बागेश्वर धाम कैसे जाएँ | Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

हमारे देश भारत में हिंदू धर्म के बहुत से पवित्र धार्मिक स्थल है। जिन धार्मिक स्थलों मे से एक बहुत ही मान्यता प्राप्त बागेश्वर धाम सरकार भी है। जहाँ जाने से सभी श्रद्धालुओं के सारे दुःख और कष्ट दूर हो जाते हैं। बागेश्वर धाम सरकार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएँ लेकर दर्शन के लिए जाते हैं और मान्यता है उनकी सभी समस्याये दूर हो जाती है। इस दिवय धाम में जाने के लिए लोग टोकन के माध्यम से अपनी अर्जी लगाते हैं, ऐसे में अगर आप भी बागेश्वर धाम के दर्शन करना चाहते हैं तो हम आपको अपने आर्टिकल की मदद से Bageshwar Dham Sarkar Kaise Jaye, bageshwar dham kahan hai के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर

बागेश्वर धाम श्रद्धालुओं के लिए आस्था व उनकी विश्वास का प्रतीक है। यह बेहद ही पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक हैं, जिसके दर्शन के लिए लोग कई मीलों का सफर तय करके आते हैं। इस स्थान पर हनुमान जी के एक और स्वरुप जिन्हे श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के नाम से जाना जाता है वास करते हैं। यहाँ महाराज श्री धर्मेंद्र शास्त्री जी द्वारा श्रद्धालुओं की समस्या को सुना और उनका समाधान किया जाता है। इस मंदिर या धाम में आने के लिए भक्तों को अर्जी लगानी होती है, अर्जी स्वीकार होने पर उन्हें निःशुल्क टोकन मिलता है, जिसके लिए भक्त धाम पर जाकर अपनी अर्जी लगाकर टोकन प्रात कर सकते हैं। जिसके बाद टोकन के अनुसार निर्धारित समय पर श्रद्धालुओं को बागेश्वर धाम पहुंचना होता है। इसके अतिरिक्त आप धाम में होने वाले श्री राम कथा का यूट्यूब चैनल व अन्य साधनों के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाता है, इस लाइव प्रसारण को श्रद्धालु घर बैठे देखकर इसमें शामिल हो सकते हैं, इसके साथ ही भक्त घर बैठे ही अर्जी भी लगा सकते हैं।

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur (Keyhighlights)

स्थानबागेश्वर धाम सरकार
भगवान का नामबालाजी हनुमान जी महाराज
समितिबागेश्वर धाम जन सेवा समिति
महाराज का नामश्री बागेश्वर बालाजी महाराज
मंत्रओम बागेश्वर नमः
राज्यमध्य प्रदेश
जिलाछतरपुर
बागेश्वर धाम पताGarha, Ganj, Chhatarpur,
Madhya Pradesh, India 471105

बागेश्वर धाम कैसे जाएँ?

ट्रैन संबंधितट्रैन के बारे मे जानकारी
ट्रैन का नामअमृतसर विशाखापत्तनम सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस (ASR-VSKP S/F)
ट्रैन नंबर20808 (बुधवार, शनिवार, रविवार)
ट्रैन का प्रारम्भिक स्टेशनअमृतसर
ट्रैन का अंतिम स्टेशनविशाखापट्नम
दिल्ली से ट्रैन के चलने का समयसुबह 8 बजकर 15 मिनट
ट्रैन में छतरपुर तक पहुँचने का समयशाम 4 बजकर 22 मिनट

दिल्ली से छतरपुर जाने वाली ट्रैन

दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एमपी जाने वाले अलग-अलग ट्रेनों की सूची इस प्रकार है।

क्र.म.ट्रैन नंबरट्रैन का नंबरट्रैन का दिल्ली/सफदरगंज/
नई दिल्ली/हजरत निजामुद्दीन
से चलने का समय
भोपाल मध्य प्रदेश पहुँचने का समयट्रैन की सीटों की कैटेगरी
1.18238(सोम से रविवार)हजरत निजामुद्दीन से सुबह 4 बजकर 25 मिनटशाम 6 बजेGRD, 2S, SL, PC, 3A, 2A, 1A
2.12646NZM-ERS MILLENNIUM EXP
(गुरूवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN
3.12148NZM-KOP EXPRESS
(गुरूवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN, 2A, 3A, SL
4.12644NZM-TVC SF EXP
(शुक्रवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN, 3A, 2A
5.12804NZM-VSKP SWARNA JAYANTI
(बुधवार, रविवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGRD, 2S, 2A, 3A, PC, SL
6.12138FZR-CSMT EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से सुबह 5 बजकर 15 मिनटशाम 4 बजकर 45 मिनटGRD, GEN, 1A+2A, 2A, 3A, PC, SL
7.12782NZM-MYS SWARNA JAYANTI EX
(सोमवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN, SL, PC, 3A, 2A
8.12716ASR-NED SACHKHAND EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से दोपहर 1 बजेरात 10 बजकर 25 मिनट
9.12622NDLS-MAS SF EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से रात 9 बजकर 5 मिनटसुबह 6 बजकर 50 मिनट2S, SL, 2A, 3A, 1A+2A
10.22710AADAR-NED
(गुरूवार)
नई दिल्ली से रात 11 बजकर 15 मिनटसुबह 8 बजकर 35 मिनटGRD, 2S, SL, 3A, 2A

बागेश्वर मंदिर धाम के दर्शन के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें ?

मंदिर की तरफ से दिए जाने वाले टोकन प्रत्येक महीने की किसी विशेष तारीख और दिन पर वितरित किये जाते हैं। टोकन के लिए समय और तारीख की जानकारी आपको मंदिर के कर्मचारी के द्वारा प्रदान की जाती है। जानकारी प्राप्त होने के बाद आप उस दिन जानकर टोकन ले सकते हैं और मन्दिर दर्शन कर सकते हैं। टोकन प्राप्त होने पर आपकी अर्जी बागेश्वर मंदिर धाम में लग जाती है।