Sarathi Parivahan Sewa: सारथी परिवहन पोर्टल पर DL रजिस्ट्रेशन कैसे करे

भारत सरकार ने देशवासियो को परिवहन सम्बन्धी सभी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सारथी परिवहन सेवा पोर्टल को लांच किया है जिसके माध्यम से आप लाइसेंस बनाने के लिए अप्लाई, लाइसेंस की स्थिति ट्रैक आदि सेवायें प्राप्त कर सकते है। वर्तमान में, सारथी परिवहन सेवा सेवा भारत के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए उपलब्ध है। इसलिए यदि आप भी Sarathi Parivahan Sewa Portal का लाभ उठाना चाहते है तो हम आपको सारथी परिवहन सेवा पोर्टल के अंतर्गत आप  आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करना, DL Status, e-Challan Status, Driving Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन, Sarathi Parivahan Sewa (mParivahan), Check Driving Licence by Name & Address, RTO Information की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan एसएसओ आईडी कैसे बनाएं

सारथी  परिवहन सेवा पोर्टल 2023

सारथि परिवहन पोर्टल का शुभारम्भ भारत सरकार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा  किया गया। यह भारत भर में सभी प्रकार के वाहन-संबंधित लाइसेंस के लिए एक कम्प्यूटरीकृत डेटाबेस है। इस प्रणाली में ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस और शुल्क, और कंडक्टर के लाइसेंस शामिल हैं। यह मोटर वाहन अधिनियम 1988 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार राज्य-वार नियमों के अनुसार बनाया गया है।  इस पोर्टल को  परिवहन सेवाओं या ड्राइविंग लइसेंस आदि सेवाओं के लिए संचालित किया गया है।

Sarthi Parivahan Sewa Portal keyhighlights

आर्टिकलसारथी परिवहन सेवा अप्लाई
पोर्टलSarathi (mParivahan)
विभागसड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय
आवेदनऑनलाइन
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को परिवहन सम्बन्धी सेवाओं को
ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
साल2023
ऑफिसियल वेबसाइटsarathi.parivahan.gov.in

Sarathi Parivahan Sewa Portal का उद्देश्य

सारथी परिवहन सेवा का  मुख्य उद्देश्य  भारत देश के नागरिकों को परिवहन सम्बन्धित  सभी सेवाओं को ऑनलाइन  लाभ उपलब्ध कराना है। पहले क्या होता था कि नागरिको को परिवहन सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए  RTO के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिससे उनका टाइम भी वेस्ट होता था और पैसा भी इसलिए अब सरकार ने सारथी परिवहन सेवा पोर्टल को लांच करने के बाद अब उम्मीदवारों को लाइसेंस सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए या  नया लाइसेंस बनाने के लिए आरटीओ ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। सभी उम्मीदवार पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ घर में बैठ कर ले सकते हैं। जिससे लाभार्थियों के पैसे व समय दोनों की बचत होगी। ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा ऑनलाइन का शुभारम्भ होते ही लाभार्थियों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा।

सारथी परिवहन पोर्टल के लाभ और विशेषताएँ

सारथी परिवहन पोर्टल के लाभ और विशेषताएँ निम्नलिखित है

  • सारथी पोर्टल पर उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से, सरकार और भारत के नागरिकों के बीच ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में पारदर्शिता आई है।
  • सारथी पोर्टल समय और धन दोनों को  बचाता है।
  • सारथी परिवहन सेवा पोर्टल पर लाभार्थी लाइसेंस के लिए आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकते हैं।
  • ड्राइविंग लाइसेंस एक तरह के पहचान प्रमाण के रूप में भी काम करता है।
  • सारथी परिवहन सेवा पोर्टल के ज़रिये  डिजिटल माध्यम को बढ़ावा मिल रहा है।

Sarathi Parivahan Sewa पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

Sarathi Parivahan Sewa पर आप कई प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते है, जो निम्नलिखित है।

  • नए लाइसेंस के लिए आवेदन
  • ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण
  • डीएल में नाम परिवर्तन
  • एनओसी जारी करना
  • ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलना
  • लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन
  • ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव
  • अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट
  • डीएल में जन्मतिथि में बदलाव
  • पीएसवी/सीओवी बैज
  • ड्राइवर को पीएसवी बैज जारी करना
  • डीएल रिप्लेस
  • ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट अपॉइंटमेंट
  • डीएल में बायोमेट्रिक्स बदलाव करना
  • एनओसी रद्द करना
  • पहाड़ी क्षेत्र हेतु ड्राइविंग लाइसेंस
  • ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड आदि।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता

प्रकारयोग्यता
MCWG (Motor Cycle Without Gear)आवेदक को 16 वर्ष का होना चाहिए और यदि वह 18 वर्ष से कम है तो माता-पिता / अभिभावक की सहमति आवश्यक होनी चाहिए।
MCW (Motorcycle With Gear)इस प्रकार के लिए आवेदक को 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
Commercial License For Transportationआवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और उसके पास LMV लाइसेंस होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • हस्ताक्षर
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पानी का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Driving Licence Apply Online करने की प्रक्रिया

Driving Licence Apply Online की प्रक्रिया निम्नलिखित है

  • यदि आप Driving Licence Online Apply करना चाहते है, तो आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  •  होम पेज पर आपको “Drivers/ Learners License” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने स्टेट  का चुनाव करना होगा।
  •  स्टेट का चुनाव  करते ही आपके सामने एक  और नया पेज खुल जाएगा।
  • वहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • नए पेज में दिए गए जानकारियों ड्राइविंग लाइसेंस लागू करें, आवेदन की स्थिति, लर्नर लाइसेंस लागू करें, दस्तावेज़ अपलोड करें, भुगतान की स्थिति जांचें, शुल्क का भुगतान, नियुक्ति, डीएल सेवाएं के बाद पेज में कंटीन्यू पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आप “Apply for Learner Licence” पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरेंगे।
  • अब सम्बन्धित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें, फिर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुल्क भुगतान करें।
  • फीस जमा करने के बाद आप रसीद को  प्रिंट करा सकते है।
  • इसके बाद आप अपने  फॉर्म को सबमिट कर दें अब लाइसेंस के लिए आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।