Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023 | मोबाइल टावर कैसे लगवाए इन हिंदी

आजकल मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल लगभग सभी गांव और शहरों में किया जाने लगा है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कही कही मोबाइल में नेटवर्क की समाया होती है। नेटवर्क की समस्या के निवारण के लिए ही मोबाइल कंपनी द्वारा अपने नेटवर्क को सुचारु रूप से चलने के लिए ही  टावर लगवाती है। लेकिन टेक्नॉलोजी की भारत में आज भी बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहा मोबाइल टावर नहीं है। जिससे गांव वालो को बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।  लेकिन यदि आपके गांव में टावर नहीं है, और आपके पास खाली जगह है, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी जमीन पर Mobile Tower Kaise Lagwaye इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे

मोबाइल टावर कैसे लगवाएं 2023

यदि आप अपने क्षेत्र में मोबाइल टावर लगवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको मोबाइल टावर लगवाने के लिए कम्पनियो से  बात करनी होती हैं। जिस कंपनी से  आप अपने एरिया में मोबाइल टावर लगवाना चाहते है। इसमें आपको किसी स्पेसिफिक टेलिकॉम नेटवर्क को मजबूत बनाना होता हैं। मोबाइल टावर लगवाने का सबसे बड़ा फायदा य है कि मोबाइल कंपनी के द्वारा आपको किराया भी दिया जाएगा। इससे आपको आर्थिक रूप से भी मदद मिलती है।  इसलिए airtel, vodafone, idea, jio, जैसी बड़ी बड़ी कंपनिया अपने Costumer को अच्छी सुविधाएं देने के लिए जगह जगह मोबाइल टावर लगा सकते हैं | अगर आप का कोई खाली जगह बेकार में पड़ी हो, तो आप वहां पर टावर लगवा सकते है। और तौर लगवा कर आर्थिक लाभ उठा सकते है।

अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के नियम 2023

Apni Jameen Per Mobile Tower Lagwane के लिए नियम निम्नलिखित है।

  • Mobile Tower Lagwane के लिए अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आपके पास 2000 वर्ग फुट जमीन होनी अनिवार्य है।
  • और अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं, तो आपके पास 2500 वर्ग फुट जमीन होनी आवश्यक है।
  •  यदि आप किसी भी आवासीय या व्यावसायिक भवन की छत पर मोबाइल टावर लगाने के लिए आपके पास 500 वर्ग फुट क्षेत्र होना चाहिए।
  •  आप किसी भी अस्पताल से 100 मीटर की दूरी पर ही मोबाइल टावर लगावा सकते है।
  • सोसायटी या क्षेत्र ने अपने क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) पर हस्ताक्षर किए होने आवश्यक है।

मोबाइल टावर कंपनी लिस्ट 2023

  • एयरसेल (Aircel)
  • अमेरिकन टावर कंपनी इंडिया लिमिटेड (American Tower Co India Ltd)
  • भारती इंफ्राटेल (Bharti Infratel)
  • बीएसएनएल टेलीकॉम टावर इंफ्रास्ट्रक्चर (BSNL Telecom Tower Infrastructure)
  • एस्सार टेलीकॉम (Essar Telecom (ETIPL)
  • जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर (GTL Infrastructure)
  • एचएफसीएल कनेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर – इन्फोटेल ग्रुप (HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group)
  • आइडिया टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर (Idea Telecom Infrastructure)
  • इंडिया टेलीकॉम इंफ्रा लिमिटेड (India Telecom Infra Ltd
  • इंडस टावर्स लिमिटेड Indus Towers Ltd)
  • Quippo टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड [वायोम नेटवर्क्स लिमिटेड] Quippo Telecom Infrastructure Ltd [Viom Networks Ltd]
  • रिलायंस इंफ्राटेल (Reliance Infratel)
  • टावर विजन इंडिया प्रा. लिमिटेड (Tower Vision India Pvt. Ltd)
  • वोडाफ़ोन (Vodafone)
  • दूरसंचार अवसंरचना चढ़ाना (Ascend Telecom Infrastructure)

मोबाइल टावर लगाने के लिए डॉक्यूमेंट

  • मोबाइल टावर जिस जमीन पर लगवाना है उस जमीन के दस्तावेज़
  • सोसाइटी या क्षेत्र के सभी सदस्य के हस्ताक्षर किया हुआ अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी)
  • जमींदार का कोई भी पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, PAN कार्ड, voter id
  • जगह का बिजली का बिल, संपति कर का बिल
  • जमीनदार का पासपोर्ट साइज़ का फो
  • ब्रांड पेपर और एग्रीमेंट (ओनर और कंपनी के बीच)
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट म्युनिसिपालिटी
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फ्रॉम बिल्डिंग ओनर और लैंड ओनर
  • स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट (जो बताएगा कि बिल्डिंग मजबूत है या नहीं)

मोबाइल टावर लगवाने के फायदे

  • अगर आपकी जमीन पर या इमारत की छत पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, तो स्थापना की लागत दूरसंचार कंपनी पर होगी। टेलीकॉम कंपनी आपकी जमीन का मासिक किराया उस लोकेशन और जमीन की कीमत के आधार पर देगी।
  • अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाकर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।
  • आपकी खाली पड़ी जमीन की अच्छा उपयोग हो जाएगा।
  • Mobile Tower पास में होने पर नेटवर्क सिगनल काफी अच्छी मिलेंगे, जिससे आप आराम से बात कर सकते हैं।

मोबाइल टावर लगवाने के लिए अप्लाई प्रक्रिया

यदि आप अपनी जमीन या अपने घर की छत पर Mobile Tower  Lagwana चाहते है ,तो इसके लिए आपको किसी भी दूरसंचार कंपनी के कार्यालय में आवेदन के लिए संपर्क कर सकते हैं। या फिर कई निजी कंपनियां मोबाइल टावर लगाने का ठेका लेती हैं, आप सीधे उनकी ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाकर संपर्क कर सकते है। वैसे आपको बता दे कि भारत में मोबाइल टावर लगवाने के लिए तीन प्रसिद्ध कंपनी है, आप इन कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

  • Indus Tower: http://www.industowers.com/
  • Bharti Infratel: http://www.bharti-infratel.com/
  • ATC Tower: http://www.atctower.in

आवेदन करने के बाद टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर Mobile Tower Lagwane के स्थान के निरीक्षण के लिए आपसे संपर्क करेंगे।  वे मोबाइल टावर लगाने के सभी मानदंडों की जांच करेंगे और टेलीकॉम कंपनी को रिपोर्ट देंगे। इसके बाद ही आपका आवेदन स्वीकृत जाएगा। और इस प्रकार आपके शहर या गांव में आपकी ज़मीन पर टावर लग जाएगा।