How to Start Online Classes? | Online Classes कैसे शुरू करें? जानकारी हिंदी में

Online Classes Kaise Shuru Kare दोस्तों वैसे तो आज का दौर है इंटरनेट पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है परंतु क्या आपने सोचा है कि ऑनलाइन ही सारे कार्य लॉकडाउन के बाद से अधिक हो गए हैं। जी हां जबसे लॉकडाउन हुआ है तो लॉकडाउन के कारण सभी बिजनेस, स्कूल यूनिवर्सिटीज आदि जो भी बच्चों के पढ़ने के माध्यम से सभी बंद हो गए। जिसकी वजह से बच्चों को बहुत समस्या हुई है परंतु उसके पश्चात ही ऑनलाइन क्लासेज का दौर शुरू हो गया है। जो कि एक बहुत ही अच्छा कार्य है। जिसके माध्यम से बच्चे किसी भी चीज की तैयारी घर बैठे कर सकते हैं।

कैसे भरे सरकारी नौकरियों 

ITI Course (आईटीआई) कैसे करे

ऐसे में यदि आप भी NEET, SSC, Bank किसी भी विषय से संबंधित कोचिंग क्लासेज जाते हैं। तो आज के लेख के तहत हम बताने वाले हैं की आप क्लास को ऑनलाइन कैसे कर सकते है?तो चलिए लेख को पढ़ना जारी करते हैं और How to Start Online Classes? के बारे में जानते है।

online classes kaise shuru kare

Online Classes Kaise Shuru Kare

जैसे की हम सभी को मालूम भी है, कि सभी टीचर एक निर्धारित जगह पर छात्रों को विभिन्न प्रकार जैसे नीट ,एसएससी, हाई स्कूल बैंकिंग पीएसयू और अदर परीक्षाओं की तैयारी कर आते थे ,परंतु लॉकडाउन के कारण उन्हें अपनी कोचिंग क्लासेज को बंद करना पड़ा।  जिसकी वजह से टीचर्स को काफी समस्या हुई परंतु दोस्तों घर चलाने के लिए कोई ना कोई रास्ता तो चुनना पड़ता है। लोग डाउन में जब एक निर्धारित जगह पर पढ़ाने का सिस्टम बंद हो चुका।

Online Classes Kaise Shuru Kare उसके पश्चात अध्यापकों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया और उन्होंने ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाना जारी कर दिया। जिससे कि अब छात्र एवं अध्यापक दोनों को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है। तो अब मैं आपको नीचे बताने वाली हूं कि आप कौन कौन से प्लेटफार्म के तहत online classes को स्टार्ट कर सकते हैं और ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से बच्चों को पढ़ाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

दिल्ली रोजगार मेला क्या है

Requirements For Online Classes

  • देखे वैसे तो आप नॉर्मल वीडियो स्मार्ट फोन के कैमरे से बना सकते हैं, परंतु कोचिंग लेने के लिए आपके पास क्वालिटी वीडियो डीएसएलआर कैमरा होना जरूरी है।
  • ज्यादातर सभी के पास Whiteboard तो होगा ही। यदि आपका बजट है तो आप इस स्मार्ट बोर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • परंतु यह अनिवार्य नहीं है की वीडियो को अच्छा दर्शाने के लिए आपको थोड़ी लाइटिंग का भी ध्यान रखना होगा।
  • वीडियो में आवाज को बेहतरीन बनाने के लिए आपको Boya Mic  का इस्तेमाल करना होगा या अगर आप किसी और ऐसी चीज को जानते हैं जो कि हवाज अच्छी बना सकती है तो आप उसे भी खरीद सकते हैं।
  • आपके पास एक लैपटॉप विंडो या मैक होनी चाहिए जिसके तहत आप  अपनी वीडियो को एडिट कर सके और वीडियो अपलोड कर सके।
  • यदि आपके पास इंटरनेट अच्छी स्पीड वाला होगा। तो आपको अधिक आसानी होगी।
  • तो दोस्तों यदि आपके पास यह सब चीजें उपलब्ध है तो आप बहुत आसानी से ऑनलाइन क्लासेस को जारी कर सकते हैं परंतु ऐसा नहीं है कि क्लासेस को जारी करने के लिए आप को यह सब चीजें लेना अनिवार्य है।

तरीका 1. YouTube पर Online Classes Start कैसे करे?

