Instagram Ka Password कैसे चेंज करें – इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज कैसे करे सबसे आसान तरीका हिंदी में

Instagram Ka Password आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल दुनिया में बहुत तेजी से हो रहा हैं जिसमें Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp प्रमुख सोशल मीडिया एप्लीकेशन के रूप में जाने जाते हैं लेकिन ऐसा कई बार होता है हम अपने सोशल मीडिया का पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर हमारा अकाउंट कोई हैकर हैक कर लेता है और सबसे ज्यादा ये समस्या इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती है.

आज इस आर्टिकल के माध्यम से Instagram Ka Password कैसे चेंज करें आपको अपना इंस्टा आईडी पासवर्ड बदलने में कोई असुविधा न हो इसके लिए हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं तो आइये आपको Instagram Ka Password तब्दील (Change) करने का आसान तरीका बताते हैं।

Instagram Ka Password कैसे चेंज करें

जैसा कि हम जानते हैं कि इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर्स में गिना जाता है क्योंकि इसके एक से बढ़कर एक फीचर्स हमेशा लोगों को आकर्षित करते हैं और यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ मची हुई है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलना पड़ता है ताकि हमें उन तरीकों के बारे में पता न चले क्योंकि इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलना जरूरी है.

आज के समय में हमारी आईडी हैकर्स द्वारा हैक कर ली जाती है. या फिर कई बार हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं ऐसे में Instagram Ka Password Change करने में बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं लेकिन हम आपको नीचे इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलें इसके तरीके बताने जा रहे हैं.

Instagram Ka Password Change करने का तरीका

जैसा कि हम जानते हैं इंस्टाग्राम आजकल बहुत लोकप्रिय है क्योंकि नए फीचर्स और वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन के मामले में यह काफी आकर्षित करता है और इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं जो यूजर्स को आकर्षित (Attract) करते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम का Instagram Ka Password कैसे चेंज करें।

Mobile Phone के द्वारा

  • आपको अपने Mobile Phone में Instagram के Application को ओपन करना होगा
  • जब आपका Instagram Application Open हो जाए तो उसके Profile Icon पर क्लिक करना होगा
  • अब आप देखें इनकी आपकी Profile Show हो रही होगी जिसमें आपको ऊपर के दाएं तरफ 3 Line दिख रही होगी जिस पर आपको Click करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपको नीचे आना होगा जहां पर आपको ‘Setting’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर आप Click कर दें
  • आपके सामने कई प्रकार के विकल्प आ जाएंगे जिनमें आपको ‘Privacy & Security’ के विकल्प पर Click करना होगा
  • Click करते हैं आपके सामने सिर्फ कई प्रकार के विकल्प दिखेंगे जिसमें आपको Password के Option पर Click करना होगा
  • उसके बाद आपसे आपका ‘Current Password’ पूछा जाएगा तो जो आपका पहले Password होगा उसे दर्ज कर दें तथा नीचे आपसे ‘New Password’ में आपका नया Password मांगा जाएगा तो आपको जो भी पासवर्ड डालना है उसे डाल दें तथा उसे ‘Confirm’ भी कर दें
  • इतना करने के बाद आप ऊपर के दाएं तरफ देखेंगे तो ‘Save’ का Option दिखाई देगा उस पर आप Click कर दें।
  • इस तरह आपके Mobile Phone के द्वारा Instagram Ka Password Change हो जाएगा और आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

Desktop के द्वारा

  • सबसे पहले आपको अपने Desktop पर Search Engine में जाना होगा तथा वहां पर आपको Instagram की ऑफिशल वेबसाइट को Search करना होगा।
  • अब आपसे आपका Instagram Id और Password पूछा जाएगा जिसे आप दर्ज करके Login कर ले।
  • अब आपको Windows के Homepage के दाएं तरफ Account Icon पर Click करना होगा तथा उसके बाद आपको नीचे Profile पर Click करना होगा
  • उसके बाद आपको Edit Profile लिंक है दाएं साइट पर Gear Icon पर Click करना होगा
  • अब आप अपनी स्क्रीन पर देखेंगे एक Popup Window Open होकर आ जाएगा जिसमें आपको Instagram Password के विकल्प पर Click करना होगा
  • उसके बाद आपसे आपका करंट पासवर्ड मांगा जाएगा उसे 10 कर दें
  • फिर आपसे ‘New Password’ की मांग की जाएगी जो आपको डालना होगा वह डालकर दोबारा से Re New Password दर्ज कर दें
  • अतः अंत में आपको ‘Change Password पर Click करना होगा।
  • इस तरह आपके Instagram Password Desktop के माध्यम से पूर्ण रूप से चेंज हो जाएगा।

Instagram का Password भूल जाने पर Recover करना

  • सर्वप्रथम आपको अपने Mobile Phone में Instagram Application को Open करना होगा
  • जैसे आप Login Page पर पहुंचेंगे वहां पर आपको ‘Forgot Password’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना होगा
  • उसके बाद आपसे आपके Instagram ID, Phone Number,User Name मांगा जाएगा इनमें से आपको कोई एक लिखकर ‘Next’ पर Click कर देना होगा
  • अब आपको अपने Instagram के Password को Reset करने के लिए तीन प्रकार के विकल्प प्राप्त होंगे जिनमें से ‘Send an Email’ के द्वारा Instagram Account का Password आसानी से Recover करने के लिए आपको Click करना होगा
  • उसके बाद Instagram के द्वारा आपकी Email Id पर एक Link भेजा जाएगा जिसमें आपको ‘Reset Your Instagram Password’ के विकल्प पर Click करना होगा
  • अब आपके सामने Password को Reset करने का विकल्प दिखाई देगा जहां पर आपको ‘New Password’ दर्ज करना होगा
  • इतना करने के बाद आपको Password को Confirm करना पड़ेगा
  • उसके बाद आपको ऊपर की तरफ दाएं साइड में ‘Right’ का चिन्ह दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा इस प्रकार आपके Instagram Password आसानी से Reset हो जाएगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज इस लेख में हमने आपको Instagram Ka Password कैसे चेंज करें किस तरह किया जाता है उसका तरीका बताया है जिसमें आपको मोबाइल के जरिए और कंप्यूटर के माध्यम से Instagram Password को किस तरह से चेंज करते हैं और उन्हें Recover करने का भी तरीका बताया है जिससे आपको अपने Instagram की आईडी के Password पर Change करने में सहूलत (Facility) हो और यह आप के लिए फायदेमंद साबित हो। अगर आप और भी नई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारी https://knowledgemaps.org वेबसाइट के साथ जुड़े रहे|