सोना सोबरन धोती साड़ी योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म & एप्लीकेशन स्टेटस

झारखण्ड के मुख्यमंत्री अपने राज्य के नागरिको को लाभ प्रदान करने के लिए आये दिन नई नई योजनाओ का संचालन करते ही रहते है। ऐसी ही एक नई योजना जिसका नाम सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का संचालन किया। इस योजना के तहत राज्य के मुख्यमंत्री राज्य के बीपीएल परिवारों को धोती, लूंगी, और साड़ी भी प्रदान करेंगे। जिससे राज्य के बहुत अधिक परिवारों को लाभ प्राप्त होगा। यदि आप भी झारखण्ड निवासी है और  Sona Sobran Dhoti Saree Yojana 2023 का लाभ उठाना चाहते है। तो आज हम आपको अपने आर्टिकल की मदद से सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के उद्देश्य लाभ विशेषताएं पात्रता महत्वपूर्ण दस्तावेज आवेदन की प्रक्रिया आदि की समस्त जानकारी प्रदान कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

हर खेत को पानी योजना

Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana 2023

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य मंत्रिमंडल द्वारा16 अक्टूबर 2021 को की गई थी। इस योजना के तहत झारखंड राज्य के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 57.10 लाख परिवारों को इस योजना के माध्यम से पीडीएस दुकानों से सबसे सस्ती कीमत में10 रूपये में साड़ी धोती और लूंगी प्रदान करवाई जाएगी I  Sona Sobran Dhoti Yojana से  उनके पैसों की बचत होगी और उन्हें साड़ी खरीदने के लिए दुकानों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 500 करोड़ के बजट का वित्तीय प्रावधान किया है। इस योजना के चलते गरीब लोग आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।

Sona Sobran Dhoti Yojana 2023 (Keyhighligts)

योजना का नामसोना सोबरन धोती साड़ी योजना 2022
किसके द्वारा शुरू की गईमुख्यमंत्री हेमंत सारोन
योजना का स्थानझारखंड
योजना का लाभधोती लूंगी साड़ी आपका मिलेगा लाभ
योजना के लाभार्थीइस योजना में गरीब रेखा से नीचे आने वाले लोगों को मिलेगा इसका लाभ
योजना का उद्देश्यजो लोग गरीब रेखा वाले हैं उन को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
योजना की शुरुआतअक्टूबर 2020
योजना में मिलने वाली साड़ी की कीमत₹10 प्रति पीस
इस योजना का लाभ कहां से मिलेगाराशन की दुकान (पीडीएस)
आधिकारिक वेबसाइट https;//www.jharkhand.gov.in/

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का उद्देश्य

 सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाना है, जो आर्थिक तंगी होने के कारण वह अपने बुनियादी चीजों को खरीद पाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के द्वारा प्रदेश के 57.10 लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त में धोती साड़ी और लूंगी उनके आस पास की पीडीएस दुकानों के माध्यम से ही केवल10 रूपये में प्रदान की जाएगी। जिससे सभी गरीब परिवार  अपने बुनियादी चीजों की जरूरत को पूरा वह कर आत्मनिर्भर जीवनयापन कर सकेंगे।

 झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के लाभ और विशेषताएं

  • सोना सोबरन धोती साड़ी योजना शुभारम्भ झारखण्ड के मुख़्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया।
  • सोना सोबरन योजना के माध्यम से लाभार्थियों को मात्र ₹10 में धोती साड़ी और लूंगी वितरण की जाएगी I
  • लाभार्थियों को साल में यह सुविधा दो बार दी जा सकेगी I
  • इस योजना में लाभार्थियों को धोती साड़ी और लूंगी आपको पीडीएस दुकानों के माध्यम से इस सामग्री को वितरण किया जाएगा I
  • वर्तमान के वित्त वर्ष में इस योजना के लिए झारखंड सरकार ने 200 करोड़ रुपए का खर्च करने का निर्णय लिया है।
  • Sona Sobran Dhoti Saree Scheme से राज्य में BPL परिवार के 58 लाख परिवार को फायदा होगा।

सोबरन धोती साड़ी योजना के लिए पात्रता

  • योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को झारखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है I
  • इस योजना में लाभार्थी बीपीएल परिवार  अनिवार्य है।
  • जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत हैं उन लोगों को इसका लाभ प्राप्त नहीं होगा।

जरुरी दस्तावेज़

  • मूल निवासी पत्र
  • गरीबी रेखा कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का फोन नंबर
  • आवेदक का पता

सोना सोबरन धोती साड़ी योजना 2023 के तहत आवेदन की प्रक्रिया

  • सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत आवेदन करने आवेदक को सबसे पहले अपने करीबी राशन की दुकानों पर जाना होगा।
  • राशन की दुकान पर जाने के बाद आपको राशन पर उपलब्ध दुकानदार को अपना राशन कार्ड दिखाना होगा।
  • राशन कार्ड दिखाने के बाद आपको साड़ी धोती एवं लूंगी की मांग करनी होगी।
  • दुकानदार द्वारा आपको आपकी इच्छा अनुसार धोती-साड़ी-लुंगी तीनों में से एक का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद दुकानदार द्वारा आप को मात्र 10 रुपये देने होंगे। और अपनी इच्छा अनुसार कपडे ले जा सकते है।