मानव सम्पदा पोर्टल: Manav Sampada Registration | ehrms.upsdc.gov.in Login

Manav Sampada Portal: सरकारी डिजिटल परिवर्तन तेजी से प्रगति कर रहा है। डिजिटलीकरण के परिणामस्वरूप अब सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा मानव संपदा पोर्टल की स्थापना की गई थी। इस लेख  के माध्यम से आज हम आपको इस Manav Sampada Portal से जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्य की जानकारी जैसे उदाहरण के लिए मानव संपदा पोर्टल (HRMS) क्या है, इसके फायदे, लक्ष्य, विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की स्थिति देखने की विधि देने वाले है। तो दोस्तों, यदि आप मानव संपदा पोर्टल के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं, तो कृपया इसे लेख को पूरा पढ़े।

Manav Sampada Portal

Manav Sampada Portal – ehrms.upsdc.gov.in

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने घोषणा की है कि छुट्टी का अनुरोध करने के लिए शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मियों को अब ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मानव संपदा प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने एमएचआरडी की सहायता से मानव संपदा पोर्टल लॉन्च किया। इस साइट पर शिक्षण कर्मचारी और गैर-शिक्षण कर्मचारी दोनों ही ऑनलाइन अवकाश अनुरोध जमा कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया है। Manav Sampada Portal ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। मानव संपदा प्लेटफॉर्म छुट्टी प्रबंधन और सर्विस बुक रखरखाव सहित सेवाएं प्रदान करता है। निम्नलिखित पत्तियों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • मिसकैरेज अली
  • चाइल्ड केयर लीव
  • मेटरनिटी लीव
  • कैजुअल लीव
  • मेडिकल लीव

Manav Sampada Portal Overview 2024

पोर्टल का नाममानव सम्पदा पोर्टल उत्तर प्रदेश
किसने शुरू कियाउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारी
पोर्टल का उद्देश्यअवकाश हेतु ऑनलाइन ऑनलाइन
रजिस्टर्ड कर्मचारियों की संख्या1388000
वर्ष2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ehrms.upsdc.gov.in/

मानव सम्पदा सर्विस बुक

इस Manav Sampada Portal पर राज्य के निवासियों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। राज्य सरकार इस वेबसाइट के माध्यम से मानव संपदा सेवा को आरक्षित करना भी संभव बनाती है। यह एक ऐसी सेवा है जिसे ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है; इच्छुक राज्य प्राप्तकर्ता Manav Sampada Portal पर जा सकते हैं और वहां मानव संपदा सेवा पुस्तिका देख सकते हैं। मानव संपदा सेवा पुस्तिका तक पहुँचने के लिए शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के पास एक कर्मचारी कोड होना चाहिए। इसके जरिए आप केवल एंप्लॉयर सर्विस बुक तक ही पहुंच सकते हैं। यदि आप यह जानने में रुचि रखते हैं कि सेवा को कैसे शेड्यूल किया जाए, तो हमने पूरी प्रक्रिया नीचे शामिल की है।

फ्री सिलाई मशीन योजना 

मानव सम्पदा पोर्टल का उद्देश्य

मानव संपदा पोर्टल का प्राथमिक लक्ष्य कर्मचारियों को ऑनलाइन माध्यम से छुट्टी की जानकारी जमा करने में सक्षम बनाना है। इस व्यवस्था से राज्य के कर्मचारी छुट्टी की जानकारी डिजिटल माध्यम से दे सकेंगे। फलस्वरूप समय की भी बचत होगी। चूंकि इस पोर्टल पर कर्मचारियों से जुड़ी सभी जानकारी डिजिटल रूप में उपलब्ध है, इसलिए सरकार के लिए इसके जरिए रिकॉर्ड रखना भी आसान होगा. अब राज्य के निवासी घर बैठे ही छुट्टी का अनुरोध करने के लिए इस प्रवेश द्वार का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कार्यस्थल भी नहीं जाना पड़ेगा। यह तकनीक समय और धन की बचत करते हुए प्रणाली की पारदर्शिता में सुधार करेगी।

