Motivational Poems – Motivational Poem in Hindi

Motivational Poems हमारे जीवन में उतार चढाव तो आते ही रहते है लेकिन उनका डट कर सामना करना भी बहुत मुश्किल होता है। यदि आप कविताओं के शौकीन हो तो आपको किसी भी प्रकार की टेंशन या स्ट्रेस में Motivational poemsको पढ़ना और सुनना चाहिए। क्योकि Motivational poems हमारे हृदय में उत्साह और प्रोत्साहन उत्पन्न करती है। आपके जीवन में किस भी प्रकार की निराशा को डोर करने के लिए आप महापुरषो के सुविचार, अनमोल वचन और प्रेरण कविताये पढ़े। क्योकि ये प्रेरणादायक कविताऐं आपकी निराशा को दूर कर सकती है। तथा आपको उत्साहित भी करती है। मोटिवेशनल poems पढ़ने से आपमें एक नई एनर्जी उत्पन्न होगी। इसलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल में कुछ मुख्य Motivational poem बताएंगे। इसलिए आप हमारे Motivational Poems आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

आंगनबाड़ी क्या है

मोटिवेशनल कविताएँ

मोटिवेशनल कविताएं वह कविताएं होती हैं जो व्यक्ति को अपने लक्ष्य को पाने में सहायता करती हैं। इस प्रकार की कविताएं व्यक्ति में एक नई उम्मीद भी भर देती हैं। कुछ मोटिवेशनल कविताएँ निम्नलिखित है।

जो बीत गई मोटिवेशनल कविता


जो बीत गई सो बात गई!
जीवन में एक सितारा था
माना, वह बेहद प्यारा था,
वह डूब गया तो डूब गया;
अंबर के आनन को देखो,
कितने इसके तारे टूटे,
कितने इसके प्यारे छूटे,
जो छूट गए फिर कहाँ मिले;
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है!
जो बीत गई सो बात गई!

जीवन में वह था एक कुसुम,
थे उस पर नित्य निछावर तुम,
वह सूख गया तो सूख गया;
मधुवन की छाती को देखो,
सूखीं कितनी इसकी कलियाँ,
मुरझाईं कितनी वल्लरियाँ जो
मुरझाईं फिर कहाँ खिलीं;
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुवन शोर मचाता है;
जो बीत गई सो बात गई!

समय के लिए मोटिवेशनल कविताएँ

वक़्त की शाख को तोड़ लाने का हुनर रखते हैं
ऐ ज़िन्दगी हम ग़म में भी मुस्कुराने का हुनर रखते हैं

इतने आसानी से नहीं तोड़ पायेगा वक़्त हमें
हम बिख़र कर संवर जाने का हुनर रखते हैं

लहज़ा शीरीं रखते हैं पर मुनाफ़क़त नही रखते
मग़रूर नहीं हैं पर इक दायरा अहद रखते हैं

नफ़रतें कुछ कम कर सकें दिल-ए-इंसान से
इसलिए हम मोहब्बतों का ज़्यादा ज़िकर रखते हैं

फ़र्क़ नहीं कोई समझे हमें अच्छा या बुरा
‘शान’ हम सिर्फ अल्लाह को राज़ी की फ़िकर रखते है..!!

स्टूडेंट मोटिवेशनल कविताएँ


खुद की काबिलियत पर भरोसा रख
जो गलती आज की है उससे सीख
मत मांग किसी के आगे
अपनी सफलता के लिए भीख

तू जलता हुआ रेगिस्तान है
तेरे अंदर कुछ करने की ठान है
तू रुक मत तुझे करना कुछ महान है

तू अपने घर वालों की आस है
उनकी उम्मीदों की सांस है
इनको यूं ही नहीं जाया करना है
तुझे अपनी सफलता के लिए लड़ना है..

Hardworking Motivational Poem

उठ चल तू उठ चल तू
मंजिल को बढ़ चल तू

खून में तेरे है चिंगारी
क्या करेगी तेरा बीमारी
तू तो है खतरों का खिलाडी

उठ चल तू उठ चल तू
मंजिल को बढ़ चल तू

बहानो को छोड़ चल
मेहनत को अपनाते जा
मनचाही अपनी मंज़िल पा।

तू राही नहीं राहवीर है
मुश्किलों से लड़ने वाला महावीर है

मेहनत को अपनी किस्मत बना तू
इसी के सहारे बढ़ चल तू बढ़ चल तू

जग को तू पीछे छोड़ चल
घमंड लोगो का तोड़ चल

उठ चल तू उठ चल तू
मंजिल को बढ़ चल तू

परिवार का हौसला है तू
हौसले पर खरा उतरेगा तू
जब मेहनत को अपनायेगा तू!

मुश्किलों से तुझे लड़ना है
जीत को हासिल करना है

क्या हुआ अगर तू अकेला है
फिर भी तू मुश्किलों का विजेता है

सूरज बनकर चमकना है गर
तो चाँद बनके रात को जागना है
अपने मंज़िल के कांटो को तोड़कर
लक्ष्य की और भागना है।

तू कर सकता है ये विश्वास है
तेरे अपनों को तुझसे आस है
मत थक अब मेरे शेर
मंजिल भी तो अब पास है!

क्या हुआ
मुसीबतों को देखकर डर गया
तुझे इन सब से जीत जाना है
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं
याद रख जीता वही जो डरा नहीं

सूरज की तरह चमकना है तुझे
तकदीर को अपनी बदलना है तुझे
लकीरों पर मत विश्वास कर
इन लकीरों से भी आगे जाना है तुझे

मिलेगी राह में कई मुश्किलें
इनको तोड़कर आगे बढ़ना है तुझे
मां बाप का सिर झुकने मत देना
देखना एक दिन तुझे वह सब मिलेगा
जो चाहा है तूने

अपने हौसलों के सहारे उड़ान भर
असंभव को संभव कर
मिलने में थोड़ी तो लगेगी देरी
पर मंजिल कदम जरूर चूमेगी तेरी!

जो जग को ज्योति बांटे
तू ऐसा प्रकाश बन
मुश्किल से लड़ने के लिए
द्वारिका का नाथ बन

जो कभी ना रुके
वह गंगापुत्र भीष्म बन
चुनौती को स्वीकार करने वाला
छत्रिय वीर बन

बातों की कटार से
शत्रु लहूलुहान कर
मंजिल रोकने वाले असुरों का
तू संघार कर

अपनी सफलता पाने हेतु
असफलता से सीख ले
और प्रयत्न बार-बार कर!

मेहनत कर मंजिल भी मिलेगी
मुकाम भी मिलेगा
इज्जत भी मिलेगी सम्मान भी मिलेगा

साधनों की कमी कारण
होना मत उदास कभी
इरादे अगर नेक हो
तो बरकत जरूर होगी

हिम्मत और विश्वास तुम हारना मत
सब्र की परीक्षा को पार कर जाओ
अपनी मनचाही सफलता को पाओ!