Facebook Account कैसे deactivate करे|फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे,

आजकल सोशल मीडिया के बहुत सी ऍप्लिकेशन्स में से फेसबुक एप्प भी लोगो सभी के लिए बहुत usefull हो गया है। वर्तमान समय में पूरी दुनिया में facebook users की संख्या 2.5 अरब है। acebook को अकाउंट बनाकर इसको स्टार्ट करना पड़ता है। लेकिन कभी कभी किसी कारणवश हमे अपना फेसबुक अकॉउंट डिलीट करना होता है। और लोग ज्यादातर यह नहीं जानते कि फेसबुक अकाउंट हम डिलीट कैसे करें? इसलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से Facebook Account कैसे deactivate करे। इस बारे में जानकारी प्रदान कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

पैन कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें

Facebook account deactivate कैसे करें?

फेसबुक अकाउंट deactivate करने के दो तरीके हैं, ये दोनों ही तरीके निम्नलिखित है –

  • Mobile Se Facebook Account Delete Kaise Kare
  • Computer Se Facebook Account Delete Kaise Kare

Mobile Se Facebook Account Delete Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में फेसबुक एप्प को ओपन करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने Facebook App में login करना होता है।
  • फेसबुक अकाउंट लॉगइन करते ही आपके सामने एक होम पेज दिखेगा। उस पर सबसे ऊपर सीधे हाथ को 3 लाइन आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • उस पर जाकर पेज को नीचे तक स्क्रोल करें और सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • सेटिंग्स में सबसे नीचे जाकर आपको फेसबुक इंफॉर्मेशन में ओनरशिप एंड कंट्रोल ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • वहां आपको अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करने के लिए डीएक्टिवेट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • दूसरे पेज पर आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा पासवर्ड डालें और facebook account deactivation पर क्लिक करें।
  • अब आपके फ़ोन की स्क्रीन पर एक मैसेज लिखा आएगा अकाउंट डीएक्टिवेशन इस सक्सेस फुल। आपका अकाउंट अब डीएक्टिवेट हो चुका है।
  • फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेशन से आपका अकाउंट अस्थाई हो जाता है। अब उसमें ना आपका अकाउंट किसी को दिखता है, और ना ही आपकी डीपी किसी को दिखती है।

Computer Se Facebook Account Delete Kaise Kare

  • सबसे पहले फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करे।
  • Facebook page के top right corner में स्तिथ down-arrow symbol को Click करें।
  • फिर आपको अपनी स्क्रीन की left column में स्तिथ our Facebook Information पर क्लिक करना होगा।
  • सामने दो ऑप्शन आएंगे Deactivation and Deletion अब Click करें।
  • डीएक्टिवेट अकाउंट को सेलेक्ट करें और कंटिन्यू टू account deactivation पर क्लिक करें।
  • अपना पासवर्ड डालें और कंटिन्यू पर क्लिक करें फिर deactivation का रीजन डालें और आगे बढ़े।
  • डीएक्टिवेट पर क्लिक करें।


इन स्टेप्स के द्वारा आप अपने फेसबुक अकाउंट को कंप्यूटर द्वारा डिलीट कर सकते हैं आसानी से।

Biometric Device क्या है