Short Stories In Hindi With Moral | हिंदी नैतिक कहानियां (बेस्ट मोरल स्टोरी इन हिंदी )

चाहे हम कितने भी बड़े क्यों न हो जाए पर अपने बड़ो से कहानी सुनने में हमेशा सुकून मिलता है। आज भी जब हम अपने बड़ो के ऊपर सर रखकर कहानी सुनते है। तो ऐसा लगता है की दिन भर की थकान उतर गई हो। अब भी बच्चे चाहें कितना भी फ़ोन क्यों न देखे। हमें उनको कहानी ज़रुर सुनानी चाहिए। ताकि माता पिता और बच्चो के बीचे प्रेम बढे। तो आज हम आपको Short Stories In Hindi में बताने वाले है। ताकि अगर आपको कहानी याद न हो तो आप आज का लेख पढ़कर आसानी से अपने से छोटो को कहानी आसानी से सुना सकें। तो चाहिए आगे बढ़ते और शॉर्ट कहानी इन हिंदी में जाने।

Hindi Captions For Instagram

Short Stories In Hindi

शार्ट कहानियों से तात्पर्य की बहुत छोटी कहानियां जोकि कम शब्दों की होती है। जिनको आसानी से और जल्दी से सुनाया जा सकता है। इन कहानियों के माध्यम से आप बच्चो को सही गलत भी बता सकते है। क्यूंकि यह कहानियां हमें सीख भी देती है। तो अब जल्द से जल्द शॉर्ट कहानी इन हिंदी के बारे में जानते है।

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी

बहुत समय पहले की बात है एक बार एक किसान और उसकी बीवी एक झोपड़ी में रहते थे और उनके पास कहीं से एक जादुई मुर्गी आ गई जो कि रोज एक सोने का अंडा देती थी। जिससे किसान और उसके परिवार का रोज का खर्चा आसानी से निकल जाता था पर बैठे-बैठे एक दिन किसान के मन में आया कि क्यों ना मुर्गी का पेट चीरकर बाकी बचे सभी सोने के अंडे को एक बार में निकाला जाए और उसने यह बात अपनी बीवी को बताई और वह भी इस बात के लिए राजी हो गई। 

अब दूसरे दिन जब मुर्गी अंडा देने लगी। तो ऐसे में किसान एक चाकू लेकर आया और मुर्गी का पेट चीर डाला परंतु वह देखता है कि उसके पेट में तो एक भी अंडा नहीं है। ऐसे में वो काफी ज्यादा दुखी हो जाता है।क्योंकि वह मुर्गी भी मर जाती है और उसका रोज का जो सोने का अंडा मिलना था वह भी बंद हो जाता है और वह बहुत ज्यादा रोता है। परंतु अब वह कुछ भी नहीं कर सकता था।

सिख– तो इससे यह सीख मिलती है की लालच एक बुरी बला है। इसे कभी भी नहीं करना चाहिए।

चींटी और कबूतर की कहानी

एक बार एक चींटी नदी की धार में बह रही थी और वह डूबने लगी थी। ऐसे में आसमान में एक कबूतर उड़ रहा था। जिसकी नजर उस चींटी पर पड़ गई वह बिना देर किए नीचे आता है और एक पत्ता पेड़ से तोड़कर उस नदी में डाल देता है। जिस पर चींटी चढ़ जाती है और उसकी जान बच जाती है और उस कबूतर का धन्यवाद कर के चली जाती है, परंतु कुछ दिनों बाद चींटी फिर से जा रही होती है। तो वह देखती है कि एक शिकारी जाल बिछाकर कबूतर का इंतजार कर रहा था। 

जिसके बाद जब चींटी देखती है तो वह वही कबूतर था। जिसने उसकी जान बचाई थी। ऐसे में वह तुरंत शिकारी के पैर पर जोर से काट लेती है और शिकारी की चीख निकल जाती है। तब जाकर कबूतर उस शिकारी को देख लेती है और वह झट से ऊपर की तरफ उड़ जाती है। ऐसे में दोनों ही एक दूसरे की जान बचा कर दया की भावना दिखाते हैं।

