How To Check EPF Balance Online | पीएफ का बैलेंस चेक कैसे करें?

PF Balance Kaise Check Kare- तो आज के इस लेख के तहत हम आपको How To Check EPF Balance online से जुड़ी सभी महत्वपुर्ण जानकारी देने वाले है। यदि आप भी वह व्यक्ति हैं। जोकि एक अच्छी खासी प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहें है। तो आपको यह तो ज़रूर पता ही होगा की EPF क्या है, इसके साथ ही पीएफ का बैलेंस चेक कैसे करें के बारे में भी जानना चाहते है। तो आपको सबसे पहले बतादें की प्रत्येक अच्छी प्राइवेट कंपनी में कार्य करने वाले व्यक्ति की हर महीने सैलरी से 12% कटकर पीएफ अकाउंट में जमा की जाती है। अब आप चाहते है की आप जांचे की आपकी सैलरी में से कटा पैसे EPF अकाउंट में कितना है। तो आप आसानी से घर बैठे की यह जांच सफलता पूरा कर सकते है। तो हमारा सभी पाठको से निवेदन है की आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

PF Balance Kaise Check Kare

पीएफ अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें? | How to check EPF balance

तो प्रिय पाठकों आपको बता दें की इस समय EPFO ने अपने सभी कर्मचारियों पीएफ अकाउंट से जुड़ी ज्यादातर सेवाओं को UAN पोर्टल पर देना आरम्भ कर दिया है। जिससे ली पात्र कर्मचारियों को काफी सुविधा है। जिसके कारण उन्हें किसी और पोर्टल वेबसाइट या कार्यालय जानने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। वह सभी अब पीएफ अकाउंट का बैलेंस UAN पोर्टल पर जानकर देख सकते है। तो चलिए जानते है की PF Balance Kaise Check Kare जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको UAN पोर्टल पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा।
  • पोर्टल के होमपेज पर आपको दाहिने ओर Member e-Sewa का लॉगिन बॉक्स दिखाई देगा। जिसमे आपको UAN नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालकर Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें ऊपर की पट्टी में दूसरे नंबर पर View के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • View पर क्लिक करने पर ड्रॉपडाउन लिस्ट खुलती है। उसमें सबसे नीचे PASSBOOK के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपकोUAN नंबर और पासवर्ड के अलावा एक छोटे से गणितीय प्रश्न का उत्तर भी भरना पड़ेगा जैसे कि  59-7=52 है।
  • उसके बाद Login के बटन पर क्लिक करना होगा। अब आप Select Member ID के सामने बॉक्स में Please Select Member ID लिखा दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके पिछले सभी कंपनियों में रहे पीएफ अकाउंट नंबरों की लिस्ट खुल जाती है।
  • अब अंत में आप  जिस EPF अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उसका चयन कर क्लिक कर दें।

CIDCO Lottery 

पासबुक के रिकॉर्ड देखने के लिए आपके सामने तीन विकल्प दिए जाएंगे। जोकि इस प्रकार:-
  • सबसे पहले आप View Passbook पर क्लिक करेंगे। तो हर साल के हिसाब से अलग-अलग पीएफ रिकॉर्ड दिखाई देंगे। आप जिस वर्ष का रिकॉर्ड देखना चाहते हैं, उसपर क्लिक कर देंगे। तो उस वर्ष के हर महीने की जमा और निकासी के डिटेल्स सामने प्रदर्शित हो जाएंगे।
  • अब View Claim Status पर क्लिक करेंगे। तो उन सभी क्लेम या आवेदनों की लिस्ट दिखेगी। जोकि आपने अब तक किए होंगे। हर क्लेम के मंजूर होने या नामंजूर होने के साथ-साथ उसका कारण भी लिखा दर्ज मिलेगा।
  • उसके बाद View Passbook [OLD : FULL] पर क्लिक करेंगे। तो हर तारीख के हिसाब से पीएफ अकाउंट के जमा और निकासी के रिकॉर्ड सामने प्रदर्शित हो जाएंगे।

ऑनलाइन पीएफ अकाउंट चेक करते समय रखें ध्यान-

  • यदि आपने कुछ देर पहले ही UAN पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा किया है।
  • तो तुरंत पीएफ पासबुक नहीं देख पाएंगे।
  • UAN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद ही उस पर पासबुक देखने की सुविधा शुरू होती है।
  • पीएफ पासबुक में सिर्फ वही entries (प्रविष्टियां) दर्ज होती हैं।
  • जिन्हें कि EPFO के फील्ड ऑफिस द्वारा स्वीकार (reconciled) किया जा चुका होगा।
  • जो कंपनियां EPFO से जुड़ी नहीं होतीं और खुद अपना ट्रस्ट बनाकर कर्मचारियों का EPF फंड रखती हैं।
  • उनके रिकॉर्ड UAN पोर्टल या इसकी पासबुक में नहीं दी जाती है।