GPS Kya Hai और जीपीएस कैसे काम करता है? इसके क्या-क्या फायदे है

आपने जीपीएस का नाम तो सुना ही होगा। आज हम आपको बताएंगे GPS क्या है, और यह कैसे काम करता है। आजकल इंटरनेट के ज़माने में gps को कोन नहीं जानता क्योकि जीपीएस का ऑप्शन हर किसी व्यक्ति के मोबाइल फ़ोन में भी उपलब्ध होता है, जिसे लोकेशन के नाम से जाना जाता है। आपके जरिये social media पर कोई post डालते हैं तो उसमें भी आपकी location दूसरों को दिखाई देती है। आपको आसानी से बताए तो जीपीएस के द्वारा location trace होती रहती है। यदि आप भी लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज हम आपको अपनी पोस्ट के ज़रिये GPS क्या है? जीपीएस कैसे काम करता है। आदि के विषय में बताएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Mobile Tower Kaise Lagwaye

GPS क्या है

GPS की full form ”Global Positioning System” है। जो एक प्रकार का navigation satellite system है, U.S. Department of Defense के द्वारा military applications में इस्तमाल करने के लिए, GPS को मुख्य रूप से बनाया गया। जो की सभी मौसम की स्थिति में स्थान और समय की जानकारी प्रदान करता है। जो लोकेशन को ट्रेस करने के उपयोग किया जाता है। आपको बता दे कि GPS की सबसे मुख्य बात ये की GPS को यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का subscription fees या setup charges का भुगतान भी नहीं किया जाता है।

जीपीएस का इस्तेमाल कब शुरू हुआ

जीपीएस की खोज अमेरिका के डिफेंस डिपार्टमेंट द्वारा सन 1960 में आविष्कार किया था। पहले इसका यूज़ अमेरिकन आर्मी के द्वारा ही किया जाता था। जिससे वह किसी भी लोकेशन का पता लगाते थे। तो वह Global Navigation Satellite System का उपयोग करते थे उसके बाद अमेरिका डिफेंस सिस्टम ने इस प्रणाली को और मजबूत बनाया और अप्रैल सन 1995 में बहुत से देशों में इसका उपयोगी किया जाने लगा।

GPS टेक्नोलॉजी के कार्य

  • GPS सभी मौसम की mapping, following और predicting करने के लिए, emergency personnel के ऊपर नज़र रखा जा सकता है।
  • GPS का इस्तमाल काफी सारे activities और games जैसे की Pokemon Go और Geocaching में किया जाता है।
  • इसका इस्तमाल locating equipment में किया जाता है।
  • जब हमें किसी की लोकेशन का पता लगाना होता है तो 4 से 5 सैटेलाइट आपके लोकेशन को जांच कर आपकी लोकेशन का एकदम सही अंदाजा लगाते हैं।

जीपीएस के उपयोग

वैसे तो GPS के बहुत से Uses हैं, लेकिन यहाँ पर हम प्रमुख पांच key uses के विषय में जानेंगे।

  1. Location — एक Position को पहचानना।
  2. Navigation — एक Location से दुसरे में तक जाना।
  3. Tracking — Monitoring करना object या personal movement को।
  4. Mapping — दुनियाभर की Maps Create करना।
  5. Timing — इसकी मदद से मुमकिन करना precise time measurements को।