सिख– इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की सदैव एक दूसरे की मदद करते रहना चाहिए।

कछुआ और खरगोश की कहानी

यह कहानी बहुत पुरानी है की एक जंगल में एक घमंडी खरगोश रहता था। जो कि अपनी फुर्तीलेपन था। इस कारण वह अपने ऊपर बहुत घमंड करता था की वजह से काफी ज्यादा घमंड करता था और वह कछुए का बहुत ज्यादा मजाक उड़ाए करता था क्योंकि कछुआ धीरे-धीरे रेंग कर चलता था। इसी मजाक उड़ाने की वजह से एक दिन दोनों में ही रेस की शर्त लग जाती है, कि जो पहले पहुंचेगा वही जीतेगा और दोनों की रेस शुरू हो जाती है। खरगोश तेज तेज दौड़ कर आगे जाकर एक पेड़ के नीचे आराम करने लगता है और सोचता है की आराम करके फिर से जाकर दौड़ कर पहुंच जाऊंगा परंतु जब वो आराम करता है तो उसकी आंख लग जाती है जब उसकी आंखें खुलती है तो वह देखता है कि कछुआ अपनी जगह पहुंच चुका है और वह जीत गया है उसको काफी ज्यादा शर्म महसूस होती है।

सिख– इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलती है की कभी भी किसी को अपने से कमजोर नहीं समझना चाहिए।

लालची आदमी की कहानी

बहुत समय पहले की बात है की एक बार एक परी पेड़ों की जाल में फस जाती है। तब एक आदमी की नजर उस पर पड़ती है और वह उसे उस जाल से आजाद कर देता है और परी उससे इतना खुश हो जाती है कि उस आदमी से वचन मांगने को कहती है ऐसे में वह लालची आदमी फटाक से यह बोल देता है कि मैं जिस भी चीज को छू बस सोने की हो जाए और परी उसे ये वचन देकर चली जाती है अब लालची आदमी अपने हाथों में कंकड़ , पत्थरों को लेकर सोना बनाने लगता है और यह चीज दिखाने के लिए वह तुरंत घर की तरफ भागता है जैसे ही वह घर में घुसता है। 

जिसके बाद उसकी बेटी दौड़े-दौड़े आ जाती है और वह उसको गोदी में उठा लेता है, परंतु यह क्या उसकी पुत्री भी तुरंत सोने की बन जाती है। यह सब देख कर वह बहुत ज्यादा विचलित हो जाता है और रोने लगता है और जगह-जगह परी को ढूंढने लगता है परंतु इसका कोई फायदा नहीं होता है।

सिख– इससे एक शिक्षा तो यह मिलती है की लालच बुरी बला है और दूसरी शिक्षा यह है की कभी भी किसी की भी मज़बूरी का फायदा नहीं उठाना चाहिए।

बीरबल की खिचड़ी की कहानी

एक बार की बात है एक बार जाड़े के दिन में बादशाह अकबर यह कहते हैं कि जो भी व्यक्ति इस ठंडे तलाब में पूरे कपड़े उतार कर रात भर रहेगा। उसे मैं अशरफियों से भर दूंगा तभी एक नवयुवक उनकी बात को मानते हुए रात भर उस तालाब में खड़ा रह लेता है। जब सुबह होती है तो राजा उससे पूछते हैं कि बताओ तुमने यह कैसे किया तो वह बोलता है कि हुजूर आपकी बालकनी पर एक चिराग जल रहा था। जिसे देखकर मैं गर्मी महसूस कर रहा था और मैं रात भर इस वजह से रह लिया तभी बादशाह अकबर बोलते हैं कि तुमने वादे को पूरा नहीं किया तुमने मेरे चिराग से गर्माहट ली है और वह उसे वापस भेज देते हैं। 

