Patanjali Store Kaise Khole | पतंजलि स्टोर कैसे खोले जाने पूरी जानकारी

आज हम आपको पतंजलि स्टोर खोलने के बारे में जानकारी देंगे यदि आप भी पतंजलि  प्रोडक्टस का उपयोग करते हो तो आपको पतंजलि के विषय में बहुत ज़्यादा जानकारी होगी। इसकी लोकप्रियता में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। पतंजलि प्रोडेक्ट  में ग्राहक  को अफॉर्डेबल प्राइस पर प्यूरिटी और क्वालिटी दोनों मिलती है जिसके कारण पतंजलि प्रोडक्ट्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और नए-नए Patanjali Store खुल रहे है। पतंजलि  के प्रोडेक्ट्स आयुर्वेदिक और बहुत शुद्ध जड़ी बूटियों द्वारा  जाते है। इसलिए भारत में लोग पतंजलि प्रोडक्ट्स ज़्यादा उपयोगी करते है जिससे इसकी अहमियत बहुत अधिक बढ़ गई है। इसलिए पतंजलि  उत्पाद की  बाजार में बहुत ही अधिक  मांग हो रही है, तो दोस्तों यदि आप पतंजलि स्टोर को शुरू करना चाहते है। तो हमारी पोस्ट के ज़रिये आप patanjali store के बारे में विस्तार से समझ सकते है। इसलिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Hamraaz App Download Kaise Kare

पतंजलि आयुर्वेद क्या है

 पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की शुरुआत 2006 में बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ की थी।पतंजलि स्टोर एक प्रकार का आयुर्वेदिक कंपनी है।  जिसका मुख्यालय हरिद्वार में स्थित है। पतंजलि आयुर्वेद कंपनी का हेड क्वार्टर भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है। पतंजलि स्टोर भारत के लगभग सभी राज्यों में खोले जा चुके है। पतंजलि अपने कस्टूमर्स के लिए आय दिन कोई न कोई नए प्रोडेक्ट को बाजार में लांच करते ही रहते है। आज के टाइम में पतंजलि के अनगिनत प्रोडक्ट्स है जो लोगो की आम जिंदगी के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है।  आप पतंजलि प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन भी बेच सकते है।

Patanjali Store का उद्देश्य

पतंजलि से मिलने वाले प्रोडेक्ट्स  ज़्यादा भरोसेमंद होने के कारण  ग्राहक दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।   को खोलने का मुख्य उद्देश्य शहर और ग्रामीण के लोगो तक काम मूल्य में और प्यूरिटी और क्वालिटी के साथ पतंजलि प्रोडक्ट्स को पहुंचना है, और इसका सबसे बड़ा उद्देश्य बेरोजगार व्यक्ति को व्यवसाय प्रदान करना है। यदि आप बेरोजगार व्यक्ति है, और आप पतंजलि स्टोर खोलना  चाहते है तो ये स्टोर आपको अच्छा  खासा लाभ प्रदान करा सकता है।  व्यक्ति स्टोर खोलना चाहता है तो वे इस  स्टोर को खोलकर अपनी आर्थिक व्यवस्था को सुधार सकता है।

पतंजलि आयुर्वेद  में क्या-क्या प्रोडक्ट होते हैं

  • होम केयर प्रोडक्ट– इस भाग में पतंजलि कंपनी काफी होम्योपैथिक प्रोडक्ट है जैसे – डिटर्जेंट पाउडर, अगरबत्ती, शहद ,किचन क्लीनर  आदि  सभी को शामिल किया गया है।
  • नेचुरल फूड प्रोडक्ट_  उत्पाद है जैसे  मैंगो  या और कोई अन्य फ्लेवर की  ड्रिंक्स , सभी प्रकार के मसाले , दाल, बादाम, मुरब्बा, आटा बिस्कुट आदि शामिल है।
  • नेचुरल बेवरेज प्रोडक्ट– पतंजलि प्रोडक्ट में काफी प्रोडक्ट शामिल है जैसे – एप्पल जूस, मैंगो जूस, गुलाब शरबत, जलजीरा, एलोवीरा जूस ,आवंला जूस  आदि प्रोडक्ट शामिल है।
  • नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्ट– इस भाग में भी पतंजलि के काफी प्रोडक्ट शामिल है जैसे – हर्बल फेस वाश, फेस स्क्रब, बॉडी लोशन, बॉडी शॉप , सिंदूर ,हर्बल कैश मेहँदी ,बेबी केयर क्रीम ,दर्द के तेल  आदि सभी प्रोडक्ट्स उपस्थित है।

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए पात्रता मानदंड

  • पतंजलि स्टोर के लिए न्यूनतम 2000 वर्ग फुट का एरिया होना आवश्यक है।
  • इस स्टोर के तहत रुपये की एक सुरक्षा जमा डिमांड ड्राफ्ट के रूप में 5 लाख (दिव्या फार्मेसी के नाम 2.5 लाख और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार में 2.5 लाख) जमा करने होंगे।
  • Patanjali Store लेने वाले आवेदक को स्थान की 5-6 तस्वीरें, पैन कार्ड, पांच पासपोर्ट आकार के फोटो, पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, बिक्री पंजीकरण की प्रति, मेगा स्टोर के स्वामित्व या किराए आदि को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा।
  • Patanjali Store के लिए आपको 1 करोड़ रुपये का प्रारंभिक निवेश की जरूरत है।
  • आवेदक एक आम व्यक्ति होना चाहिए और किसी भी तरह से अदालत द्वारा दोषी नहीं होना चाहिए।
  • पतंजलि स्टोर पर केवल दिव्य फार्मेसी उत्पादों, पतंजलि आयुर्वेद और संस्थान द्वारा अनुमोदित उत्पादों को ही बेचा जाएगा, इन दुकानों पर कोई अन्य वस्तु नहीं बेची जा सकती है।
  • केवल शहर के मुख्य बाजार और प्राइम लोकेशन में ही Patanjali Store खोला जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्टोर लोकेशन की 5 से 6 फोटो
  • आवेदक स्वयं पासपोर्ट आकार का फोटो 5
  • कोई अन्य पहचान प्रमाण
  • बिक्री पंजीकरण की प्रति

पतंजलि स्टोर के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पतंजलि आयुर्वेद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको डाउनलोड सेक्शन में Patanjali Store लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पतंजलि स्टोर के लिए स्थान, इन्वेस्टमेंट, स्टोर का एरिया आदि जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
  • इसके बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी, सब सही पाए जाने पर आपको पतंजलि स्टोर डीलरशिप,फ्रैंचाइज़ी प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रकार आप दिए गए आसान से चरणों का पालन कर पतंजलि स्टोर डीलरशिप, फ्रैंचाइज़ी ले सकते है।

गूगल मैप में अपने नजदीकी Patanjali Store की स्थिति जाने

शहरस्टोर की स्थिति
Patanjali Store in Noidaस्थान देखें
Patanjali Store in Agraस्थान देखें
Patanjali Store in Greater Noidaस्थान देखें
Patanjali Store in Moradabadस्थान देखें
Patanjali Store Kamla Nagar Agraस्थान देखें
Patanjali Store in Kanpurस्थान देखें
Patanjali Store in Meerutस्थान देखें
Patanjali Store in Bareillyस्थान देखें
Patanjali Store in Gaur Cityस्थान देखें
Patanjali Store Indirapuramस्थान देखें
Patanjali Store Lucknowस्थान देखें