PM Kisan Status | 4वीं किस्त के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देखे

जिन किसानो ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत आवेदन के दिया है, वेह किसान भाई अब सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड की सहायता से भी PM Kisan Status  को चेक कर सकते है| 2019 मे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हमारे देश भारत के किसान को कृषि कर्माण पुरुस्कार देने की घोषड़ा की गयी थी व प्रधान्मंत्री किसान निधि योजना के अन्दर इस पुरुस्कार का वितरण किया जा रहा है| हमारे देश के किसानो को रूपए 6000 वार्षिक कर्मन पुरुस्कार डी.बी.टी. प्रणाली द्वारा किसानो के बैंक के खाते मे ट्रान्सफर किया जाता है|

अब हमारे देश के किसान आधार के ज़रिये भी PM Kisan Yojana Application Status को चेक कर सकते है| योजनाये से जुडी सेवायों के लिए सरकार ने ऑनलाइन सर्विस PM Kisan Yojana Installment, PM Kisan eKYC, PM Kisan Status को शुरू किया है जिसके लिए सरकार ने ऑफिसियल पोर्टल व वेबसाइट शुरू की है pmkisan.gov.in इस पोर्टल के ज़रिये किसान आधार कार्ड के ज़रिये स्टेटस को चेक कर सकते है|

पी.एम. किसान योजना के मुख्यबिंदु-

योजना का नामPM Kisan Status 
साल2023
योजना के शुरू होने की तिथि2019
योजना किसके द्वारा शुरू की गयी हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पैसेRs. 6000 सालाना
इन्स्ताल्ल्मेंट्स12
पी.एम. किसान पोर्टलhttps://pmkisan.gov.in/  

PM Kisan Status Update

आप इस योजना का तभी आनंद उठा सकते है अगर आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है, क्योकि जब भी स्टेटस चेक करने के पोर्टल पर लोग इन करेगे तभी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे वहा डालना आनिवार्ये है| स्टेटस चेक करने के प्रकिर्या बहुत ही आसान है बिना किसी मुश्किल के कोई भी अपना स्टेटस को चेक कर सकते है| स्टेटस चेक करने के लिए निचे दी गयी प्रकिर्या को विस्तार पूर्वक लिखा गया है, व आपको ऑफिसियल वेबसाइट का पोर्टल भी निचे दी गयी है उस लिंक पर क्लिक करते ही आप पोर्टल के होम पेज पर पहुच जाएगे|

PM Kisan Samman Nidhi Registration प्रोसेस क्या है?

PM Kisan Yojana Status चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रकिर्याओ को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले ऊपर दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट  की लिंक पर क्लिक करे, इसके बाद आप वेबसाइट है होम पेज पर पहुच जायेगे|
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको KYC का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे|
PM Kisan Yojana Status
  • वहा आपको अपना आधार कार्ड संख्या डालनी है, और सर्च आप्शन पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को डाले और वेरीफाई करे| अगर आपके आधार कार्ड संख्या डालने पर RECORDNOTFOUND लिखा आता है तो आपका आधार कार्ड योजना से नहीं जुदा हुआ है| तो इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार संख्या से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है|

इस योजना का लाभ कौन नहीं उठा सकता है-

  • अगर आप किसी संवेधानिक पद पर काम करते है तो इस स्तिथि मे आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा|
  • जिन किसानो को किसी ज़रिये से सरकारी पेंशन आती है वोह किसान भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पायंगे|
  • अगर आपने अपनी KYC नहीं करायी है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है|

आपको पैसे क्यों नहीं मिले?

अगर आवेदक ने अपने खाते मे E-KYC नहीं कराया है तो उन किसानो को पैसे नहीं मिलेगे| सरकार ने किसानो को E-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है, ऐसे मे अपने अगर  E-KYC नहीं करायी है तो तुरंत E-KYC करा ले  इसके बाद अटका हुआ पैसा रिलीज़ कर दिया जायेगा|

E-KYC कैसे करे?

  • पीएम किसान स्टेटस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए|
  • वह आपको होम पेज पर E-KYC का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
  • अपना आधार कार्ड संख्या डाले और सर्च आप्शन पत्रत क्लिक करे|
  • अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले, इसके बाद GETOTP आप्शन पर क्लिक करे और आपके मोबाइल मे जो OTP आएगा उस OTP को दर्ज करे|
  • इसके बाद आपका  E-KYC अपडेट हो जाएगी|

शिकायत कैसे करे?

अगर आपके खाते मे पैसे नै पहुचे है तो आप तुरंत दी गयी हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर शिकायत करे| शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर है 155261. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-1155-266 और पी.एम. किसान लैंडलाइन नंबर पर 011-23381092, 011-24300606 पर शिकायत कर सकते है तथा आप ईमेल के ज़रिये भी अपनी शिकायत को भेज सकते है, इमेल आई डी

कब शुरू हुई थी योजना?

पीएम किसान स्टेटस की शुरुयात साल 2019 मे हुई थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद शुरुयात की है| इस योजना के पैसे सीधे किसानो के खातो मे पहुचाया जायेगा| शशुरुआत से देखे तो अब तक इस योजना मे बहुत से बदलाव किये जा चुके है, योजना के तहत किसानो को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा का फायदा पहुच चूका है|