EHRMS Manav Sampada Portal के फीचर्स

  • जॉइनिंग/रिलीविंग ऑनलाइन
  • ऑनलाइन टूर
  • ऑनलाइन ट्रांसफर
  • डायनामिक ACR
  • ऑनलाइन प्रमोशन
  • ऑनलाइन APR
  • जोइनिंग तथा रिलीविंग ऑर्डर
  • डायनेमिक फॉर्म वाइज हेल्प
  • ऑनलाइन पेंशन
  • ऑनलाइन लीव
  • रोल बेस्ड एक्सेस
  • DPC
  • ऑनलाइन क्वेरी विद इन द डिपार्टमेंट ऑफिशल्स
  • ऑनलाइन वैकेंसी/रिक्रूटमेंट
  • मल्टी लिंगवाल SSRS
  • ऑनलाइन ACR
  • डायनामिक सर्विसेज
  • स्थाई भाषा में मैं न्यूज़ तथा फॉर्म उपलब्ध
  • डैशबोर्ड फॉर डीएसएस
  • ऑनलाइन ग्रीवेंस
  • कस्टमाइज ऑर्डर फॉरमैट at डिपार्टमेंट लेवल
  • यूजर डिफाइंड फॉर्म
  • स्टैंडर्डाइज्ड ऑफ सर्विस बुक फॉरमैट इन 12 फॉर्म्स
  • सेल्फ रजिस्ट्रेशन थ्रू API

Manav Sampada Portal कर्मचारियों हेतु ऑनलाइन सर्विस

कर्मचारी के पास निम्नलिखित इंटरनेट सेवाओं तक पहुंच है। विभाग आवेदन के प्रारूप का चयन करेगा। कर्मचारी को इस फॉर्म को अपनी जानकारी के साथ भरना होगा और इसे रिपोर्टिंग अधिकारी को भेजना होगा। कर्मचारी अपने आवेदन को संशोधित कर सकता है और यदि उसे उस अधिकारी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो उसे रिपोर्ट करने वाले अधिकारी को अग्रेषित कर सकता है। रिपोर्ट करने वाले अधिकारी द्वारा आवेदन की पुष्टि करने के बाद अनुरोध उच्च अधिकारी को प्रेषित किया जाता है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अधिकारी अनुरोध का जवाब देता है।

  • जीआईएस
  • टीए बिल
  • अप्लाई फॉर कार एडवांस
  • ट्यूशन फीस
  • अप्लाई एलटीसी एडवांस
  • अप्लाई फॉर अकोमोडेशन (हाउस एलॉटमेंट)
  • एनओसी फॉर फॉरेन विजिट
  • एनओसी फॉर हायर स्टडीज
  • अप्लाई फॉर ब्रीफकेस/लेडीस बैग
  • टेलीफोन reimbursement
  • अप्लाई फॉर जीपीएफ एडवांस विड्रोल
  • अप्लाई फॉर कंप्यूटर एडवांस
  • डीएल एनकैशमेंट
  • रिक्विजिशन फॉर कंस्यूमेबल
  • मेडिकल रीइंबर्समेंट
  • चिल्ड्रन एजुकेशन
  • इश्यू जीपीएफ नंबर
  • अप्लाई एचबीए
  • न्यूज़ पेपर reimbursement
  • ट्रांसफर रिक्वेस्ट

Manav Sampada Portal Statistics

Registered Departments80
Department administrators191
Registered employees1210679

