Soil Health Card Scheme 2023 : मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना 2023 क्या है,

भारत देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार नई नई योजनाओ का संचालन करती रहती है। सरकार ने इस बार किसानो के हित में एक बहुत ही कल्याणकारी योजना को लांच किया है, जिसका नाम सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम है। इस योजना के अंतर्गत भारत के किसानो को सरकार द्वारा कृषि कार्य में अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके आलावा इस योजना के ज़रिये भारत में प्रत्येक खेत की पोषक स्थिति का आकलन किया जाएगा और अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो आज हम आपको Soil Health Card Scheme 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Bihar Ration Card Status

Soil Health Card Scheme 2023

भारत सरकार द्वारा Soil Health Card स्कीम 19 फरवरी 2015 में देश के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गयी है। किसानो को ये कार्ड प्रत्येक 3 साल में प्रदान किया जाता है। Soil Health Card किसानों को उनके खेतों की गुणवत्ता के अनुरूप प्रदान किया जाएगा। जो कि 3 साल के लिए 1 बार बनता है। इस स्कीम के अनुसार सरकार का 3 साल के अंदर ही पूरे भारत में लगभग 14 करोड़ किसानों को यह कार्ड जारी करने का लक्ष्य है। इस योजना के अंतर्गत किसान अपने खेतों की मृदा की जांच कर सकते हैं और उसकी उर्वरकता बढ़ा सकते हैं। वो मृदा की उत्पादकता के अनुसार खेती कर के अच्छी फसल का लाभ उठा सकते हैं।

Soil Health Card Scheme 2023 Highlights

योजना का नामसॉइल हेल्थ कार्ड योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
कब शुरू की गयीवर्ष 2015
उद्देश्यदेश के किसानो को लाभ पहुँचाना
विभागकृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://soilhealth.dac.gov.in/

सॉइल हेल्थ कार्ड योजना 2023 का उद्देश्य

सॉइल हेल्थ कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को उनकी ज़मीन की अध्य्यन करके मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करना। जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा खेती कर सके। जिससे किसानो को सरकार का उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है। किसानों को उनके खेतों की मिट्टी के स्वास्थ्य के अनुसार फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है। Soil Health Card Scheme के ज़रिये मिट्टी की गुणवत्ता को फसल लगाने से फसल की उत्पादक क्षमता बढ़ेगी जिससे कि किसानों की आय भी बढ़ेगी और खाद के उपयोग से मिट्टी के आधार और संतुलन को बढ़ावा देना है। जिससे किसानों को कम कीमत में अधिक पैदावर मिलेगा।

सोयल हेल्थ कार्ड में दर्ज जानकारी

  • मिट्टी की सेहत
  • खेत की उत्पादन क्षमता
  • पोषक तत्व की मौजूदगी एवं पोषक तत्व की कमी
  • मिट्टी में नमी की मात्रा
  • अन्य उपस्थित पोषक तत्व
  • खेतों की गुणवत्ता सुधारने हेतु उचित दिशा निर्देश

Soil Health Card Scheme के लाभ तथा विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को सन 2015 में आरंभ किया गया था।
  • इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेत की मिट्टी की उपज बढ़ा सकते हैं।
  • इस योजना को किसानों की आय में वृद्धि करने एवं खाद के उपयोग से मिट्टी के आधार और संतुलन को बढ़ाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था।
  • कम कीमत में फसल की अधिक पैदावार भी इस योजना के माध्यम से सुनिश्चित की जा सकेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत जो सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को प्रदान किया जाएगा उसमें किसानों को अपने खेत के अनुसार फसल लगाने के सुझाव भी प्रदान किए जाएंगे।
  • किसानों को उनके खेतों के अनुसार फसल लगाने का सुझाव दिया जाएगा।
  • मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड 2023 के तहत किसानो को एक खेत के लिए हर 3 साल में एक मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया जायेगा।

सॉइल हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं ?

  • आवेदक को सर्वप्रथम मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अपने State का चयन करना करना होगा।
  • स्टेट का चयन करने के बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा, इसमें आपको नीचे New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको User Organisation Details, Language, User Details, User Login Account Details आदि सभी पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी है।
  • जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा, सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करना होगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन करते समय लॉगिन फॉर्म में आपको अपना यूज़र नेम ,और पासवर्ड डालना होगा।
  • इस तरह आप मृदा स्वास्थय कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

सोहेल सैंपलिंग में शामिल एजेंसी

  • सीजी कृषि विभाग के कर्मचारी और मृदा परिषद प्रयोगशाला
  • साइंस कॉलेजेस एवं छात्र एवं फल टेस्टिंग लैबोरेट्री स्टाफ
  • राज्य कृषि विश्वविद्यालय और उनके मृदा परीक्षण कर्मचारी

परीक्षण मैं शामिल एजेंसी

  • निविदा के माध्यम से निजी एवं आउटसोर्सिंग एजेंसी
  • मुद्रा परीक्षण प्रयोगशालाओं
  • साइंस कॉलेज
  • परीक्षण प्रयोगशाला