उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ द्वारा उत्तर प्रदेश स्टेट ग्रामीण आजीविका मिशन को लांच किया गया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की महिलाओ को रोजगार दिया जाएगा। इस योजना में केवल महिलाएँ ही पात्र है। राज्य सरकार द्वारा (UPSRLM) ने बीसी सखी भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूपी सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त बीसी सखी की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है। यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भर्ती 2023 के इच्छुक उम्मीदवार से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन UP State Rural Livelihood Mission Instructor Jobs से जुड़ें समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की UPSRLM में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। इसलिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।
यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रिक्रूटमेंट 2023
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में रिक्त 3544 पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी चल रही है और आवेदन की आखिरी तारीख 5 फरवरी है। इस बीच, यूपी सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त बीसी सखी की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है। UPSRLM द्वारा जारी किये गए विज्ञापन के मुताबिक 3808 बीसी सखी की भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं।

पात्रता
शैक्षणिक योग्यता-आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से वह आवेदन करने जा रहा है।
आयु सीमा -1 जनवरी 2023 को आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित किया गया है. अधिकतम उम्र सीमा में छूट से जुडी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं।
UP State Rural Livelihood Mission Jobs Bharti 2023 अधिसूचना का विवरण
विभाग का नाम | ग्रामीण विकास विभाग उत्तर प्रदेश (UPSRLM) |
कुल पदों की संख्या | 1502 पद |
पद का नाम | राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पेशेवर |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन फॉर्म |
नौकरी का स्थान | उत्तर प्रदेश |
आधिकारिक वेबसाइट | www.upsssc.gov.in |
मुख्य दस्तावेज
- 10 वीं / 12 वीं परीक्षा की अंकसूची
- समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
- राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
- उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।
- आवेदन शुल्क अभ्यर्थी को अलग अलग वर्ग के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करते समय तय शुल्क जमा करना होगा।
UPSRLM Recruitment 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन से पूर्व आधिकारिक अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लें। यदि आप योग्य हैं तभी आवेदन करें।
- ऑनलाइ आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन दिखेगा आपको वही पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप अपने हस्ताक्षर, फोटो और और सभी दस्तावेजों को जॉइंट करने के बाद अच्छे से स्कैन करें।
- अंत में आप अपने फार्म को सबमिट करने से पहले उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें। यदि कोई गलती हो तो आप उसे सुधर ले।
- फिर अंत से भरे गए फार्म को सबमिट कर दे और फॉर्म की फोटो कॉपी कराकर अपने पास रख ले।