  • जैसा आप सभी को मालूम ही की दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग पोर्टल यूट्यूब है। जहां पर रोजाना लाखों-करोड़ों वीडियो अपलोड की जाती है। जिसमें अनेक कैटेगरी की वीडियोस शामिल होती है।
  • आप भी अपने से जुड़े लोगों में इन लोगों को जानते होंगे जो की वीडियो अपलोड करते हैं और विभन्न विषयों पर गाइड करते हैं।
  • यूट्यूब  की बात की जाए तो आपको ऑनलाइन क्लासेस स्टार्ट करने के लिए चैनल बनाने की भी जरूरत नहीं है।
  • क्योंकि जो भी जीमेल गूगल पर लॉगिन होगी। उस नाम से बाय डिफॉल्ट यूट्यूब चैनल बन जाता है। और आप डायरेक्ट अपनी वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।  अगर आपको फिर भी ब्रांड यूट्यूब चैनल को शुरू करना है। तो आप शुरू कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:-

Brand YouTube Channel कैसे बनाये?

  • सबसे पहले आपको youtube.com ओपन करना होगा।
  • इसमें आपको gmail-login करनी होगी।
  • उसके बाद ऊपर राइट साइड कॉलेज पर नोटिफिकेशन आईकॉन में  sign के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपने जो भी वीडियो बनाया है। आप उसको सेलेक्ट करेंगे।
  • वीडियो ऑटोमेटिक अपलोड होनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
  • वीडियो को अपलोड हो जाने के पश्चात आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन में वीडियो से जुड़ी जानकारी को देना होगा।
  •  यूट्यूब वीडियो पर टैग लगाकर और नेक्स्ट करके अपलोड पर क्लिक करेंगे। जिससे कि आप आसानी पूर्वक वीडियो को अपलोड कर देंगे।

YouTube Channel FAQs

Q1. YouTube पर एक दिन में कितने वीडियो अपलोड कर सकते है?

A1. यूट्यूब पर कितने वीडियोस डाले वह अआप पर निर्भर करता है।  आप दिन में कितने भी वीडियो अपलोड कर सकते है।

Q2. Channel category क्या होता है?

A2. आपको बता दें की YouTube category बताता है। चैनल पर किस तरह के कंटेंट है जैसे की अगर आप ऑनलाइन क्लासेस शुरू करना चाहते है। तो आपके चैनल का category होगा Education. इसी तरह और भी बहुत से कटेगोरिएस हैं।

  • Kids
  • Music
  • Comedy
  • Education
  • People & Blog
  • How to & Style
  • News & Politics
  • Film & Animation

तरीका 2. Unacademy पर Online Classes Start कैसे करे?

जैसे कि आप सभी को मालूम ही होगा, कि यूट्यूब एक फ्री प्लेटफार्म है। जिस पर आप आसानी से अपने वीडियो को अपलोड कर सकते हैं परंतु उसे कोई एक्सेप्ट भी कर सकता है। ऐसे में यदि आप एक कोचिंग की तरह से नीट, एसएससी बैंकिंग पीएसयू आदि क्लासेस देना चाहते हैं। तो आपको वही लोग एक्सेस कर सकते हैं। जो कि आपके कोर्स को खरीदना चाहते हैं। तो उसके लिए नए ऑनलाइन क्लासेज चैनल को स्टार्ट करने के लिए अनअकैडमी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस प्लेटफार्म पर आपको ऑनलाइन क्लासेस आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पर ऑनलाइन क्लासेस को स्टार्ट करने के लिए कुछ रिक्वायरमेंट टर्म्स एंड कंडीशन है। जैसे कि बिल्कुल यूट्यूब में दी गई है। चाहते हैं। तो उस तरीके से पढ़ाई की छात्र को लगे कि आपको काफी पढ़ाने का एक्सपीरियंस है और वह आपके पढ़ाने के तरीके को अधिक पसंद करें।