Telegram Web क्या है? Telegram Web का Chrome पर इस्तेमाल कैसे करे?

आज के समय में Telegram Web Kya Hai के बारे में बहुत कम लोग जानते है क्यूंकि सब ज़्यादतर इस्तेमाल Mobile, desktop पर करते है. लेकिन जैसा कि आप जानते है कि टेलीग्राम के सैकड़ो फीचर्स है जिनमे में से Telegram web भी एक फ़ीचर है जिसके इस्तेमाल से इसे कोई भी यूजर Chrome, Firefox या किसी भी browser पर इस्तेमाल कर सकते है।

हम यहाँ इस लेख में आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है कि Telegram Web क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करना है? यदि आप संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब हमारा आपसे अनुरोध है |

कि हमारे Telegram Web Kya Hai ? को पूरा पढ़ें इस लेख में हम आपको ना केवल के बारे में बताने वाले हैं इसके साथ साथी आप इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और आप कल आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं की जानकारी भी देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप संबंधित सभी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

Telegram Web Kya Hai

GenYouTube क्या है

Telegram Web क्या है?

Telegram Web एक वेब-आधारित संस्करण है जो Telegram मैसेंजर को कंप्यूटर ब्राउज़र पर खोलने की अनुमति देता है। इससे आप अपने कंप्यूटर पर Telegram के सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि संदेश प्राप्त करना, चैट करना, फोटो और वीडियो अपलोड करना आदि। आपको केवल अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र चलाने की ज़रूरत है और Telegram ऐप की ज़रूरत नहीं है।

यदि आप WhatsApp alternative की तलाश में है जो की फ़ास्ट होने के साथ साथ secure हो तो इसके लिए टेलीग्राम वेब सबसे बेहतर है। इसको इस्तेमाल करने से पहले कुछ फीचर्स ऐसे जिसके बारे में आपको जानकारी होना चाहिए. टेलीग्राम वेब टेलीग्राम मैसेंजर का वेब-आधारित संस्करण है और इसे ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है।

टेलीग्राम वेब का उपयोग करने के लिए, बस अपने कंप्यूटर पर एक वेब ब्राउज़र खोलें और टेलीग्राम वेब पेज web.telegram.org पर नेविगेट करें। फिर आप अपने फ़ोन नंबर और सत्यापन कोड का उपयोग करके अपने टेलीग्राम खाते में प्रवेश कर सकते हैं या क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। एक बार जब आप लॉग इन करते हैं, तो आपके पास मैसेजिंग, चैट, फोटो और वीडियो अपलोड, समूह निर्माण और बहुत कुछ सहित टेलीग्राम की सभी सुविधाओं तक पहुंच होगी।

  • यह सभी Channel को आसानी से web पर सर्च और ओपन कर सकता है।
  • यह वेब को आप किसी भी ब्राउज़र पर इस्तेमाल कर सकते है।
  • अपनी इचानुसार पब्लिक और प्राइवेट चैनल बना सकते है।
  • यदि आप इसका उपयोग किसी कंप्यूटर में करना चाहते है तब आप कंप्यूटर में बिना एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • कोई भी वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट और इमेज फाइल डायरेक्ट वेब से आसानी से शेयर कर सकते है।
  • इन सबके साथ ही Telegram group बना सकते है।

Telegram Web इस्तेमाल कैसे करे?

टेलीग्राम वेब का उपयोग करके, आप टेलीग्राम ऐप को इंस्टॉल किए बिना या किसी सॉफ़्टवेयर को कॉन्फ़िगर किए बिना किसी भी कंप्यूटर से अपने टेलीग्राम खाते तक पहुंच सकते हैं। यह उन लोगों के लिए भी उपयोगी है जो टाइपिंग और ब्राउजिंग के लिए कीबोर्ड और माउस का उपयोग करना पसंद करते हैं, क्योंकि टेलीग्राम वेब एक बड़ी स्क्रीन और इनपुट डिवाइस प्रदान करता है जो कुछ कार्यों को अधिक आरामदायक बनाता है।

ध्यान रखें कि टेलीग्राम वेब एक ऑनलाइन संस्करण है और इसका उपयोग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी, और यदि आप लॉग आउट करते हैं या अपना ब्राउज़र बंद करते हैं, तो आपका सत्र समाप्त हो जाएगा और आपको फिर से लॉग इन करना होगा।

Telegram web online का इस्तेमाल करने हेतु आपके पास अपना अकाउंट होना जरुरी है। इसके लिए ऐसे में अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो यहाँ क्लिक करके टेलीग्राम अकाउंट बनाये। इसके साथ ही आपको निम्नलिखित का चयन करना होगा।
सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर https://web.telegram.org वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद आपको अपना Registered mobile number दर्ज करना होगा।
यहां आपके टेलीग्राम मोबाइल app पर एक OTP जायेगा, जिसको आपको उसे verify करना होगा।
अब आपका Telegram web account ओपन हो जायेगा और जहां से आप Messaging स्टार्ट कर सकते है।

केवल इन 4 steps में आपका काम खत्म हो जायेगा और आप अपना chrome, Firefox, Safari किसी भी ब्राउज़र में इसका इस्तेमाल कर सकते है। इच्छुक बहुत सारे लोग का यह सवाल होता है की बिना computer software download किये हम टेलीग्राम[पने PC में कैसे इस्तेमाल कर सकते है? तो इसका जवाब है आसान होने के साथ साथ हाँ का भी है जो आप आसानी से कर सकते है वेब ऑनलाइन के माध्यम से इसमें आपको WhatsApp web जैसा फीचर मिलता है लेकिन QR code की वजाय यहां OTP से वेरिफिकेशन करना होता है

Email ID कैसे बनाये