Gramin Kamgar Setu Yojana :- केंद्र सरकार एवं विभिन्न राज्य की सरकारें राज्य में रहने वाले ग्रामीण वर्ग के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ करती रहती है। इसके माध्यम से उन पात्र नागरिकों की आर्थिक सहायता में हो जाती है। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी ग्रामीण नागरिकों हेतु नई योजना को शुरू किया गया है। जिसका नाम ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2023 है। जोकि नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने में प्रोत्साहित करेगी। आज के इस लेख के तहत इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं। ग्रामीण कामगार सेतु योजना क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। हमारा निवेदन है,कि आप लेख को अवश्य पढ़ें।
Gramin Kamgar Setu Yojana 2023
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में ग्रामीण कामगार सेतु योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए जारी किया गया है। जिसके तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पात्र नागरिक छोटे व्यवसाय के कार्य को बढ़ावा देने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। Gramin Kamgar Setu Yojana के माध्यम से राज्य सरकार पात्र नागरिकों को उनके व्यवसाय को शुरू करने के लिए Rs.10000 तक का लोन आसानी से प्रदान करेगी। जिसकी भरपाई नागरिक किस्तों में आसानी से कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए इस योजना को अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाने के लिए एक पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया है। जिसकी मदद से राज्य के अधिक नागरिक आसानी से लोन प्राप्त कर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे।
हाइलाइट्स ऑफ़ ग्रामीण कामगार सेतु योजना
योजना का नाम | Gramin Kamgar Setu Yojana |
वर्ष | 2023 |
किसने शुरू की | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को खुद के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आसान तरीके से लोन प्राप्त कर आना |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन MP |
Gramin Kamgar Setu Portal का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण सेतु पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छोटे कामगरो को उनके अपने व्यवसाय के लिए आर्थिक सहायता देना है। राज्य में बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक हैं। जो कि अपने रोजगार को अधिक बढ़ाना चाहते हैं परंतु पैसा ना होने के कारण वह अपने जीवन को काफी समस्याओं के साथ व्यतीत कर रहे हैं। इस समस्याओं को देखते हुए ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Gramin Kamgar Setu Yojana को जारी किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे सकेंगे और अपने जीवन में सुधार ला सकेंगे साथ ही राज्य में बेरोजगारी की संख्या भी कम होगी।
ग्रामीण सेतु पोर्टल ले लाभ
- मध्य प्रदेश सरकार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे व्यवसाय के साथ-साथ स्ट्रीट वेंडरों को बैंक के माध्यम से Rs.10000 तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराएगी।
- Gramin Kamgar Setu Portal के माध्यम से मिलने वाला लोन की पूर्ति नागरिक किस्तों में आसानी से कर सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों को नूतन व्यवस्था शुरू करने हेतु प्रशिक्षण संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण देगी।
- इस योजना के आरंभ होने से प्रत्येक व्यक्ति अपना खुद का रोजगार बड़े स्तर पर शुरू कर सकेगा और अपने जीवन को बेहतरीन तरीके से व्यतीत कर सकेगा।
- इसके साथ ही ग्रामीण कामगार सेतु योजना से राज्य में बेरोजगारी की संख्या कम होगी और नागरिक सक्षम बनेंगे।
Gramin Kamgar Setu Yojana के लाभार्थी
इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों की जानकारी हमने आपको नीचे दी है। जो कि इस प्रकार है:-
- बढ़ई का
- कपडे धोने वाले
- रेडी फेरीवाले
- हेयर ड्रेसर
- आइस क्रीम रेहड़ी वाले
- साइकिल रिक्सा चालक
- ग्रामीण कारीगर
- फल बेचने वाले
- मुर्गी एवं अंडे बेचने वाले
- स्ट्रीट फ़ूड बेचने वाले
- बुनाई एवं सिलाई करने वाले
- प्रवासी मजदुर
- साइकिल और मोटर साईकिल यांत्रिकी
- ठेला खींचने वाला
- कर्मकार मंडल से सम्बंधित कार्यकर्ता
ग्रामीण कामगार सेतु के लिए पात्रता
- राज्य इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदक मध्यप्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के अंतर्गत होनी चाहिए।
- ग्रामीण कामगार सेतु योजना का लाभ किसी भी जाति का नागरिक लेने के पात्र है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के तहत मजदूरों ठेले वालों और व्यवसाय करने वालों को रखा गया है।
- किसी भी शैक्षिक योग्यता के आवेदक आवेदन करने के पात्र हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
Gramin Kamgar Setu Registration / ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ग्रामीण कामगार सेतु योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।

- वेबसाइट के होमपेज पर आपको “पंजीकरण करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
- सके बाद आपको अपने जिला, विकासखंड तथा रोजगार के अंतर्गत पथ विक्रेता का चयन करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना आधार विवरण की पृष्टि करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक ने पेज पर आपको आईडी दर्ज करके गेट मेम्बर्स पर क्लिक करने से आपके सामने आपके परिवार के सभी मेम्बर्स की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
- उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके अपना व्यवसाय विवरण दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अंत में आपके सामने एक SMS आएगा। जिसमें एक रेफरेंस नंबर दिया गया होगा। आपको सिर्फ इस नंबर को संभाल के रखना होगा। इस प्रकार आपका ग्रामीण कामगार सेतु योजना के लिए आपका आवेदन कंप्लीट हो जाएगी।