FIR Application Format in Hindi – पुलिस थाने में एफआईआर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

यदि आपके साथ भी कोई अपराधिक घटना जैसे- मोबाइल, बाइक, फोन, साइकिल, डॉक्यूमेंट आदि चोरी होने की कोई घटना हुई है, तो आपको इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में लिखित या मौखिक रूप से देनी होती है। लेकिन आपको यह नहीं मालूम की FIR Application कैसे लिखें, तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम नीचे इस लेख में आपको एफआईआर एप्लीकेशन  लिखने का तरीका बताएंगे। तो लिए आज हमारे इस लेख के माध्यम से पुलिस स्टेशन में एफआईआर लिखवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?, FIR Application Format in Hindi के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।

Online Shikayat Kaise Kare

FIR क्या होती हैं।

एफआईआर (FIR) को हिंदी मे प्रथम सूचना रिपोर्ट कहा जाता हैं। FIR लिखवाने का प्रावधान सीआरपीएफ यानी दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 154 में दिया गया हैं। भारत के किसी भी कोने में हुए संज्ञेय अपराध को पहले पुलिस में रिपोर्ट करने की व्यवस्था की गई है। जिसके बाद ही कार्यवाही की जाती है।

अगर किसी व्यक्ति के साथ कोई अपराध होता है तो उस अपराध की सूचना पुलिस को दी जाती है। इसके बाद पुलिस उस अपराध के आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही करने के लिए FIR दर्ज करता है। मोबाइल फोन के द्वारा किसी अपराध के लिए की गई शिकायत को भी एफआईआर माना जा सकता है। यह जरूरी नहीं है कि जहाँ अपराध हुआ हो उसी क्षेत्र के थाने में FIR दर्ज करानी हो? आप आपने नजदीकी थाने, में पुलिस इंचार्ज को एफआईआर दर्ज करवा सकते है। इसके लिए Zero FIR के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है|

एफआईआर एप्लीकेशन लिखनें से जुड़ी जानकारी

  • सबसे पहले आपको FIR एप्लीकेशन उस पुलिस थानें में देना है, जिस थाना क्षेत्र के अन्दर घटना घटित हुई है।
  • आप जिस पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराना चाहते है, एप्लीकेशन में सबसे पहले उस थाने का पूरा पता लिखे। 
  • फिर घटना का छोटा सा विवरण विषय कॉलम में लिखें।
  • अब एप्लीकेशन में अपना पूरा नाम, निवास इत्यादि की जानकारी देते हुए अपने साथ हुई घटना का पूरा विवरण लिखे।
  • जिस समय आपके साथ घटना घटित हुई है, वह समय और स्थान का ब्यौरा लिखे ।
  • घटना घटित होने के समय यदि कोई व्यक्ति उपस्थित था, तो उसका नाम और उससे सम्बंधित जानकारी भी लिखें।
  • अगर आप अपराध करने वाले व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं तो इसकी जानकारी एप्लीकेशन में अवश्य लिखें।
  • अगर घटना का कोई प्रमाण है जैसे कि ऑडियो या वीडियो अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रमाण आपके पास है, तो इसका विवरण भी एप्लीकेशन में जरूर लिखें।
  • घटना में आपको क्या हानि हुई, इसका विवरण भी एप्लीकेशन में अवश्य उल्लेखित करें।
  • घटना के दौरान आपके साथ कोई व्यक्ति या साथी उपस्थित था, तो इसका विवरण भी एप्लीकेशन में लिखें।
  • अगर आप अपराध करने वाले व्यक्ति को नहीं जानते है तो उसके पहनावा, कपड़े, रंग, बोलचाल की भाषा आदि का विवरण भी विस्तृत में लिखें।
  • अगर आपके पास ऊपर बताई गई जानकारियों के अलावा कोई ओर जानकारी है तो उसका विवरण भी इस FIR प्रार्थना पत्र में अवश्य शामिल करे, ताकि पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में आसानी हो सके।
  • एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र के साथ अपने पहचान पत्र की फोटोकॉपी अवश्य अटैक करें।
  • आप प्रार्थना पत्र के नीचे अपने हस्ताक्षर अवश्य करे।

Online FIR कैसे दर्ज करवाए

FIR Application कैसे लिखते है

अगर आप FIR Application लिखना चाहते हैं। लेकिन आपको FIR लिखने नहीं आ रहा है तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए FIR Application का Demo फॉलो करके आसानी से FIR Application लिखकर FIR दर्ज करा सकते हैं।

Demo: घर में चोरी होने पर एफआईआर दर्ज कराना

दिनांक:10/2/2024                                         

सेवा में,

थाना प्रभारी,

नंदगंज थाना,

जिला:गाजीपुर

विषय:घर में सामान की चोरी होने के संबंध में

महोदय,

मैं नाम राजीव शुक्ला है और मैं पहाड़पुर गांव का निवासी हूं।  मै अपने पूरे परिवार के साथ ही पहाड़पुर मार्केट के एक मकान में रहता हूं।  पिछले 4 दिनों से मैं अपनी पिताजी की बीमारी का इलाज कराने के लिए अपने बहन के घर लखनऊ गया हुआ था, वहां से हम लोग इलाज करा कर आज दोपहर में 4:00 बजे अपने गांव पहाड़पुर आए तो हमने देखा कि मेरे घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरे पड़े हुए हैं और अलमारी का लॉक तोड़कर उसके अंदर से जेवर और नगदी भी चोरी कर ली गई है। जेवर तकरीबन 80000 तक के थे और नगदी लगभग 25000 तक की थी।

चोरी हुए सामानों का विवरण:

एक जोड़ा कान का झुमका

दो पायल

एक मंगलसूत्र

गले की चैन

नगदी 25 हजार

अतः मेरा आपसे निवेदन है, कि आप मेरे द्वारा दी गयी चोरी हो जाने की सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ ‌उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

सधन्यवाद!

आपका आभारी

राजीव शुक्ला

पहाड़पुर, ब्लॉक देवकली

थाना नंदगंज,गाजीपुर

एफआईआर या शिकायत हेतु एप्लीकेशन का प्रारूप

पुलिस द्वारा FIR दर्ज न करने पर क्या करना चाहिए?

अगर पुलिस द्वारा आपकी शिकायत की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है या फिर पुलिस शिकायत दर्ज करने से मना कर देते हैं, तो आप अपनी शिकायत ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। इसके अलावा आप शिकायत को रजिस्टर्ड डाक द्वारा क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त को भेज सकते हैं या आप शिकायत सीनियर ऑफिसर्स जैसे- अपर पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक से कर सकते है। इसके बावजूद भी यदि कोई सुनवाई नहीं होती है तो आप अपने क्षेत्र के मैजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस को दिशा-निर्देश के लिए ‘कंप्लेंट पिटीशन’ दायर कर सकते हैं।

साइबर क्राइम क्या है