Ola Cabs क्या है, ओला टेक्सी कैसे बुक करे

Ola Cabs Kya Hai जब आप कही जाते है, तो आपको रोड पर कई तरह की गाड़ियाँ (बस, कार, ट्रक, टेंपो, ऑटोरिक्शा) आदि सभी प्रकार की गाड़िया दिखाई देती है। लेकिन आपने आते जाते देखा होगा कि, कुछ कार ऐसी होती है, जिन पर ओला कैब्स लिखा होता है। आपने सोचा होगा कि ये Ola क्या होता हैं। आज हम आपको OLA Cabs के बारे में ही बताएंगे। दरअसल शहरों में जनसँख्या अधिक होने के कारण शहरों में आने जाने के लिए बहुत से साधन (जैसे : सिटीबस, ऑटो, टैक्सी, रिक्सा, OLA, Uber आदि) होते हैं। आप पास के सफर में तो ऑटो से भी जा सकते है। लेकिन अगर आपको दूर का सफर तय करना है, तो आपके लिए सबसे बेहतर उपाय ओला कैब्स बुक करना है। आप ओला कैब को ऑनलाइन ही बुक कर सकते है। और आप इसमें बसों की भीड़ से बचकर आराम से सफर कर सकते है।

आज हम आपको OLA Cabs क्या है, और इसकी बुकिंग हम घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन कैसे कर सकते है, इस बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। इसलिए आप हमारे Ola Cabs Kya Hai आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Driving Licence Apply Online

Ola Cabs क्या है?

ओला कैब्स एक इंडियन कंपनी है जिसको दिसंबर 2010 में मुंबई से शुरू किया गया था इसके मालिक का नाम भाविश अग्रवाल है। Ola Cab एक Mobile Application पर आधारित टैक्सी सर्विस होती हैं जो आपको घर बैठे टैक्सी Book करने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। भारत देश के लगभग 110 शहरों में यह ट्रैवलिंग कंपनी फैल चुकी है। हमारे देश की सड़कों पर अबतक लगभग 4 लाख से अधिक गाड़ियां सर्विस प्रदान करती है। इसलिए यह ट्रेवल कंपनी भारत की टॉप मोस्ट कंपनियों में से हो गई है। Ola book करने के लिए आपको अपने Mobile में Application Download करना पड़ेगा।

Ola App कैसे डाउनलोड करे

यदि आप Ola Book करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने Android Smart Phone में Ola Application को Dowanload करना पड़ेगा।

यह एप्लीकेशन तीन प्लेटफार्म एंड्राइड, आईओएस और विंडो पर अवेलेबल है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Ola App को डाउनलोड करना होगा। तभी आप ओला कैब्स में ट्रेवल कर सकते है।

Ola App में अपना Account कैसे बनाए?

ओला ऐप्प में अपना Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले ओला ऐप्प को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ओला ऐप्प में अकाउंट बनाने के लिए आपको अप्प को ओपन करना है। फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।

  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी भरनी है।
  • अब आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर रीएंटर पासवर्ड का ऑप्शन आएगा, जिसमें अपना पासवर्ड दोबारा लिखकर कंफर्म करें।
  • अब आपको अपना नाम मोबाइल नंबर और रेफरल कोड लिखने के बाद साइन अप पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर लिखा है उस पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा।
  • इस वेरिफिकेशन कोड को एप्लीकेशन में लिखना है इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रोसेस के बाद आपका अकाउंट Ola Cabs पर बन गया अब आप इसकी कोई सी भी कैब बुक करा सकते हैं।

OLA CAB कैसे Book करें?

  • एप्लीकेशन ओपन करते ही आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला ‘पिक अप फ्रॉम’ इसमें उस जगह का नाम लिखिए जहां से आपको सफर शुरू करना है। दूसरा ‘ड्रॉप लोकेशन’ में आपको उस जगह का एड्रेस लिखना है, जहां पर आपको जाना है। ऐप में नीचे की ओर आपको कई गाड़ियों के ऑप्शन दिखाई देंगे मिनी, माइक्रो, प्राइम, शेयर।
  • इनमें से आपको एक गाड़ी को सेलेक्ट करना होगा। अगर आपको अकेले यात्रा करनी है, तो आपके लिए शेयर कैप्स का ऑप्शन ज्यादा बेहतर रहेगा। क्योंकि इसमें आप के किराए के 50% पैसे कम हो जाएंगे और आपके साथ दूसरी सवारी भी बैठ सकती है, जिसमें आधा कराया वह व्यक्ति देगा।
  • अगर आपको इमरजेंसी में कहीं जाना है तो आपको ‘राइट नाउ’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और अगर कुछ टाइम बाद जाना है तो ‘राइड लेटर’ पर क्लिक करना होगा। आप अपने जाने का टाइम के हिसाब से टाइम भी सेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको अनुमानित किराया बता दिया जाएगा और आपका सामने कई विकल्प दिखाई देंगे।

पर्सनल – आपने गाड़ी पर्सनली बुक की है आपको अकेले या अपने परिवार के साथ जाना है।

सेटअप पेमेंट– इसमें आपको पेमेंट के दो ऑप्शन दिए जाएंगे पहला कैश और दूसरा ऑनलाइन फंड ट्रांसफर।

अप्लाई कूपन- अगर आपके पास ओला कैब का कोई कूपन है, तो उसका कोड नंबर डालकर आप किराए में छूट पा सकते हैं।

कंफर्म बुकिंग– इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बुकिंग के सारी डिटेल आ जाएगी। बुक हुई गाड़ी का नंबर ड्राइवर का नाम चार अंको का ओटीपी कोड और कॉल करने के लिए ड्राइवर का मोबाइल नंबर होगा देर होने की सूरत में आप ड्राइवर को फोन भी कर सकते हैं।

New Traffic Rules In India