Application To Class Teacher | स्कूल शिक्षक के लिए अवकाश पत्र

Application To Class Teacher मेरे प्यारे दोस्तों कक्षा अध्यापक या क्लास टीचर को एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र हम दो तरह से लिखते हैं हम पहले से छुट्टी कर लेते हैं और जाकर अपना कारण बताते हुए क्लास टीचर को एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र देते हैं| और दूसरा हम तब प्रार्थना पत्र लिखते हैं जब हमें छुट्टी लेकर कहीं जाना होता है यह हमें पहले से मालूम होता है कि हम उसे समय तक कक्षा में अनुपस्थित रहेंगे|

इसलिए प्रार्थना पत्र दो तरीकों से लिखते हैं की लेकिन ऐसे बहुत से छात्र हैं जिनको प्रार्थना पत्र लिखना नहीं आता है| इसलिए आज के Application To Class Teacher लेख में हम आपको दोनों तरह के प्रार्थना पत्र या एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताएंगे| आप हमारे जरिए से दिए गए सैंपल के माध्यम से अपने अनुसार अपने कक्षा अध्यापक विद्यालय आदि का यूज़ करते हुए आवेदन पत्र लिख सकते हैं|

OTT Full Form 

Application To Class Teacher in Hindi

कक्षा में अनुपस्थिति के दौरान, छात्रों के माता-पिता द्वारा लिखे गए आवेदन पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं। यह पत्र न केवल शिक्षक को सूचना देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अभिभावक अपने बच्चे की शिक्षा के प्रति जागरूक और जिम्मेदार हैं। आज हम आपको कुछ आसान और प्रभावी नमूने प्रस्तुत करेंगे, जिन्हें आप अपनी स्थिति के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

UP Pension Yojana

Sample No.1

सेवा में,

क्लास टीचर सर

डालिम्स सनबीम स्कूल

रामकटोरा, वाराणसी

विषय: बेटे की बीमारी के कारण अनुपस्थिति की छुट्टी के लिए आवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा पुत्र रमेश कुमार आपके विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है जिसका अनुक्रमांक 63 है। ऐसे में उसकी अनुपस्थिति के कारण उत्पन्न स्थिति से मैं आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि रमेश निमोनिया से पीड़ित हो गया है। जिसके चलते पिछले 4 दिनों से उन्हें शहर के सहारा हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती भी कराया गया था और उनका इलाज लगातार जारी है. इन सभी परिस्थितियों में मैं बहुत विचलित थी जिसके कारण मैं स्कूल को राहुल की स्थिति के बारे में सूचित नहीं कर सकी। वह चार दिन से अनुपस्थित हैं।

ऐसी स्थिति में मेरा आपसे विनम्र निवेदन है श्रीमान जी कि राहुल की अनुपस्थिति को माफ कर उसे छुट्टी प्रदान करें ताकि वह दोबारा कक्षा में उपस्थित हो सके और इस आवेदन के साथ मैं उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी आपके साथ संलग्न कर रहा हूं ताकि आपको सूचित किया जा सके पूरी स्थिति.

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

सतीश कुमार

वाराणसी

मोबाइल नंबर 95xxxxxx54

दिनांक

हस्ताक्षर

Half Day Leave Application in Hindi 

Sample No.-2

सेवा में,

प्रिंसिपल/क्लास टीचर सर

फादर्सन इंग्लिश स्कूल

रौजा, लंका मैदान

गाजीपुर

विषय: बेटी की बीमारी के संबंध में क्लास टीचर को सूचित करना।

महोदया,

मैं आपके विद्यालय की कक्षा 9बी की छात्रा साक्षी शर्मा का पिता हूं और आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी पुत्री पिछले 1 सप्ताह से टाइफाइड रोग से पीड़ित है, जिसके कारण उसका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है। ऐसे में वह पिछले 4 दिनों से टाइफाइड से पीड़ित हैं. वह स्कूल आने में असमर्थ है जिसके कारण आपको भी उसकी स्थिति के बारे में पता नहीं चल सका।

श्रीमान जी से मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरी बेटी को दिनांक 14/04/2022 से 20/04/2023 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ताकि उसे निरंतर इलाज मिल सके और वह पुनः स्वस्थ होकर स्कूल जाने के लिए तैयार हो सके। इस आवेदन पत्र के साथ हमने अपनी बेटी का मेडिकल सर्टिफिकेट भी संलग्न किया है ताकि आप उसकी वर्तमान स्थिति से अवगत हो सकें।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी

मोबाइल नंबर 98xxxxxx25

दिनांक

हस्ताक्षर

Passport Size Photo Kaise Banaye

Sample No. – 3

To,

class teacher,

St. Marry High School (H.S.)

Rampur Junction

Date: 12/07/2023

Subject: Application for 3 days leave of absence.

Dear Sir,

I am Aakash Kumar, student of class 9th. I was ill for a few days. So I contracted fever due to which I remained absent from class from 09/07/2022 to 11/09/2022.

Therefore, I humbly request you to please excuse my absence of three days. I will always be grateful to you for this favor.

Thank you.

Your faithfully

Aakash Kumar

class 9a

Twitter Kya Hai

निष्कर्ष

इस प्रकार, आप किसी भी स्थिति में अपने बच्चे की अनुपस्थिति की सूचना कक्षा अध्यापक को उचित तरीके से दे सकते हैं। यह न केवल शिष्टाचार का प्रतीक है, बल्कि इससे स्कूल प्रशासन को भी सही जानकारी मिलती है। हमें उम्मीद है कि ये नमूने आपके लिए उपयोगी साबित होंगे और आप इन्हें अपनी आवश्यकता के अनुसार संशोधित कर सकेंगे।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलें।

धन्यवाद।