Bank PO ki taiyari kaise kare 2023 : बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें,

छात्रों की पहली पसंद बैंक की नौकरी को मन जाता है। इसीलिए हमारे देश भारत के अधिकतर विद्यार्थी बैंकिंग की नौकरी को पसंद करते है। लेकिन आज कल सभी बैंकिंग क्षेत्रो में बहुत ही ज़्यादा कॉम्पिटशन हो गया है। इसलिए आपको बैंक में किसी भी पद को प्राप्त करने के लिए लगन के साथ-साथ कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है, यदि आप राष्ट्रीकृत बैंकों में(पीओ) प्रोबेशनरी ऑफिसर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंकिंग की परीक्षा परीक्षा देनी होती है।

PM Awas Yojana Beneficiary List

यदि आप भी प्रोबेशनरी ऑफिसर बनना चाहते है। तो हम आपको अपने आर्टिकल की मदद से बताएंगे कि बैंक पीओ की तैयारी कैसे करे, bank po ki tayari kaise kare तथा बैंक पीओ बनने के लिए क्वालिफिकेशन आदि के विषय में परिचित कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को लास्ट तक ज़रूर पढ़े।

बैंक PO क्या होता है?

बैंक पीओ अर्थात probation officer,जिसका उच्चारण हिंदी में परिविक्षाधीन अधिकारी होता है,यह बैंक में काम करने वाला एक कर्मचारी होता है। जब कोई नया अभ्यर्थी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट प्राप्त करता है तो असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट प्राप्त करने के लगभग 2 साल पहले से उसका ट्रेनिंग पीरियड स्टार्ट हो जाता है और इसी ट्रेनिंग पीरियड के दरमियान उसे प्रोबेशनरी ऑफिसर ही कहा जाता है।

VPN क्या है

2023 में आने वाले बैंक एग्जाम

2023 में होने वाले बैंकिंग एग्जाम की लिस्ट नीचे दी गई है :

परीक्षा का नामपरीक्षा तारीख़
IBPS RRB 2023Prelims Exam Date 05, 06, 12, 13, और 19 अगस्त 2023
Single Exam Date: 10 सितम्बर 2023
Mains Exam Date: PO- 10 सितम्बर 2023
ऑफिस असिस्टेंट- 16
IBPS PO Exam 2023Prelims exam: अक्टूबर 2023
Mains Exam: नवंबर 2023
IBPS Clerk Exam 2023Prelims Exam Date: 28 अगस्त 2023, 3 & 9 नवम्बर 2023
Mains Exam Date: अक्टूबर 2023
SBI Clerk Exam 2023जून 2023 के पहले सप्ताह
RBI Assistant 2023 Examजल्द ही अपडेट की जाएगी
IBPS SO Exam 2023Prelims Exam Date:
दिसम्बर 2023
Mains Exam Date:
Prelims Exam Date: सितम्बर 2023

PO बैंक एग्जाम क्या होता है?

बैंक एग्जाम निश्चित रूप से कठिन होती है बैंक पीओ की परीक्षा हमारे देश में हर साल लाखों विद्यार्थी देते हैं। यह एग्जाम हर साल नेशनल स्तर पर आयोजित की जाती है। इस एग्जाम में रजिस्टर करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है। इस एग्जाम को अधिकतर 3 फ़ेज़ में आयोजित किया जाता है, जो है: प्रीलिम्स, मैंस, और पर्सनल इंटरव्यू। यदि आप इस एग्जाम को पास करना चाहते है तो आपको पहले बैंक पीओ की एग्जाम की तयारी कैसे करे, इस बारे में जानकारी होनी चाहिए।

प्रोबेशनरी ऑफिसर बननें हेतु परीक्षाएं

प्रोबेशनरी ऑफिसर की परीक्षा आईबीपीएस द्वारा तीन चरणों में आयोजित किया जाता है। जो निम्नलिखित है

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

क्रम स० विषयप्रश्नों की स० अंकसमय
1.रीजनिंग35351 घंटा
2.मात्रात्मक योग्यता3535
3.अंग्रेजी भाषा3030
कुल100100

मुख्य परीक्षा पैटर्न

क्रम स० विषयप्रश्नों की स० अंकसमय
1.रीजनिंग और कंप्यूटर456060
2.सामान्य ज्ञान/ बैंकिंग ज्ञान404035
3.अंग्रेजी भाषा354040
4.डेटा विश्लेषण और व्याख्या356045
5.अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध)26030

इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए प्रश्नों के उत्तर सावधानी पूर्वक देना चाहिये |

साक्षात्कार

दोनो परीक्षाओं  मे सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है, जिसमें अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों से कुछ आवश्यक प्रश्न पूछ कर उनकी योग्यता का आकलन किया जाता है, साक्षात्कार के आधार पर आवेदक को अंक दिए जाते है |

बैंक पीओ बनने के लिए क्वालिफिकेशन

आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिएबैंक में बैंक पीओ की पोस्ट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को इंडिया के किसी भी सर्टिफाइड यूनिवर्सिटी से तकरीबन 55% अंकों के साथ अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री को हासिल करना जरूरी है। सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट युवा आइबीपीएस सीआरपी पीओ/ एमटी-X परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक पीओ की रिक्रूटमेंट के बारे में बात करें तो इसमें बैचलर ऑफ आर्ट, बीकॉम,बीएससी तथा इंजीनियरिंग ग्रैजुएट लोग भी अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक पीओ का सिलेबस क्या है?

  • इंग्लिश – बैंक पीओ एग्जाम में आपसे सामान्य अंग्रेजी, सेंटेंस करेक्शन, शब्दावली और स्पेलिंग सेक्शन से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
  • कंप्यूटर – इस एग्जाम में अभ्यर्थियों से कंप्यूटर से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं।जैसे कि कंप्यूटर की हिस्ट्री, एमएस वर्ड, एमएस ऑफिस, सॉफ्टवेयर,हार्डवेयर,पावर पॉइंट इत्यादि
  • करंट अफेयर्स – इसमें अभ्यर्थियों से करंट अफेयर से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं‌। जैसे कि इंडियन और इंटरनेशनल अर्थव्यवस्था, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन, स्पोर्ट्स के बारे में, बैंक के नियम के बारे में, करंट अफेयर के बारे में
  • क्वानटेटिव एप्टीट्यूड – इसमें बैंक पीओ बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों से साधारण ब्याज, प्रतिशत, टाइम और दूरी, लाभ और हानि से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

बैंक पीओ की सैलरी

बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर की महीने की सैलरी तकरीबन 20,700 से लेकर 42000 तक प्राप्त होते हैं और एक्सपीरियंस बढ़ने पर इनकी सैलरी बढ़ाई जाती है।