Facebook Ki Id Kaise Banaye और Facebook कैसे चलाते है जाने जानकारी

आज हम आपको  सोशल मीडिया के facebook id kaise banaye के बारे में बताएंगे। कि आप किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में Facebook Id Kaise Banaye और Facebook App को कैसे चलाये।  और इसी के साथ हम् आपको फेसबुक एप्प से जुडी सब कुछ जानकारी देंगे। दरअसल  फेसबुक एप्प आजकल सभी के लिए बहुत usefull हो गया है।पूरी दुनिया में facebook  users 2.5 अरब है Facebook को अकाउंट बनाकर इसको स्टार्ट करना पड़ता है। तो आज हम आपको Facebook Account kaise Bnaye आदि  बारे में जानकारी प्रदान कराएंगे। तो हम आपको फेसबुक एप्प के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

शेयर मार्केट क्या है

facebook क्या है  

फेसबुक Harvard University के students  जिनका नाम  Mark Zuckerberg, ने अपने रूममेट्स Dustin Moskovitz और Chris Hughes, के द्वारा  4 फरवरी वर्ष 2004 में लांच किया गया। जिसको शार्ट फॉर्म में fb कहते है।  यह एक नि:शुल्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो आपको अपने दोस्तों से रिश्तेदारों, फॅमिली, वर्किंग पार्टनर् या colleagues  से जोड़ने में काफी सहायता करती है  ये करीब 37 different languages में उपलब्ध होता है।  इसकी  working बहुत ही simple हैं, जिसे कोई भी user समझ सकता है।  कोई भी user जिसका Facebook account है वो voluntarily किसी भी user के साथ connect हो सकता है और उनके साथ content share कर सकते है।

फेसबुक मैसेंजर

अगर आपने अभी तक भी Facebook join नहीं किया है, तब आपको जरुर थोडा अलग अलग सा लग रहा होगा, क्यूंकि वे अक्सर likes, posts, hashtags, updating status जैसे शब्दों का यूज़ करते होंगे।  लेकिन फेसबुक के  terms और phrases अलग  हैं जिनका इस्तमाल ‘Language of Facebook’ में किया जाता है। जो निम्नलिखित हैं।

वैसे ये सभी words का पहले dictionary में मतलब होता था लेकिन अभी Facebook ने उन words का अब purpose बदल दिया है।

Status Update:  ये text based posts होते हैं जो की user के mood को describe करते हैं, साथ में विचार भी, या कोई दूसरी चीज़ भी आप अपने दोस्तों के साथ उन्हें share कर सकते हैं।

Timeline: यह सभी profile में एक page के तरह होता है।  यहाँ पर आप अपने information जैसे की आपके pictures, basic information जैसे की favorite books, entertainment shows, celebrity इत्यादि share कर सकते हैं।

News Feed; updates आपके friends के और जो भी recent posts होते हैं Facebook pages या groups के जिन्हें आप follow करते हैं , News Feed पर ही  आप अपना सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हैं।

Like:  अगर आपको कोई post पसदं आया हो चाहे वो किसी friend का हो, या किसी page का या कोई group का, आप चाहें तो उस post पर like या dislike कर सकते हैं।  इससे आप उन post पर directly पहुँच सकते हैं।

Tag:  इसमें आप अपने friends को mark कर सकते हैं, जो की आपको relevant लगे किसी picture या status के लिए जिन्हें आप अपने timeline में upload करना चाहते हैं।

Notification:  इन्हें आप Facebook update भी कह सकते हैं, जहाँ Facebook में आप किनके साथ interact किया या कोई events और occasions में participate किया हैं इसके विषय में आपको पता चल जायेगा।

इसमें आप यदि कहीं पर react करें या किसी को comment करें भी तब भी आपको notification मिल जाता है।

Facebook अकाउंट कैसे बनाये

  • सबसे पहले आपके मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट होना बहुत ही ज़रूरी है क्योकि FB एप्लीकेशन इंटरनेट द्वारा ही चलाई जाती है।
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर फेसबुक नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करो।
  • इसके डाउनलोड  करने के बाद आपको  एक  लॉगिन का ऑप्शन  या create  account  का ऑप्शन दिखेंगा और create account पर क्लिक कर दे।
  • अब “Create Account” पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  •  इस नए पेज पर आपको अपना  नाम , अपना पहला नाम पहले बॉक्स में और सरनेम दुसरे बॉक्स में लिखना है  यह नाम Facebook पर सभी लोग देख सकेंगे, इसीलिए अपना सही नाम ही डालें।
  • इसके बाद अपनी जन्मतिथि डालें,यदि आपकी आयु 15 वर्ष से कम है, और आप फिर भी Facebook ओपन करने के लिए आपको अपनी BIRTH DATE  ऐसी दर्ज करनी है जिसमे आपकी ऐज 15 वर्ष से अधिक हो जाये।
  •  यदि  आप बिना फोन नंबर के Facebook अकाउंट बनाना चाहते हैं तो “ईमेल से साइन अप करें” पर क्लिक करें।
  •  आपको फोन नंबर या ईमेल आईडी में से एक दर्ज करना ही होगा जिससे अंत में वेरिफिकेशन किया जा सके।
  •  इसके साथ ही वह फोन नंबर या ईमेल आईडी किसी दुसरे Facebook ID से लिंक नहीं होना चाहिए।
  • आपने  जो Phone Number या Email ID दर्ज की थी उसमे 5 अंकों का एक OTP आया होगा, उसे इस पेज में दर्ज करें.
  • अब  आपकी Facebook ID या Account बन चुका है, इस पर आप अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करें, इसके बाद आपको कुछ मित्र जोड़ने के लिए बोला जायेगा और इस प्रकार  आप अपने Facebook Account का उपयोग कर सकते हैं।