आज हम आपको Motivation के बारे में बताएंगे, यदि हम Motivation की बात करें तो मोटिवेशन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लोगों को प्रेरित या प्रोत्साहित करने की एक प्रक्रिया है। किसी लक्ष्य को पाने के लिए लोगों के व्यवहार को उत्तेजित करने वाले कारक मनौवैज्ञानिक कारक कहलाते हैं। इनमें पैसे की चाहत, सफलता, मान्यता, जॉब सेटिस्फेक्शन, टीम वर्क इत्यादि हो सकते हैं।
यदि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। तो आपको स्वंय को मोटिवेट करना होगा। इसके लिए आपको Motivational Videos और Motivational Article पढ़ने होंगे। इसलिए आज हम आपको कुछ Motivational speech के बारे में बताएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Motivation Speech क्या है –
मोटिवेशन Speech एक आंतरिक भावना है, जो किसी व्यक्ति को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। किसी व्यक्ति की जरूरतें, भावनाएँ, इच्छाएँ उसको कोई विशेष कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। व्यक्ति की असंतुष्ट जरूरतें उसके प्रदर्शन में गिरावट कर सकती हैं। Motivation प्रक्रिया में कोई व्यक्ति अपनी असंतुष्ट जरूरतों को पूर्ण करने के लिए दुगुनी शक्ति से आगे बढ़ता है। मोटिवेशन के माध्यम से व्यक्ति की नेगेटिव थिंकिंग पॉजिटिव थिंकिंग में बदल जाती है। और आपका सभी काम आसान हो जाएगा।

best Motivational Speech
1 -“हमेशा इस बात को याद रखिएगा कि जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिसे आपका दिल करने के लिए इजाज़त दे;वरना उस काम को हाथ मत लगाए जिसे आपका दिल करना ही ना चाहे.”
2 – “अगर आप किसी के एहसान तले नहीं रहना चाहते हैं तो आप दिल और दिमाग़ से इतने मजबूत बनिए कि आपको कोई भी किसी तरह की मुसीबत हिला ना सके; आप डटकर खड़े रहें तबतक – जब तक मुसीबत टल ना जाये.”
3 – “जबतक हम अपने दर्द,गम और डर को हथियार नहीं बनाएंगे; तब तक हम सिकंदर नहीं कहलाएंगे;”

4 – “यदि आपको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं; तो लोगों को इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं.”
5 – “इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपके चेहरे की रंगत क्या है; फर्क तो इससे पड़ता है कि आपकी सोच की रंगत क्या है.”
6 -“तरक्की सिर्फ चाहने से नहीं, सही निर्णय और लगातार मेहनत करने से मिलती है.”
7 -“यदि आप ऊंचाई पर पहुंचना चाहते हैं; तो आपको हर उन विचारों और बातों से हल्का होना होगा जो आपको भारी कर देते हैं.”
8 -“इस धरती पर कुछ भी मुश्किल नहीं है; मुश्किल है तो बस यह मानना कि कुछ भी मुश्किल नहीं है.”
9 -“आप समय न होने का बहाना नहीं कर सकतें क्योंकि आपको भी हर दिन 24 घंटे मिलते हैं; उतना ही जितना सफल और महान लोगों को मिलता है.”
10 -“समय का पहिया यह नहीं कहता कि धीरे चलो या तेज चलो; समय का पहिया कहता है कि मेरे साथ चलो; और सफल बनों”
11 -“अगर आप सच होने का ढोंग करेंगे; तो आज नहीं तो कल बहुत नीचे गिरेंगे.”
12 -”आप अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जी सकते हैं, आप जो चाहें हासिल कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी के भरोसे बैठने की जरूरत नहीं है, इसके लिए आपको किसी के एहसान की जरूरत नहीं है.”
13 – ”सफल होना है तो लक्ष्य पर शेर की तरह नज़र रखो”.
conclusion
आशा है की आपको मोटिवेशन स्पीच बहुत पसंद आई होगी। यदि आप सफल होना चाहते है तो आप ज़्यादा से ज़्यादा मोटिवेशन स्पीच पढ़िए तथा मोटिवेशन वीडियो भी देखिये। और आप अपने जीवन में उतारिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है।