Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 : Last Date, Online Registration|

मध्यप्रदेश में रहने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana का संचालन किया। इस योजना के अंतर्गत राज्य के ऐसे जो छात्र शिक्षा प्राप्त कर नौकरी करना चाहते है, परन्तु बेरोजगार है। तो ऐसे लोगो के लिए ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 का शुभारम्भ किया। इस योजना के माध्यम से 700 से अधिक कामों को चिन्हित किया गया है जिसके लिए मध्यप्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट संस्था द्वारा राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान कराई जाएगी।

एटीएस (ATS) क्या होता है

यदि आप भी मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवा है, और रोजगार प्राप्त करना चाहते है। तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 के अंतर्गत कोर्स लिस्ट आदि से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारम्भ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 मई 2023 को किया गया है। इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 जुलाई से आरम्भ की जाएगी। इस योजना के लिए संस्था रजिस्ट्रेशन 7 जून से ही चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओ को योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाएगा। व योग्यता के आधार पर ही सरकार द्वारा सेलरी भी प्रदान की जाएगी। पांचवी से बारहवीं पास तक युवा को ₹8000, आईटीआई पास को ₹8500, डिप्लोमा पास को ₹9000 एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवा को ₹10000 प्रति माह सरकार द्वारा दिया जाएगा।

MP CM Sikho Kamao Yojana 2023 (Keyhighlightes)

योजना का नाम: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
कब घोषणा हुईमार्च, 2023
किसने शुरू की   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने
लाभार्थी   राज्य के बेरोजगार युवा
अनुदान   8-10 हजार रूपये
हेल्पलाइन नंबर1800-599-0019
अधिकारिक वेबसाइटhttps://mmsky.mp.gov.in/
http://yuvaportal.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा पहले जो मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का नाम बदलकर ही मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रखा गया है।
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के पात्र लाभार्थी युवाओं को ₹8000 से लेकर के ₹10000 तक की आर्थिक सहायता हर महीने सरकार प्रदान करेगी।
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली सेलरी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • प्रारम्भिक चरण में सरकार के द्वारा योजना के अंतर्गत 100000 युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है।
  • योजना में शामिल होने के पश्चात युवा जिस कंपनी में ट्रेनिंग हासिल करेंगे, सरकार प्रयास करेगी कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवा को उसी कंपनी में नौकरी भी मिल जाए।
  • योजना के तहत युवा जब 1 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे तो उसके पश्चात उन्हें योजना का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
  • मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना का पैसा लाभार्थी युवाओं को 1 साल तक मिलेगा।
  • ऐसे युवा जो इंजीनियरिंग, बैंकिंग सेक्टर, होटल मैनेजमेंट, मीडिया मार्केटिंग, इलेक्ट्रॉनिक, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, चार्टर्ड अकाउंटेंट इत्यादि फील्ड से संबंधित है उन्हें योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अनुदान का वितरण (Stipend Distribution)

केटेगरीराशि
12वीं क्लास पास युवाओं कोहर महीने ₹8000
आईटीआई पास कर चुके युवाओं कोहर महीने ₹8500
डिप्लोमा डिग्री रखने वाले युवाओं कोहर महीने ₹9000
अधिक शिक्षा रखने वाले युवाओं कोहर महीने ₹10000

Mp Seekho Kamao Yojana Course List 

  • मशीन शेड
  • रिपेयरिंग
  • इंजीनियरिंग
  • इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स
  • मैकेनिकल
  • सिविल
  • मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग क्षेत्र
  • सेवा क्षेत्र
  • होटल मैनेजमेंट
  • टूरिज्‍म व ट्रेवल
  • अस्‍पताल
  • रेलवे
  • आईटीआईटी
  • बैंकिंग
  • बीमा
  • लेखा
  • चार्टर्ड
  • एकाउंटेंट
  • वित्तीय सेवाओं
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