जिसके बाद अगले दिन वह बीरबल से खिचड़ी बनाने को कहते हैं। तो बीरबल नीचे आग लगाकर काफी ऊंचाई पर तीन लकड़ियों में बर्तन को बांधकर खिचड़ी पका रहे होते हैं। जब अकबर ये देखते हैं तो वह काफी गुस्सा होते हैं और बीरबल से पूछते हैं कि बताओ ईतनी दूरी पर भला खिचड़ी पक सकती है। तभी बीरबल फटाक से बोलते हैं,कि जब इतनी कम दूरी पर आग से पतीली नहीं गर्म हो सकती है। तो फिर आप की बालकनी से उस युवक को चिराग से गर्माहट कैसे मिल सकती है तब बादशाह अकबर की आंखें खुल जाती है और वह तुरंत उसने युवक को बुलाकर अशरफिया देते हैं और माफी मांग लेते हैं।

सिख– इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की अपने किए गए वादे को पूरा करना चाहिए और कभी भी किसी पर  झूठा लांछन नहीं लगाना चाहिए।

लोमड़ी और सारस की कहानी Short Stories In Hindi

एक जंगल में एक लोमड़ी और सारस की बहुत गहतरी दोस्ती थी। जिसके बाद लोमड़ी सारस को अपने घर पर दावत के लिए आमंत्रित करती है। जब सारस लोमड़ी के घर जाता है। तो वहां लोमड़ी उसे समतल कटोरे में खाना परोसता है। जोकि सारस को खाने में काफी कठिनाई होती है और लोमड़ी झटपट अपने खाने को खा लेता है। इसके बाद सारस लोमड़ी को सबक सिखाने के लिए अपने घर पर आमंत्रित करता है और उसे एक गहरे सुराही के बर्तन में खाना देता है। जिसे सारस तो आसानी से चोंच डाल कर खा लेता है, परंतु लोमड़ी को काफी ज्यादा कठिनाई होती है। तब जाकर लोमड़ी को एहसास होता है, कि उसने सारस के साथ गलत व्यवहार किया था और उसके लिए वह उससे क्षमा भी मांगती है।

सिख– इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की तेज बुद्धिमान व्यक्ति को कभी कोई हरा नहीं सकता है।

राजा और किसान की कहानी

Short Stories In Hindi अब बारी है राजा और किसान की कहानी एक बार एक राजा ने अपनी प्रजा की परीक्षा लेने के लिए सड़क के बीचो बीच एक बड़ी चट्टान को रखवा। दिया जिसके बाद वहां से बहुत से लोग गुजरे लेकिन किसी ने भी उस चट्टान को किनारे ना किया बल्कि उल्टा उन लोगों ने राजा को ही भला बुरा कहा लेकिन राजा यह सब अपनी आंखों से छुपकर देख रहा होता है तभी एक किसान वहां से गुजर रहा होता है वह अपने हाथों से उस मोटी चट्टान को धकेल कर किनारे कर देता है और तभी उसे वहां एक झोला नजर आता है झोले को उठाता है तो उसमें ढेर सारी अशरफिया रहती हैं। 

उसमें एक कागज पर कुछ लिखा हुआ रहता है। जिसमें राजा की तरफ से एक संदेश लिखा रहता है, कि जो भी इस चट्टान को बीच सड़क से हटा देगा। ये झोला उसका हो जाएगा और इस तरह राजा की परीक्षा भी पूरी हो जाती है और किसान को अशर्फियां भी मिल जाती है। इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की हमेशा अच्छे आचरण और अच्छे कार्य करते रहना चाहिए जिससे आपको फायदा ही होगा कभी नुकसान नहीं हो सकता।

सिख– इस कहानी से हमें यह सीख मिली के व्यक्ति को हमेशा अच्छे आचरण और अच्छे कार्य करते रहना चाहिए जिससे आपको फायदा ही होगा। कभी नुकसान नहीं हो सकता।