मानव सम्पदा पोर्टल के लाभ

  • मानव संपदा पोर्टल पर सभी विभाग कर्मियों और अधिकारियों की जानकारी दर्ज करेंगे। परिणामस्वरूप कर्मियों के रिकॉर्ड को बनाए रखना आसान होगा।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके, शिक्षक और अन्य राज्य कर्मचारी छुट्टी का अनुरोध ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
  • इस साइट पर सभी कर्मचारियों और शिक्षकों की पूरी जानकारी दर्ज की गई है।
  • इस प्लेटफॉर्म पर सभी प्रकार की छुट्टियों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और आप प्रेरणा ऐप का उपयोग किए बिना किसी भी प्रकार के अवकाश का अनुरोध कर सकते हैं।
  • यह सेवा उत्तर प्रदेश के सभी प्रशिक्षकों और श्रमिकों के लिए उपलब्ध है।
  • इस पोर्टल के जरिए आपका विभाग और आपका निजी डाटा दोनों ही ऑनलाइन होगा।
  • हमारी सुविधा के चिकित्सकों, कर्मियों और अधिकारियों ने मानव संपदा साइट में अपनी जानकारी दर्ज की है। यह साइट स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी सुविधाजनक है। इसी के चलते सरकार द्वारा इस व्यवस्था को राज्य व्यापी लागू किया जा रहा है।

मानव सम्पदा पोर्टल छुट्टी हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी लेने हेतु अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

First Step

  • सर्वप्रथम आवेदक को मानव सम्पदा की Official Website पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको eHRMS Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको Department /  Head Quarter में Directorate Of Basic Education , User ID  आदि का चयन करना है ।
  • इसके बाद अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर फर लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म  खुल जायेगा ।
  • यहाँ आपको एक ओटीपी डालनी होगी, जो आपको लॉग इन करते समय पोर्टल की तरफ से आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आई होगी।

Second Step

  • अब आपको यहाँ आप Online Leave फिर Apply Leave पर क्लिक करना होगा
  • और Selecet Reporting Officer पर क्लिक करना है।
  • फिर Add A Reporting Officer पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जिसमें Online Service में Leave  Select करना है। Destination में Block Education Officer select करे
  • Reporting Officer में सम्बंधित अधिकारी का नाम पर क्लिक करे और Save कर दे
  • अब वापस Online Leave पर जाकर Apply Leave पर जाएँ
  • Leave Type में  Leave Select करे
  • Form Date Select करे
  • To Date Select करे
  • Leave Days अपने आप Calculate होकर आ जायेंगे
  • Ground जिस कारण आपको Leave चाहिए वो लिखना है |
  • Address During Leave में रहनें का Address बताये
  • फिर  Submit कर OK कर दे।
  • इस प्रकार आपका प्रार्थना पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत हो चुका है, जिसकी जानकारी आपके मोबाइल पर प्राप्त होगी
  • स्वीकृत या अस्वीकृत होनें की सूचना भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।

मानव संपदा पोर्टल पर लीव स्टेटस चेक कैसे करें

  • आवेदक को सबसे पहले मानव संपदा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके होम पेज पर आने के बाद आपको यहां Fact Sheet (P2) का एक विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक कर लें।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको Department, Organisation एंव E-Hrms Code को दर्ज कर देना है। इसके बाद View Report पर क्लिक करना है।
  • View Report पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन का स्टेटस आ जाएगा।

ehrms.upsdc.gov.in Login कैसे करे

  • सबसे पहले मानव सम्पदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आप eHRMS लॉगइन के लिंक पर क्लिक कर दे ।
  • अब आप अपनी डिपार्टमेंट का चयन करे।
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करे।
  • अब आप लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इस तरह आप लॉग इन कर सकेंगे।

स्टेट वाइज मानव सम्पदा आधिकारिक वेबसाइट लिंक

अरुणाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
असमयहां क्लिक करें
बिहारयहां क्लिक करें
चंडीगढ़यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहां क्लिक करें
दादर एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दिउयहां क्लिक करें
दिल्लीयहां क्लिक करें
गोवायहां क्लिक करें
गुजरातयहां क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
HRMS डेमों स्ट्रेटयहां क्लिक करें
झारखंडयहां क्लिक करें
महाराष्ट्रयहां क्लिक करें
मिजोरमयहां क्लिक करें
पुडुचेरीयहां क्लिक करें
पंजाबयहां क्लिक करें
सिक्किमयहां क्लिक करें
तेलंगानायहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहां क्लिक करें
उत्तराखंडयहां क्लिक करें