PMAY Gramin Awas List Bihar 2024: नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार

PMAY Gramin Awas List Bihar:- भारत के प्रधानमंत्री देश की आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधारने के लिए आये दिन नई नई योजनाओ का शुभारम्भ करते ही रहते है। प्रधानमंत्री ने देश के गरीब और बेसहारा लोगो के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का संचालन किया है। भारत के राज्य बिहार में जहा पर बहुत अधिक गरीबी रेखा के परिवार जीवनयापन कर रहे है। और जिनके पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं है, तो  बिहार की राज्य सरकार द्वारा ऐसे परिवारों को प्रधानमंत्री  ग्रामीण आवास योजना का लाभ ज़रूर प्रदान किया जाएगा। यदि आपने Pmay Awas Yojana Gramin List Bihar के लिए आवेदन किया है, तो आप अपना नाम लाभार्थी सूचि में ज़रूर चेक करे।

इसके लिए हम आपको बताएंगे की किस प्रकार आप अपना नाम Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Bihar list ऑनलाइन चेक कर सकते है। PMAY Gramin List Bihar के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

PM Awas Yojana Beneficiary List 

PMAY Gramin List Bihar 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारम्भ भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय में 2015 में किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और बेसहारा लोगो को आवास प्रदान करना है यदि आपने भी इस योजना में आवेदन किया है तो आप बिहार की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में नाम चेक कर सकते है। यदि आपका नाम सूची में है तो आपको सरकार द्वारा घर बनाने के लिए 1,20,000 (एक लाख बीस हजार) रूपये धनराशि की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। और इस राशि से आप अपने परिवार के लिए पक्का  मकान बनवा सकते है।

PM Awas Yojana List Bihar Gramin – Overview

योजना का नामप्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
उद्देश्यHouse For all
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
लाभार्थी चयनSECC-2011 Beneficiary
अनुदान राशि120000
राज्य का नामबिहार
जिलासभी जिला
आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in
PMAYG Technical Helpline Number1800-11-6446

PM Awas Yojana List आवास योजना का लक्ष्य

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के उन नागरिकों को अपना खुद का घर प्रदान करना है जिनके पास घर नहीं है। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सन 2024 तक एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के हर परिवार को पक्का घर मुहैया कराया जाएगा जिसमें पानी का कनेक्शन, शौचालय तथा 24 घंटे बिजली होगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभ

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के वे परिवार जो गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रही है और उनके पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं है, तो ऐसे परिवारो को ही इस योजना का भरपूर लाभ प्रदान किया जाएगा और उन्हें पक्के घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा प्रदान की गई इस राशि से आप अपने पक्के मकान बना सकते है। योजना के तहत सरकार उन लोगों को घर बनाने के लिए राशि देती है जिनके पक्के घर नहीं हैं। देश के लाखो लोग  PMAY Gramin Awas Yojana  का लाभ उठा चुके हैं। 

इस योजना के द्वारा  मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये और पहाड़ी इलाकों  में मकान बनाने के लिए  लाभार्थियों को एक लाख 30 हजार रुपये की राशि सरकार की ओर से दी जाती है। इसलिए यदि आपने भी आवेदन किया है, तो आप अपना नामPradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Bihar में अवश्य ही चेक करे।

Rhreporting nic in new list

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Bihar 2024 Online Check

 राज्य के ऐसे उमीदवार जिन्होंने अपने आवास बनवाने के लिए आवेदन किया है ,और वो लोग अपना नाम सूची में निम्न प्रकार चेक कर सकते है

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको ऊपर के भाग में एक विकल्प “Search Beneficiary” के नाम से दिखाई देगा।
  • इस ऑप्शन  पर क्लिक करने के बाद आप  New Tab Open करें।
  • अब आपको  ध्यानपूर्वक अपने 12 अंको का आधार कार्ड नंबर अंकित करना होगा।
  •  तथा इसके पश्चात Search Batan पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपके द्वारा Aadhar Card Number सही-सही भरा गया होगा तथा आपको केंद्र सरकार द्वारा एक लाभार्थी के रूप में स्वीकृत कर लिया जाएगा। और आप इस योजना का भरपूर लाभ प्राप्त कर सकोगे।
  •  यदि आपके द्वारा दर्ज की  गई जानकारी गलत हुई, तो आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार की सूची  में उपलब्ध नहीं होगा।

District Wise PMAY Gramin List Bihar 2024

ArariaMadhepura
ArwalMadhubani
AurangabadMonghyr
BankaMuzaffarpur
BegusaraiNalanda
BhagalpurNawada
BhojpurPatna
BuxarPurnea
DarbhangaRohtas
East ChamparanSaharsa
GayaSamastipur
GopalganjSaran
JamuiShiekhpura
JehanabadSheohar
KaimurSitamarhi
KatiharSupaul
KhagariaSiwan
KishanganjWest Champaran
LakhisaraiWest Champaran