Jio के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान लिस्ट देखें – Jio New Recharge Plan List 2024

इस समय जिओ ऐसी कंपनी बन गई है। जिसके मिलने वाले ऑफर्स एवं सेवाएं लोगो को अधिक पसंद आ रहें है। तो दोस्तों आज हम जाने गए Jio के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान लिस्ट के बारे में जोकि आपके काफी फायदेमंद सिद्ध होने वाली है। जोकि आपको अपनी सेवाओं में अधिक फायदा देने वाले है। तो हमारा पाठको से अनुरोध है की वह लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। इसके साथ ही Jio New Recharge Plan List 2023 के बारे में जान के अपने रिचार्ज का चयन करने में आसानी प्राप्त कर सकते है।

Jio New Recharge Plan List

Jio New Recharge Plan List 2024 In Hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं,कि जियो एक टेलीकॉम प्रदाता है। जो कि अपने ग्राहकों को किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान एवं डाटा प्लान पेश करता है। रिलायंस जिओ ने अपने प्रीपेड प्लान में अधिक बदलाव किए हैं। इस समय रिलायंस जिओ मार्केट में काफी उच्च स्तर पर है। इसका कारण यह है,कि अफॉर्डेबल प्लान होने की वजह से या अपनी और ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। जिओ के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान रेट के अनुसार काफी अफॉर्डेबल है जिओ के लिए प्रीपेड प्लान हर तरह की यूजर्स के लिए बेहतरीन है। तो हमने आपको नीचे 2023 के जिओ न्यू रिचार्ज प्लान की लिस्ट दी है। Jio New Recharge Plan List 2023 In Hindi जिसका चयन कर आप रिचार्ज करवाने में आसानी प्राप्त कर सकते हैं।

Jio 1gb per day plan

जिओ प्राइसवैलिडिटीडेटा
149 रुपये20 दिन1 जीबी/दिन
179 रुपये24 दिन1 जीबी/दिन
209 रुपये28 दिन1 जीबी/दिन

149 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जिओ द्वारा पेश किए गए नए रिचार्ज में 149 रुपये वाला रिचार्ज प्लान आता है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 20 दिन की है। इस प्लान में जिओ यूजर्स को रोजाना 1GB हाई स्पीड डाटा के साथ 100 SMS रोज़ाना देता है। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग करने का भी फायदा इस प्लान में मिलता है। उसके साथ ही अतिरिक्त JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है इस प्लान में टोटल 20 जीबी डाटा दिया जाता है।

Online Paise Kaise Kamaye In Hindi

179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जिओ के दूसरे  179 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी ग्राहक को दी जाती है। इस प्लान में डेली 1GB हाई स्पीड डाटा के साथ 100 SMS रोजाना दिए जाते हैं। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा के साथ का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

209 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

यह तीसरा रिचार्ज प्लान  ₹209 का रिचार्ज प्लान है। जिसमें रोजाना 1GB हाई स्पीड डाटा के साथ 100 SMS  भेजे जा सकते हैं। इस प्ले प्लान की वैधता 28 दिन की होती है। जिसके साथ ही JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud एप का सब्सक्रिप्शन विकल्प भी दिया जाता है। और आप इस प्लान के अंतर्गत फ्री में अनलिमिटेड कॉल भी पा सकते हैं।

जियो 2.5GB पर डे प्लान की तुलना

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
2023 रुपये252 दिन2.5 जीबी/दिन
Jio 1.5gb per day plan
जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
119 रुपये14 दिन1.5 जीबी/दिन
199 रुपये23 दिन1.5 जीबी/दिन
239 रुपये28 दिन1.5 जीबी/दिन
259 रुपये30 दिन1.5 जीबी/दिन
666 रुपये84 दिन1.5 जीबी/दिन
2545 रुपये336 दिन1.5 जीबी/दिन

119 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों को ₹119 वाला रिचार्ज प्लान भी देता है। जिसके अंतर्गत रोजाना 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा और 300 SMS के साथ किसी भी नंबर पर फ्री अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी देता है। इस प्लान में रिचार्ज करने पर JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। जिसकी वैधता 14 दिन की होती है।

199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों को ₹119 वाला रिचार्ज प्लान भी देता है। जिसके अंतर्गत रोजाना 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा और 100 SMS के साथ किसी भी नंबर पर फ्री अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी देता है। इस प्लान में रिचार्ज करने पर JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। जिसकी वैधता 23 दिन की होती है।

259 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों को ₹239 वाला रिचार्ज प्लान भी देता है। जिसके अंतर्गत रोजाना 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा और 100 SMS के साथ किसी भी नंबर पर फ्री अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी देता है। इस प्लान में रिचार्ज करने पर JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। जिसकी वैधता 28 दिन की होती है।

259 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

इसके साथ ही 259 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। साथ ही जिओ के इस प्लान में 1.5 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS पर डे भेज सकते है। किसी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात करने की सुविधा भी मिलती है। JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

666 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

इसके साथ ही 666  रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। साथ ही जिओ के इस प्लान में 1.5 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS पर डे भेज सकते है। किसी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात करने की सुविधा भी मिलती है। JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Jio 749 plan details in Hindi

जिओ कंपनी के द्वारा देश के नागरिको के लिए 749 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पूरे 90 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है। इस प्लान में 2GB दैनिक हाई स्पीड डेटा, 100 SMS per day और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातचीत करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इतना ही नहीं, JioTV, JioCinema, JioCloud, और JioSecurity जैसे कई ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

2545 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

Jio New Recharge Plan List :- इसके साथ ही जिओ उनको भी एक बेहतरीन प्लान देता है जो काफी लम्बे समय का रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे है। यह 2545 रुपये  का रिचार्ज प्लान है। में 336 दिन की वैलिडिटी के साथ ही जिओ के इस प्लान में 1.5 GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS पर डे भेज सकते है। किसी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात करने की सुविधा एवं JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। नीचे हमने आपको जिओ रिलायंस की ओर से दिए जाने वाले बेहतरीन प्लांट की सूची दी है। जिसकोग्राहक अपनी सुविधानुसार करा सकते हैं जो किस प्रकार है।

Jio 2gb per day plan

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
249 रुपये23 दिन2 जीबी/दिन
299 रुपये28 दिन2 जीबी/दिन
533 रुपये56 दिन2 जीबी/दिन
719 रुपये84 दिन2 जीबी/दिन
749 रुपये90 दिन2 जीबी/दिन
2879 रुपये365 दिन2 जीबी/दिन

Jio 2.5gb per day plan

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
2999 रुपये365 दिन2.5 जीबी/दिन

Jio 3gb per day plan

जिओ प्राइसवैलिडिटीबेनेफिट्स
419 रुपये28 दिन3 जीबी/दिन
1199 रुपये84 दिन3 जीबी/दिन

जियो वर्क फ्रॉम होम पैक

प्लानडाटावैलिडिटी
₹18130 GB30 Days
₹24140 GB30 Days
₹30150 GB30 Days

JioPhone Data Voucher

  • JioPhone 22 रुपये का प्लान
  • JioPhone 62 रुपये का प्लान
  • JioPhone 86 रुपये का प्लान
  • JioPhone 122 रुपये का प्लान
  • JioPhone 182 रुपये का प्लान