आपने CSC certificate के बारे में ज़रूर सुना होगा, जिसको हिंदी में जन सेवा केंद्र प्रमाण पत्र कहते है। क्योकि किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (common service center operator) की सबसे बड़ी पहचान ही CSC certificate होता है। सीएससी सर्टिफिकेट प्रत्येक सीएससी संचालक सीएससी आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के बाद प्रदान किया जाता है। यदि आप भी सीएससी सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे की आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से CSC प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।
Chat GPT App Kaise Download Kare
CSC Certificate Download 2023
CSC का फुल फॉर्म Common Services Centre है। CSC प्रमाण पत्र भारत सरकार व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज है। जिसके अंतर्गत आवेदक सीएससी नेटवर्क के तहत रजिस्ट्रेशन कराता है। सीएससी के अंतर्गत कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, एफएमसीजी उत्पादों, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान, आदि के क्षेत्रों में सेवाएं जनता को आसानी से प्रदान करता है। और यह केंद्र सरकार, सामाजिक और निजी क्षेत्र की सेवाओं को भी वितरित करता है। आप सरे सरकारी काम कर रहे है इसलिए आप पर कभी भी कोई समस्या आ सकती है। आपके दुकान पर कोई सरकारी अधिकारी आकर आपका काम चेक कर सकता है। या और कुछ भी कह सकता है। लेकिन आप CSC सर्टिफिकेट को दिखाकर अपने प्रमानता को उनके सामने रख सकते हैं। जिससे उनको पता चल जाएगा कि आप जो भी काम कर रहे है वो पूरी तरह सरकार द्वारा वेरीफाई हो चूका है।

CSC Certificate Download 2023 Highlights
आर्टिकल का नाम | CSC Certificate Download 2023 |
किसने शुरू की | CSC SPV ने |
लाभार्थी | ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE) |
उद्देश्य | VLE लोगों को उनका CSC सर्टिफिकेट प्रदान करना |
लाभ | कॉमन सर्विस सेंटर को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://register.csc.gov.in/ |
साल | 2023 |
CSC Certificate Download करने के फायदे
- किसी भी समस्या की स्थिति में आप यह प्रमाण पत्र (certificate) दिखा सकते हैं कि आप जो कर रहे हैं उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
- इस सर्टिफिकेट को बैंक में दिखाकर इसके ऊपर लोन भी ले सकते है।
- सीएससी सर्टिफिकेट (CSC certificate) बनवाने का सबसे बड़ा फायदा कि आप सबकी नजरों में एक ऑथराइज्ड सीएससी ऑपरेटर हैं।
- CSC द्वारा प्रदान की जाने वाली हर सेवा को आप अपनी दुकान के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।
- आपको अपना CSC certificate अपने कॉमन सर्विस सेंटर के बाहर और अंदर जरूर रखना चाहिए।
सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- CSC Certificate Download करने के लिए आपको सबसे पहले कॉमन सर्विस सेंटर योजना, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक होम पेज खुलेगा, जिसमे आपको मेन्यू बार में उपलब्ध “My Account” विकल्प पर जाना होगा।

- My Account के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज (login page) खुल जायेगा।
- अब आपको इस पेज पर login करने के लिए अपनी सीएससी आईडी (CSC ID) दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

- इसके बाद आपको सबमिट (submit) कर देना है, submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सीएससी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी (CSC registered email id) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
- इस OTP को आपको दर्ज करना होगा और Validate के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सीएससी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी (CSC registered email id) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
- ओटीपी के माध्यम से ईमेल के सत्यापन के बाद आपको अपने खाते के डैशबोर्ड को खोलने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए जाना होगा
- बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद आपके खाते का मुख पृष्ठ दिखाई देगा जहाँ आपको प्रमाणपत्र विकल्प का चयन करने की आवश्यकता है
- फिर आपका प्रमाण पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे अपने कंप्यूटर में पीडीएफ रूप में सहेजने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- प्रिंट कमांड देकर आप जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट ले सकते हैं।