Seekho Kamao Yojana Course List 2nd Part – 2023

  • फोरमैन फैब्रिकैशन
  • कार्गो बुकिंग क्लर्क
  • प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) प्रोग्रामर एंड ट्रबलशूटर इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन (कंट्रोल वाल्व)
  • इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन टेक्नीशियन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन स्पेशलिस्ट
  • केबलिंग टेक्नीशियन
  • जूनियर डिजिटल फिल्म रेस्टोरेशन आर्टिस्ट
  • कुरियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव रिंग फ्रेम ऑपरेटर
  • सुपरवाइज़र साइट ईएचएस
  • स्टोर असिस्टेंट- कंस्ट्रक्शन
  • रुरल मैसन
  • रुरल मैसन – हेल्पर
  • जूनियर स्टोर कीपर कंस्ट्रक्शन
  • ईएचएस स्टीवर्ड
  • ड्राफ्ट्सपर्सन सिविल वर्क्स
  • असिस्टेंट रुरल मैसन
  • असिस्टेंट फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
  • असिस्टेंट फैस्ड इंस्टॉलर
  • असिस्टेंट टेक्नीशियन प्रेस्ट्रेस
  • फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
  • फोरमैन-इलेक्ट्रिकल वर्क्स रिग्गर स्ट्रक्चरल इरेक्शन
  • रिग्गर प्रीकास्ट इरेक्शन
  • हेल्पर फैब्रिकेशन
  • ग्राइन्डर-कंस्ट्रक्शन
  • कंस्ट्रक्शन फिटर
  • स्ट्रक्चरल स्टील एनडीटी टेस्टर हेल्पर – कंस्ट्रक्शन लेबोरेटरी एंड फील्ड टेक्निशियन
  • खलासी (असिस्टेंट रिगर )
  • हेल्पर कंस्ट्रक्शन पेंटर
  • हेल्पर इलेक्ट्रीशियन
  • असिस्टेंट स्कैफल्ड सिस्टम असिस्टेंट स्कैफल्ड कन्वेन्शनल
  • असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 3
  • फेब्रिकेटर
  • शटरिंग कारपेंटर
  • इन्फॉन्ट फिटर
  • हेल्पर शटरिंग कारपेंटर
  • असिस्टेंट मैसन
  • चार्जहैंड शटरिंग कारपेंटर असिस्टेंट बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
  • हेल्पर बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
  • बैक ऑफिस असिस्टेंट वाटर एंड प्लंबिंग सेक्टर पीडब्ल्यूडी
  • शटललेस लूम ऑपरेटर एयरजेट लूम

