Tafcop Portal Kya Hai | कैसे करे पता अपने नाम पर सिम कार्ड?

आजकल टेक्नोलॉजी की दुनिया में मोबाइल फ़ोन का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है। तभी तो आजकल हर उम्र का व्यक्ति मोबाइल फ़ोन को इस्तेमाल कर रहे है। यदि आपने मोबाइल से सम्बंधित Tafcop Portal के बारे में ज़रूर सुना होगा यदि नहीं सुना तो आज हम आपको इसके बारे में सभी महत्वपर्ण जानकारिया प्राप्त कराएंगे। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे की आप Tafcop Portal kya hai और और आप Tafcop की सहायता से किस प्रकार ये पता लगा सकते है की आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड यूज़ किये जा रहे है। यदि आप भी इस पोर्टल को यूज़ करना चाहते है तो हमारे लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

(Sampark Portal) राजस्थान संपर्क पोर्टल

Tafcop portal क्या है

Tafcop की फुलफॉर्म ”The Telecom Analytics for Fraud management & Consumer Potection” है।Tafcop Portal भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा लांच किया गया एक ऐसा पोर्टल हैं, जिसकी सहायता से आप यह पता लगा सकते है कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड्स एक्टिवेटेड है। कभी कभी आपका फ़ोन खो जाता है या आपका सिम कार्ड चोरी हो जाता है, ऐसे में अगर सिमकार्ड या फोन नंबर का आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होता है, तो आप कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने लोगों को इस मुसीबत से बचाने के लिए ही टेफ्कॉप पोर्टल लॉन्च किया है।

Tafcop Portal का उद्देश्य

भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च किए गए Tafcop portal का मुख्य उद्देश्य The Telecom Analytics for Fraud management & Consumer Potection और लोगों को सिम कार्ड धोखाधड़ी से बचाना है।यह पोर्टल आपको वर्तमान समय में आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर सक्रिय है, यह सभी जानकारी प्रदान करता है।

TAFCOP Portal के लाभ

  • TAFCOP के तहत कस्टमर आसानी से अपने नाम पर इस्तेमाल हो रहे मोबाइल कनेक्शन का पता लगा सकते हैं. साथ ही उस पर जरूरी एक्शन भी ले सकते हैं।
  • इसके ज़रिये आप ये पता लगा सकते है कि कही आपके नाम से कोई दूसरा व्यक्ति तो सिम कार्ड यूज़ कर रहा है या नहीं।
  • इसके ज़रिये हम सिम कार्ड फ्रॉड और धोखाधड़ी से भी बच सकते है।
  • इस पोर्टल के ज़रिये अब हर व्यक्ति अपने सक्रिय नंबरों की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • यदि किसी का मोबाइल नंबर किसी और व्यक्ति द्वारा चल रहा है तो उसे बंद करवा सकता है।

Tafcop portal aadhar card पर कितने सिम ले सकते है?

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आधार कार्ड से खरीदी जाने वाली सिम कार्ड की संख्या अधिकतम नौ हो सकती है। इसलिए इससे संबंधित एक नियम जारी किया है जिसके अंतर्गत एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड ले सकता है। लेकिन सभी सिम कार्ड एक ही ऑपरेटर के नहीं होनी चाहिए। यह पोर्टल उन लोगों भी मैसेज द्वारा सूचित करता है जिनके पास 9 से अधिक सिमकार्ड है।

Tafcop Portal पर लॉगिन प्रक्रिया

यदि आप टेफ्कॉप पोर्टल का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसे निम्नप्रकार लॉगिन कर अपनी सिम कार्ड के बारे में आसानी से पता लगा सकते है।

  • सबसे पहले आप टेफ्कॉप पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक होमपेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आप अपना एक्टिव मोबाइल नंबर डाले और Request Otp पर क्लिक करें
  • आपके द्वारा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद, आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • जिसे आपको पोर्टल वेबसाइट पर दर्ज करना होगा, उसे भरकर Validate पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके नाम पर जितने भी मोबाइल नंबर एक्टिवेट है, उनकी एक लिस्ट दिखाई जायेगी।
  • इस मोबाइल नंबर लिस्ट से आपके द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले नंबर, या फर्जी नम्बर जिनका उपयोग आप नही करते दोनों का पता लगा सकते है।