UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2024: रजिस्ट्रेशन फॉर्म & योग्यता

UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana:- उत्तर प्रदेश राज्य की बेरोजगारी की समस्या को कम करने और प्रदेश के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को उनके ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे उन्हें रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों में जाकर परेशान न होने पड़े। यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है। और आप भी रोजगार की समस्या से परेशान है। UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana का लाभ उठाना चाहते है।

आज हम आपको अपने आर्टिकल की मदद से UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

UAN Number Activate kaise kre

UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2024

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा 24 अप्रैल 2018 को किया गया था। इस योजान के तहत राज्य के 18 से 40 वर्ष के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को उनके स्वरोजगार की स्थापना में सहयोग इस योजना के तहत यूपी के नागरिको को रोजगार करने हेतु उद्योग क्षेत्र (industrial area) के लिए सरकार 25 लाख की मदद राशि उपलब्ध कराएगी। कारोबार शुरू करने के लिए सामन्य जाति के लोगो को इस प्रोजेक्ट के लिए 10% योगदान कॉस्ट देना होगा। और पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला एवं दिव्यांग को 5% का योगदान देना होगा।

इस योजना के अंतर्गत विनिर्माण क्षेत्र के लिए अधिकतम 2500000 एवं सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 1000000 धनराशि तक का ऋण ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा। जिससे वो आसानी से अपना कारोबार चला सकते है।

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार का उद्देश्य

राज्य सरकार का यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या दर को कम करना है। और राज्य के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है। देश में कई ऐसे परिवार है जो गरीबी और आर्थिक रूप से कमजोर है और जिनके बच्चे सही से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते और बेरोजगारी में जीते रहते है। कई राज्य ऐसे है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी घर पर बैठे है और पैसे न होने की वजह से खुद का रोजगार भी आरम्भ नहीं कर पाते। इन सभी समस्याओ को देखते हुए योगी सरकार ने यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का संचालन किया।

UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Overview

योजना का नामUP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
वर्तमान वर्ष2024
आवेदन माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
योजना के लाभार्थीराज्य के शिक्षित एवं बेरोजगार युवा
उद्देश्ययुवाओं को स्वरोजगार की शुरुआत
हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटdiupmsme,upsdc.gov.in

युवा स्वरोजगार योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री ने युवा स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया।
  • योजना के अंतर्गत वह युवा जो पढ़े-लिखे और पूर्ण रूप से शिक्षित है उन्हें खुद का रोजगार स्थित करने के लिए मदद राशि दी जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से दो सेक्टर है: इंडस्ट्रियल सेक्टर और सर्विस सेक्टर जिसमे युवाओ को अलग अलग क्षेत्र के हिसाब से लोन राशि दी जाएगी।
  • महिलाओं, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति, वाले लोगो को योजना के तहत आरक्षण(रिजर्वेशन) दिया जायेगा।
  • राज्य में रह रहे शिक्षित महिला और पुरुष इस योजना का लाभ पा सकते है।
  • योजना के तहत सरकार युवाओं को बैंक से कम ब्याज पर 25 लाख रूपये तक के लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है।
  • राज्य के शिक्षित युवाओं को सरकार द्वारा उद्योग शुरू करने के लिए 25 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को 25% की मार्जिन मनी सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।

यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदक को आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का पहले किसी भी बैंक में ऋण नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।
  • आवेदक किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक, वित्तीय संस्था अथवा सरकारी संस्था से डिफाल्टर न हो।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक कम से कम 10 वी पास होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए आपको सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे योजना, नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य और जिला आदि को दर्ज करना होगा।
  • सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर आपको आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

संपर्क सूचना

  • उद्योग निदेशालय, ग्रांड ट्रंक रोड कानपुर, उत्तर प्रदेश
  • फ़ोन : +91(512) 2218401, 2234956
  • ईमेल : dikanpur[at]nic[dot]in , dikanpur[at]gmail[dot]com