Chatgpt Login Error कैसे ठीक करे : Chat GPT Login Error In Hindi,

Chatgpt एक ऐसा एप्प है, जिसे Artificial Intelligence Company ने 2022 को लांच किया गया। जो गूगल की प्रकार का ही सर्च इंजन है जिसपर आप कुछ भी सर्च कर सकते है बस शर्त ये है, कि आप जो भी सर्च करेंगे उसका जवाब आपको इंग्लिश में ही प्रदान किया जाएगा। आपने chatgpt को तो समझ ही लिया होगा की chatgpt क्या है उसे कैसे यूज़ किया जाएगा और हमने एक पोस्ट में बताया था कि chatgpt app कैसे डाउनलोड करे। लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि यदि chatGPT को Login करते टाइम Error हो जाये, तो Chatgpt login error को कैसे ठीक करे। इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Chat GPT App Kaise Download Kare

Chatgpt Login Error

दरअसल Chatgpt अभी Training Mode पर चल रहा है इस कारण इसमें कई तरह के आवश्यक बदलाव किये जाएंगे। और इस एप्प में जो भी समस्या है, उनका भी समाधान किया जा रहा है जिसे लेकर chatgpt के Users में बहुत से समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है इसलिए Open Artificial Intelligence के द्वारा इसे और भी बेहतर करने का प्रयास जारी है ऐसा इसलिए है क्योंकि कभी-कभी User के द्वारा जब Chatgpt Login की जाती है तो उसके अंतर्गत Error जैसी Problem Show होने लगती हैं जिस कारण users बहुत परेशान हो जाते हैं परंतु कंपनी ने बताया है कि जल्द ही इन समस्याओं का निवारण किया जा सकेगा और इसके अंतर्गत और भी नए Features को जोड़ा जाएगा जिससे Chatgpt Login को इस्तेमाल करना और भी सरल हो सके।

चैटजीपीटी की स्थापना 

OpenAI की स्थापना ट्विटर के मालिक Ellen Musk, llya Sustkever, Wojciech Zaremba Greg Brockman और Sam Altman ने 2015 में की थी|Chat GPT के मौजूदा CEO Sam Altman हैं |

Chatgpt Login Error को Fix करने का आसान तरीका

यदि आपके द्वारा इस्तेमाल करने पर Chatgpt Login में Error Show हो रहा है। तो उसे Fix करने का हम आज आपको तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से चैट जीटीपी को उपयोग कर सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

1. Load Button पर बार–बार Click करना

  • उसके लिए आपको ऊपर की तरफ दिए गए “Load” button पर बार बार Tap करना होगा।
  • ऐसा करने से एक दो Minute के बाद ये rearrange होने लगेगा।

2. किसी दूसरे Browser के द्वारा Login प्रक्रिया को पूरा करना

  • आपको किसी अन्य Web Browser के अंतर्गत Login प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • आप इसके लिए Safari Browser का भी इस्तेमाल करके भी Login प्रक्रिया को Check कर सकते हैं।

3. Cookies को Clear करना

  • सबसे पहले अपने Cookies को Clear करना चाहिए ,क्योकि इसी के कारण बेहतर ऑपरेट में दिक्कत होती है
  • ऐसा करने से आपकी Chatgpt Login समस्या दूर हो जायेगी और आप अपना लॉगिन प्रोसेस को पूरा कर सकते है।

4. Chrome-Extension के ऑप्शन को बंद करें

  • सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर में जाकर होम के ऑप्शन में जाना होगा।
  • होम पेज पर क्लिक करते ही आपको Chrome-Extension का ऑप्शन दिखाई देगा इसको आप Restricted कर दें।
  • ऐसे में आपकी Chat gpt Login प्रक्रिया की समस्या को दूर किया जा सकेगा।