गुलाब के घमंड की कहानी

जैसे की हमको मालूम है की गुलाब बहुत अच्छा फूल है। तो एक बार एक रेगिस्तान में एक गुलाब रहता था। जिसे अपनी सुंदरता पर काफी ज्यादा घमंड था और वह अपने अन्य फूलों को नीचा दिखाए करता था और उनका काफी मजाक उड़ाया करता था परंतु एक वर्ष गर्मी के मौसम में इतना ज्यादा सूखा पड़ा कि गुलाब की पत्तियां एक-एक करके मुरझा गए जिससे वह काफी ज्यादा विचलित हो गया ऐसे में उसने कैक्टस के फूल से मदद मांगी और कैक्टस का फूल काफी नरम दिल था उसने उसे अपने हिस्से का कुछ पानी दे दिया जिससे गुलाब के फूल की जान बच सकी ऐसे में गुलाब के फूल को अपने किए पर काफी पछतावा हुआ जिसके बाद उसने कैक्टस के फूल और अन्य सभी फूलों से माफी मांग ली।

सिख– इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की हमें कभी भी अपनी सुंदरता पर घमंड नहीं करना चाहिए।

हिरण के घमंड की कहानी

एक जंगल में हिरण रहता था जो कि अपनी बड़ी-बड़ी सींगों की वजह से काफी ज्यादा घमंड रखता था वह सिंग भी काफी बड़े और सुनहरे थे परंतु वह अपने ही शरीर के पैरों की हमेशा बुराई करता था क्योंकि वह काफी ज्यादा पतले हुआ करते थे ऐसे में एक दिन जंगल में शिकारी कुत्तों ने हमला बोल दिया और हिरण अपने पतले पैरों के कारण खूब तेज दौड़ा और भागता चला गया परंतु आगे जाकर व पेड़ों की झाड़ियों में अपनी सिंगो की वजह से फस गया जिसके लिए उसने बहुत कोशिश की परंतु वह नहीं निकल पाया ऐसे में कुत्तों ने उसे नोच कर मार डाला तब जाकर हिरण को एहसास हुआ कि मेरे बदसूरत पैर ही जो थे उन्हीं वजह से मेरी जान बच रही थी परंतु इस सींग ने मुझे मौत के घाट उतरवा दिया।

सिख– इस कहानी के तहत यह  घमंड करना एक बुरी आदत में शुमार होता है जिससे हमें नुकसान भी हो सकता है।

लोमड़ी और अंगूर

एक बार एक लोमड़ी को काफी ज्यादा भूख लगी जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा विचलित हो चुकी थी उसने जंगल के चारों चक्कर काट लिया परंतु उसे खाने के लिए कुछ भी ना मिला जब थक हार कर बैठ गई तो वह सामने देखती है कि पेड़ पर ताजे ताजे रसीले अंगूर लटक रहे हैं जो कि थोड़ा ऊंचाई पर थे लोमड़ी वहां पहुंचकर काफी छलांग मारती है और काफी प्रयास करती है परंतु वह अंगूर उसे नहीं मिल पाते तब जाकर लोमड़ी ने बैठे हुए मन से अपने दिल में यह सोच लिया कि लगता है अंगूर खट्टे हैं तभी उसे नहीं मिल पा रहे हैं और यह सोचते हुए वह वहां से चली जाती है।

सिख– Lomdi Aur Angoor कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की अगर हम किसी चीज को चाहे और वह हमें ना मिले। तो उसकी बुराई हमें कभी नहीं करनी चाहिए।

