मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2024 | MP Yuva Internship ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

विभिन्न राज्य की सरकारे राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य का विकास करना है। इस तरह ही हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसका नाम Mukhyamantri Yuva Internship Yojana है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं का विकास योजना का कार्य अनुभव प्रदान करेगी। तो आज इस लेख के तहत हम आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं। जैसे मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है, इस योजना का उद्देश्य लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया हमारा अनुरोध है ,कि आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Mukhyamantri Jan Seva Mitra Bharti

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2024

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार 4695 युवाओं का चयन करेगी। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को विकास योजनाओं का कार्य अनुभव प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटरशिप योजना के तहत मध्य प्रदेश ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन युवाओं की भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत मध्य प्रदेश के चयनित किए जाने वाले युवाओं को एमपी सरकार योजना के तहत 8000 का स्टाइपेंड पर हर महीने प्रदान करेंगी।

प्रत्येक विकासखंड में 15 युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। तो इस प्रकार कुल मिलाकर 313 विकास खंडों में 4695 इंटर की भर्ती की जाएगी। Mukhyamantri Yuva Internship Yojana का लाभ प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए ऑनलाइन करना होगा। पर आवेदकों को आवेदन करने हेतु  MP Online की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

MP Yuva Internship Yojana का  उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम युवा इंटरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं का विकास करना है। जैसे कि आप सबको अभी तक मालूम पड़ चुका होगा ,कि सरकार इस योजना के तहत युवाओं का कार्य का अनुभव बढ़ाएगी। जिससे उन्हें आने वाले समय में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकेगी। इस योजना के माध्यम से उम्मीदवारों को एमपी सरकार द्वारा 8000 हर महीने का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। जिससे कि छात्रों को काफी लाभ प्राप्त होगा।

MP Sambal Card Download

हाइलाइट्स ऑफ़ मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

योजना का नामMP Yuva Internship Yojana
वर्ष2024
किसने शुरू कीमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य के युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं के इंटरशिप प्रदान करना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के स्नातक एवं स्नातकोत्तर युवा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mponline.gov.in/
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • Mukhyamantri Yuva Internship Yojana के लिए आवेदन कर्ता की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होनी भी जरूरी है।
  • इसके आवेदक योजना का लाभ जब प्राप्त करेगा। जब उसने डिग्री कोर्स पास करने के लिए 2 साल के भीतर किया होगा।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
  • ईमेल आईडी।
  • आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट।
  • स्नानतक या स्नातकोत्तर कॉलेज पास मार्कशीट।

MP Education Portal Login

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदक को सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।

  • इस पेज पर अब आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको पंजीयन करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी को दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप मध्य प्रदेश युवा इंटरशिप योजना में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की स्थिति ट्रैक करें

  • सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर वेबसाइट के होमपेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
  • इस पेज पर आपको आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • एप्लीकेशन नंबर दर्ज करने के बाद आपको चेक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 0755-6720200 हैं।