मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के श्रमिक मजदूरो के सामाजिक और आर्थिक कल्याण के लिए Mukhyamantri Jankalyan Sambal Yojana को लांच किया। इस योजना के अंतर्गत ऐसे असंगठित क्षेत्र मजदूर (श्रमिकों) जो गरीबी रेखा के निचे आते है। मध्यप्रदेश के ऐसे मजदूर नागरिक जिन्हें श्रमिक से संबंधित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा MP sambal card Download के अंतर्गत श्रमिकों से जुड़ी सभी योजना के लाभ प्रदान किये जाएंगे। जो केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए है। अगर आप भी मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं। और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे की sambal card को कैसे चेक करते है और कैसे डाउनलोड करते है इस विषय में विस्तार से पूरी जानकारी देंगे, इसलिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।
MP Sambal Card Download 2023
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना को लॉन्च किया। ये योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 2018 में शुरू की गई थी। सम्बल योजना में जन्म से पहले से लेकर जिंदगी के बाद तक इस योजना का गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा,इस योजना के तहत मजदूर व्यक्ति को एमपी संबल कार्ड 2023 भी प्रदान किये जा रहे है। जिस कार्ड के ज़रिये ये सभी सरकारी योजनाओं के का लाभ प्राप्त कर सकेंगे ,और आसानी से किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए अपना आवेदन भी कर सकेंगे।
इसलिए यदि सभी श्रमिको के पास MP Sambal Card Download होगा। तो मजदूर तपके के लोगो को सरकार द्वारा चलाई गई सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत बार-बार आवेदन नहीं करना पड़ेगा। बल्कि सम्बल कार्ड के द्वारा आप एक बार में ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी योजनाओ का पूर्ण रूप से आवेदन कर सकोगे। और sambal card द्वारा सभी सरकारी योजनाओ का लाभ आप को मिलता रहेगा।
Overview Of Mukhyamantri Jankalyan Sambal Yojana 2023
योजना का नाम | सम्बल योजना 2.0 |
कब प्रारम्भ हुआ | वर्ष 2018 |
किसने प्रारम्भ किया | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
पुनः नाम करण /बंद | सम्बल योजना से नया सवेरा (कमल नाथ मुख्यमंत्री बने तब) |
रीलॉन्च कब हुआ | 05 मई 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा |
लाभार्थी | असंघटित श्रमिक ( जो योजना के लिए Sambal Family कहलाते है) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन (आवेदन के बाद अधिकारी द्वारा जाँच होती, पूर्ति के बाद लाभ प्रदान ) |
आधिकारिक वेबसाइट | sambal.mp.gov.in |

संबल कार्ड डाउनलोड (Sambal card download) के फायदे
- Sambal Card Download करने से आपके पास संबल कार्ड दस्तावेज के रूप में यूज़ कर सकते हो।
- इससे जरुरी योजनाओ का सीधे पंजीयन करा सकेंगे , आपको सम्बल कार्ड अतिरिक्त किसी और दूसरे दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।
- संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र download के द्वारा सरकार द्वारा पैसे सीधे आपके बैंक खाते में ही भेजे जायेंग |
सम्बल कार्ड से किन योजनाओ को लाभ प्रदान किया जाएगा
- प्रसव पूर्व जांच (ANC) प्रोत्साहन राशि योजना
- प्रसव उपरांत 16000 रु श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना
- खेलकूद प्रोत्साहन योजना
- अंत्येष्टि सहायता योजना
- स्कूल शिक्षा प्रोत्साहन योजना
- सुपर 5000 योजना
- अनुग्रह सहायता (सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना मृत्यु) योजना
- अनुग्रह सहायता (स्थायी अपंगता एवं आंशिक स्थायी अपंगता) योजना
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभान्वित संबल परिवार
- मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा (पीडीएस) योजना के अंतर्गत लाभान्वित संबल परिवार
MP Sambal Card की पात्रता
- पशु गाड़ी वाले
- घरेलु कामगार
- छोटे एवं सीमांत किसान
- बंधुआ मजदूर
- प्रवासी श्रमिक
- बोझाढोने वालेमछुआरे
- पशुपालन
- स्व-रोजगार
- नाई
- सब्जी वाले
सम्बल कार्ड को डाउनलोड करने का प्रोसेस
आज हम आपको सम्बल कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी देंगे
- Sambal Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सम्बल 2. 0 योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- Official Website पर क्लिक करते ही आपके सामने Homepage खुलकर आ जाएगा
- होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ Menu का Option दिखेगा जिसमें आपको हितग्राही डैशबोर्ड पर Click करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आ जाएगा जहां पर अपने 9 अंकों का Sambal ID/Samagra ID को दर्ज करना होगा,अब आपको नीचे डैशबोर्ड के विकल्प पर Click करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने संबल कार्ड योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
- यदि आप Sambal Card को Download करना चाहते हैं, तो आपको बाएं तरफ Print का Option दिखाई पड़ेगा , जिस पर आपको Click कर देना है।
- जिसके बाद MP Sambal Card PDF Format में आपके सामने खुलकर आ जाएगा
- जिसे आप Printout निकाल कर आसानी से किसी भी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।