उन्नत भारत अभियान योजना 2.0 : Unnat Bharat Abhiyan Yojana 2023 In Hindi |

भारत में शिक्षा लेवल को बढ़ाने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारें समय-समय पर नई योजनाएं आरंभ करती रहती है। जिसमे से एक योजना जिसका नाम उन्नत भारत अभियान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए उन्हें उच्च शिक्षा संस्थानों से जोड़ने का कार्य करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया गया है। इस योजना के तहत सरकार गाँवों को उन्नत बनाने के लिए बच्चों तक उच्च शिक्षा शिक्षा को बढ़ावा देकर सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करेगी। तो आज हम आपको अपने आर्टिकल की मदद से Unnat Bharat Abhiyan Yojana 2023 का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि सभी सम्बंधित जानकारी प्रदान कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Soil Health Card Scheme

Unnat Bharat Abhiyan 2023

Unnat Bharat Abhiyan योजना को 11 नवंबर 2014 को आरंभ किया गया था। इस योजना को आईआईटी दिल्ली द्वारा समन्वित किया गया है। उन्नत भारत अभियान योजना को भारत सरकार द्वारा गांवों का विकास करने के लिए आरंभ किया गया है। उन्नत भारत अभियान के माध्यम से गांव में रहने वाले लोगों को उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी। मानव संसाधन मंत्रालय ने 25 अप्रैल 2018 को उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया है इस योजना के तहत देश भर के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेंगे। इस योजना के अंतर्गत कालेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को भी शामिल किया जायेगा। जिसके माध्यम से गाँवों के अधिक से अधिक जिलों में में शिक्षण संस्थानों को जोड़कर विकास में हो रही समस्याओं का दूर करने का कार्य कर विकास में भागीदारी दी जाएगी।

Unnat Bharat Abhiyan 2023 (Keyhighlights)

योजना का नामउन्नत भारत अभियान।
किसने शुरू कियाकेंद्र सरकार द्वारा।
लाभार्थीदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लोग।
उदेश्यउच्च शिक्षा प्रदान कराना।
आधिकारिक वेबसाइटunnatbharatabhiyan.gov.in

Unnat Bharat Abhiyan Yojana का उद्देश्य

उन्नत भारत अभियान योजना का उद्देश्य देश के गावों के विकास के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं को ग्राम विकास का भागीदार बनाना है। देश में बहुत से ऐसे गांव है जो आज भी विकसित नहीं है और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए है । इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने इस उन्नत भारत अभियान योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा प्रदान करना और गांवों को विकसित करना है| विभिन्न प्रकार की तकनीकों का इस्तेमाल कर देश की प्रगति की चुनौतियों का समाधान करना है। सके लिए उच्च शिक्षा के संस्थाओ को शामिल किया है, जो आर्थिक और सामाजिक विकास में मदद कर सके।

उन्नत भारत अभियान योजना दूसरा संस्करण

मानव संसाधन मंत्रालय ने 25 अप्रैल 2018 को उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया है  इस योजना के तहत देश भर के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेंगे।  इस योजना के अंतर्गत कालेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को भी शामिल किया जायेगा। इस योजना के तहत कुल 748 संस्था कार्य कर रही है। जिसमे से 143 संस्थाए फेज -1 में और 605 संस्थाए भाग लेगी, जिसमे से 313 टेक्निकल संस्थाए और 292 नॉन टेक्निकल संस्थाए कार्यरत की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों तथा इस उन्नतभारत अभियान योजना के तहत सभी सस्थानों को पिछड़े ग्राम पंचायतों और गाँवों को अपने अनुभूति में लेने तथा उनके ज्ञान और विशेषज्ञता का प्रयोग ग्राम पंचायतों में होने वाले कमी और आने वाली सभी समयस्याओं को दूर करने के लिए कहा है।

उन्नत भारत अभियान का कार्यान्वयन

Unnat Bharat Abhiyan Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा कुछ उच्च शिक्षा संस्थानों का चयन किया जाएगा। विषय विशेषज्ञ समूह तथा क्षेत्रीय सामान्य संस्थान इन चिन्हित संस्थानों का मार्गदर्शन करेंगे। आईआईटी दिल्ली उन्नत भारत अभियान का नेशनल कोऑर्डिनेटिंग इंस्टीट्यूट होगा। सभी प्रतिष्ठित संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा। चिन्हित संस्थान को धीरे धीरे गांव को गोद लेना होगा। इसके बाद इन चिन्हित संस्थानों के छात्र सभी स्थानीय समस्या तथा जरूरतों का अध्ययन करेंगे। इसके बाद संस्थान गोद लिए गांवों की समस्या का समाधान करने पर काम करेंगे। सभी संस्थानों से ये उम्मीद की जाती है कि वह जिला प्रशासन पंचायत को चुने हुए जन प्रतिनिधियों और अन्य हित धारकों के साथ मिलकर काम करेंगे।

उन्नत भारत अभियान योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • उन्नत भारत अभियान योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा शिक्षा में विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
  • गाँवों में विकास के लिए योजना के तहत शिक्षिक संस्थानों, अनुसंधानों, प्रौद्योगिकी और स्थानीय समुदाय के नागरिक योजना में शामिल होकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • UBA योजना के पहले संस्करण के बाद एम.एच.आर.डी द्वारा 25 अगस्त 2018 को उन्नत भारत अभियान योजना 2.0 का संस्करण की शुरुआत की गई।
  • योजना के तहत पूरे देश के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा पाँच गाँवों को गोद लेने का कार्य किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से संपूर्ण देश का विकास होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत कालेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को भी शामिल किया जायेगा। इस योजना के तहत कुल 748 संस्था कार्य कर रही है।

उन्नत भारत अभियान योजना की पात्रता

  • उन्नत भारत अभियान योजना में आवेदन करने वाली संस्थान भारत से होनी चाहिए।
  • वह संस्था जो आस-पास के पाँच गाँवों को गोद लेने की क्षमता रखती हो वह योजना में आवेदन की पात्र होंगी।
  • केंद्रीय व राज्य के उच्च शैक्षणिक संस्थान जो विकास के कार्यों में रूचि रखते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जनादेश प्रपत्र
  • डी सी पत्र
  • संस्थागत बैंक विवरण
  • ग्रामीणों की संख्या और नाम को अपनाने का प्रस्ताव
  • समन्वयक संस्थान
  • मान्य AISHE Code
  • ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर

उन्नत भारत अभियान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • उन्नत भारत अभियान योजना के तहत आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको JOIN UBA के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • जिसमे रजिस्ट्रेशन की पात्रता बताई गई है और proceed पर क्लिक करने से एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता, मोबाइल नंबर आदि भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सभी संस्था को इस फॉर्म के भरने पर Login ID और पासवर्ड दिया जायेगा जिससे आप योजना के अधिकृत साइट पे जाकर PI लॉगिन या SEG लॉगिन कर सकते है। आप वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Contact Us

Prof. Virendra Kumar Vijay
National Coordinator, Unnat Bharat Abhiyan
Centre for Rural Development and Technology
Indian Institute of Technology Delhi
Hauz Khas, New Delhi – 110016, India
Email: unnatbharatabhiyaniitd@gmail.com
Phone: + 91 11 26591157, + 91 11 26596451,+91 1126596351
[For website related issues click here]