कुत्ता और हड्डी की कहानी

एक बार एक कुत्ते को एक रसीली हड्डी प्राप्त हुई जिसे वह अपने मुंह में दबाकर तेजी से अपने घर की तरफ भागा जैसे ही वह जा रहा था। तो रास्ते में एक छोटी सी पुलिया पड़ती है जिस पर जाने के बाद उसकी नजर नीचे पानी में जाती है। जहां उसे परछाई में एक दूसरा कुत्ता दिखाई देता है। जिसके मुंह में हड्डी रहती है और यह देखकर उसे गुस्सा आने लगता है और जोर जोर से भौंकने लगता है जिससे उसके मुंह की हड्डी गिरकर पानी में चली जाती है। जोकि वह काफी ज्यादा विचलित हो जाता है और वही रोने लगता है तब उसे एहसास होता है कि उस पानी में कोई और कुत्ता नहीं बल्कि उसकी खुद की परछाई थी और वह मुंह लटकाए हुए अपने घर की तरफ चला जाता है।

सिख– इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की हमें हमेशा अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। 

झूठा लड़का और भेड़िया की कहानी

एक लड़का अपनी बकरियों को पहाड़ी पर ले जाकर चराया करता था वहीं बैठे बैठे उसे अचानक से एक मजाक करने की तरकीब सूझती है और जोर से चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागता है और कहता है “भेड़िया आया, भेड़िया आया, भेड़िया आया” जिससे गांव के लोग लाठी डंडा लेकर तुरंत उसकी तरफ बढ़ते हैं परंतु वह जोर से हंसने लगता है और कहता है कि अरे मैं तो मजाक कर रहा था जिससे लोग गुस्सा हो जाते हैं यही तरीका एक दो बार और अजमा कर लोगों को परेशान करता है जिससे उसकी बातों पर अब कोई यकीन नहीं करता तभी 1 दिन सच में भेड़िया आ जाता है

उसकी बकरियों को नोच कर खाने लगता है जिससे वह फिर से “भेड़िया आया, भेड़िया आया, भेड़िया आया” चिल्लाता हुआ गांव की तरफ आता है लेकिन इस बार उसकी बात को कोई भी नहीं सुनता और सभी अपने काम में लगे रहते हैं तब जाकर उसे एहसास होता है कि मजाक में भी कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए।

सिख– तो दोस्तों हमें Jhutha Ladka Aur Bhediye Ki Kahani से यह शिक्षा मिलती है की मजाक में भी झूठ कभी नहीं बोलना चाहिए क्योंकि इससे आपको ही नुकसान होगा।

अकबर और बीरबल की कहानी

एक बार अकबर ने अपने सभी दरबारी से एक ऐसा प्रश्न पूछ लिया जिससे सभी अचंभित रह गए और कोई भी उस सवाल का जवाब नहीं दे पाया तभी उस दरबार में बीरबल आ जाते हैं और अकबर बीरबल से भी वही प्रश्न पूछते हैं कि बीरबल यह बताओ कि पूरे शहर में कितने कौवे हैं ऐसे में बीरबल थोड़ा सा भी परेशान नहीं होते और तुरंत ही कहते हैं कि महाराज मुझे इसका उत्तर पता है और वह बताते हैं इस शहर में पच्चीस हजार दो सौ बीस कौवे हैं अकबर यह सुनकर तुरंत पूछ बैठते हैं कि तुम्हें यह कैसे पता तब बीरबल कहते हैं। 

यदि आपको यकीन ना हो तो अपने दरबारियों से कहें कि वह जाकर पूरे शहर में कौवों को गिने यदि कौवे इस संख्या से ज्यादा है तो समझ लीजिएगा कि उनके रिश्तेदार शहर में आए हैं और यदि कम है तो यह समझ लीजिएगा कि कुछ कौवे बाहर के शहर में अपने रिश्तेदारों के यहां गए हुए हैं तब जाकर अकबर को इस जवाब से संतुष्टि मिलती है। तो इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिली की तेज बुद्धिमान व्यक्ति को कभी कोई हरा नहीं सकता है।

सिख– इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की एकता में बहुत शक्ति होती है यदि आपस में मिलकर रहें है। तो कोई भी आपका बाल बांका भी नहीं कर सकता।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Short Stories In Hindi में बताई है। यदि आपको यह छोटी कहानी पसंद आई हो। तो हमारे साथ ज़रुर शेयर करें।