Sarkari Vakil Kaise Bane| सरकारी वकील की सैलरी, योग्यता जाने

Sarkari Vakil Ki Salary: – दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के द्वारा बहुत महत्तवपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जैसा कि हम सभी जानते है हमारे देश में कानूनी व्यवस्था को सही ढंग से चलाने हेतु न्यायपालिका उपस्थित होती है जहाँ पर वकील एक अहम भूमिका में अपना कर्त्तव्य निभाता है। न्यायपालिका में चल रहे सभी कैसे की जानकारी एवं सुनवाई वकील के माध्यम से ही की जाती है।

अगर आप भी एक अच्छे सरकारी वकील बनना चाहते है और जानना चाहते है कि सरकारी वकील की सैलरी कितनी होती है तो आपको अपने सभी सवालों के जवाब हमारे इस लेख की मदद से प्राप्त हो जाएंगे जिसके लिए आपको हमारे Sarkari Vakil Kaise Bane लेख के साथ अंत तक बने रहना होगा।

सरकारी वकील कैसे बने

यहाँ हम आपको बता देना चाहते है कि अगर आप ने एलएलबी का कोर्स कर लिया है तो आप दो तरह से एक अच्छे सरकारी वकील बन सकते है जिसका पहला तरीक़ा है कि आप डायरेक्ट APO (Assistant Prosecution Officer) का एग्जाम देकर उसमें पास होकर सरकारी वकील बन सकते हैं।
इसका दूसरा तरीक़ा यह है कि अगर आप ने यह एग्जाम नहीं दिया है और आप सरकारी वकील बनना चाहते हैं तो आपके पास 7 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए जिसके साथ – साथ आपको कानून की अच्छी समझ भी हो इसके पश्चात् आप सरकार द्वारा सरकारी वकील के पद पर कार्य कर सकते है।

Sarkari Vakil के लिए योग्यता

  • कैंडिडेट को सरकारी वकील बनने के लिए एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB का कोर्स करना होना।
  • आपके द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् आपको एलएलबी का 5 वर्ष का कोर्स करना होगा।
  • यदि आप ने ग्रेजुएशन कर लिया है तो आपको एलएलबी का कोर्स 3 वर्ष तक करना होगा।

IAS Officer Kaise Bane 

सरकारी वकील बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

यहाँ हम आपको बताएँगे सरकारी वकील बनने के लिए कैंडिडेट की नियुक्ति होने की अलग-अलग प्रक्रिया।

APO एग्जाम
इसमें सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा उसके बाद मुख्य परीक्षा और अंत में इंटरव्यू होता है।

प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा 150 नंबर की होती है जिसको दो पार्ट्स में विभाजित किया जाता है जिसके पहले पार्ट में जनरल नॉलेज के 50 प्रश्न आते है जो की 50 नंबर के होते है। वही इसके दूसरे पार्ट में एक्ट एंड लॉ रिलेटेड 100 नंबर के 100 प्रश्न आते है जो की ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते है और 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है।

मुख्य परीक्षा
इसके बाद मुख्य परीक्षा होती है जिसमें 400 नंबर के चार पेपर आते है प्रत्येक पेपर सो नंबर का होता है और सभी पेपर में 3 घंटे का समय दिया जाता है इन पेपर्स में जनरल नॉलेज हिंदी क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर और एविडेंस लॉ से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।

इंटरव्यू
यह सभी परीक्षाएँ पास करने के पश्चात् कैंडिडेट का इंटरव्यू लिया जाता है यदि कैंडिडेट इस इंटरव्यू को पास कर लेता है तो उसको सरकारी वकील का पद दे दिया जाता है इसके बाद उनको ट्रेनिंग के लिए भेजा दिया जाता है इस प्रक्रियानुसार आप APO एक्जाम पास करके सरकारी वकील बन सकते हैं।

Sarkari Vakil Ki Salary Kitni Hoti Hai

दोस्तों किसी भी वकील की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वह सरकारी वकील है या प्राइवेट वकील है। यहाँ हम आपको बता देते है कि एक सरकारी वकील की सैलरी 15000 से 40000 के मध्य हो सकती है। यह सैलरी सब जगह एक जैसी नहीं होती इसका हर राज्य में कम या अधिक होना संभव है। इसके साथ – साथ एक प्राइवेट वकील की सैलरी उसके ज्ञान पर निर्भर करती है वकालत का अधिक अनुभव होने पर इनकम भी अधिक होती है।

सरकारी वकील बनने के लिए अप्लाई कैसे करें

सबसे पहले कैंडिडेट को अपने राज्य की लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसके पश्चात् आपके राज्य में प्रचलित सभी वैकेंसी की जानकारी आप प्राप्त कर सकते है। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आपको uppsc.up.nic.in की वेबसाइट पर जाकर इसकी वैकेंसी की सूचना प्राप्त कर सकते है उसके एक्टिविटी डैशबोर्ड का ऑप्शन आपको मिल जाएगा।

इसके बाद आपको उसी समय की सभी वैकेंसी प्राप्त हो जाएंगी इस पर क्लिक करते ही सभी जानकारियां आपके सामने ओपन हो जाएंगी और आप आसानी से अप्लाई भी कर सकते हैं।