Cm Seekho Kamao Yojana Course List 3rd Part

  • डाटा एनालिटिक्स एग्जीक्यूटिव प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव
  • बी पी एम फाउंडेशन विथ एफ एंड एपी पी पी प्रोग्राम 2
  • एक्वाकल्चर वर्कर
  • ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर ( मैन्युअल एंड रोबोटिक्स)
  • टू-व्हीलर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस एंड रिपेयर ऑटोमोटिव सीएनसी मशीनिंग तकनीशियन
  • कंस्यूमर एनर्जी मीटर तकनीशियन
  • एचआर एग्जीक्यूटिव
  • ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन तकनीशियन ऑपरेटर रोलिंग मिल्स इक्विपमेंट (लॉन्ग प्रोडक्ट्स ) (प्रे रिवाइज्ड
  • ऑपरेटर सिंटर प्लांट इक्विपमेंट्स (प्रे रिवाइज्ड )
  • ऑपरेटर स्टील मेल्टिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड ) ऑपरेटर ब्लास्ट फर्नेस आयरन मेकिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड )
  • ऑपरेटर कोक ओवन बैटरी इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड ) ऑपरेटर लोकोमोटिव एंड रेल करनेस इन स्टील प्लांट (प्रे रिवाइज्ड
  • ऑपरेटर कोल हैंडलिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड )
  • ऑटोमोटिव असेंबली तकनीशियन v2.0
  • ऑफिस ऑपरेशन्स एग्जीक्यूटिव (बेक ऑफिस ) एप्लीकेशन सपोर्ट, डेवलपमेंट एंड मेंटेनेंस
  • एलईडी लाइट रिपेयर टेक्निशियन- एलडी पीडब्ल्यूडी ऑटोमोटिव असेंबली ऑपरेटर
  • नर्सरी वर्कर
  • विंड पॉवर प्लांट तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • वीविंग तकनीशियन
  • टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग तकनीशियन
  • स्पिनिंग तकनीशियन
  • टेलीकॉम इन स्टोर प्रमोटर – पीडब्ल्यूडी-एलडी पीडब्ल्यूडी
  • फिटर – इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली वायरिंग हार्नेस असेंबली ऑपरेटर
  • ड्राफ्ट्समैन – मैकेनिकल
  • ग्राइंडर – हैंड एंड हैंड हेल्ड पावर टूल्स ऑपरेटर कन्वेंशनल सरफेस ग्राइंडिंग मशीन
  • शीट मेटल वर्कर – हैण्ड टूल एंड मैन्युअल ऑपरेटेड मशी
  • फिटर मैकेनिकल असेंबली
  • असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन फिटर
  • फिटर-फेब्रिकेशन फअड़े इंस्टालर
  • फायर सेफ्टी तकनीशियन (आयल एंड गैस )
  • डोर्स एंड विंडोज फ़िक्सर फालसे सीलिंग एंड ड्राई वाल इंस्टालर
  • सर्विस फुलफिलमेंट एग्जीक्यूटिव
  • गार्डनर वर्सन 2
  • विलेज लेवल मिल्क कलेक्शन सेंटर इंचार्ज
  • वेल्डिंग ऑपरेटर
  • पेस्टिसाइड एंड फर्टिलाइज़र एप्लीकेट।

सीखो कमाओ योजना कब चालू होगी (Important Dates)

प्रतिष्ठानों का पंजीयन शुरू7 जून
युवाओं का पंजीयन शुरू15 जुलाई
प्लेसमेंट की शुरुआत31 जुलाई
प्रतिष्ठानों एवं राज्य सरकार के बीच अनुबंध शुरू31 जुलाई
युवाओं को काम देना शुरू1 अगस्त
युवाओं को पैसे मिलेंगे1 सितंबर से

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पात्रता (Eligibility)

  • पात्र लाभार्थी को मध्यप्रदेश के मूल निवासी होना आवशयक है।
  • ऐसे युवा जिनके पास रोजगार और नौकरी नहीं है, केवल ऐसे ही नागरिक इस योजना के लिए पात्र है।
  • आवेदक की आयु 18 से 29 साल के बीच की होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए युवा का 12वीं क्लास पास होना आवश्यक है।
  • युवा के पास खुद के नाम का बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में दस्तावेज

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
  • बैंक खाता डिटेल
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के आवेदन शुरू (Registration Start)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत राज्य सरकार ने 15 जून से आवेदन शुरू करने की घोषणा की थी। परन्तु पोर्टल तैयार न होने के इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा कर 25 कर दी गई थी। किन्तु यह प्रक्रिया 25 जून से भी शुरू नहीं हुई। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के नातर्गत रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई से.आरम्भ किये जाएंगे। यदि आप भी इस योजना के लाभ प्राप्त करना चाहते है, और इस योजना के के लिए पात्र भी हैं। तो आप 4 जुलाई दिन मंगलवार से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना आवेदन कर सकते है। इसके लिए 15 जुलाई तक का समय दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Toll Free Helpline Number)

हमने उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश राज्य में चल रही सीखो कमाओ योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। इसके बावजूद अगर आप इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं या फिर आप अपनी शिकायत को दर्ज करवाना चाहते हैं तो नीचे आपको हमने योजना का हेल्पलाइन नंबर एवं टोल फ्री नंबर दिया हुआ है, जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर :- 1800-599-0019

हेल्प डेस्क नंबर :- 0755-2525258 (9AM to 6PM)