Lendingkart Finance Business Loan 2023: ऐसे करें आवेदन?

आज के लेख के तहत हम अपने पाठकों को Lendingkart Finance Business Loan 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं आप भी व्यक्ति हैं जो कि चिकित्सा व्यवसाय के साथ साथ कार्यशील पूंजी, एमएसएमई आदि से जुड़े कार्यों हेतु लोन प्राप्त करने की तलाश में है। तो आज हो हम आपको लोन लेने का माध्यम बताने वाले है Lendingkart.Com का है। जिसके तहत ग्राहक को किसी एजेंट के चक्कर काटने की आवश्यक नहीं पड़ेगी। आप स्वम ही घर बैठे ही अपने Lendingkart Finance पंजीकरण कर सकते हैं।

इसके साथ ही से लोन प्राप्त करने में आपको क्रेडिट रिस्क प्रोफाइल मूल्यांकन तथा पिछली वित्तीय जानकारी जैसे कि आइटीआर फाइल के संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं देना पड़ेगा। तो चलिए लेख को अंत तक पढ़ कर लेनडिंग्कार्ट फाइनेंस व्यवसाय लोन 2023 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करते है।

लेनडिंग्कार्ट फाइनेंस व्यवसाय लोन 2023

तो दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की Lendingkart कंपनी व्यक्ति को लोन प्राप्त करने हेतु अधिक सुविधा दे रही है। जिसमे ग्राहक को Lendingkart Finance Business Loan प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्यंचारी के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही ग्राहक ने पहले कहाँ कहाँ से लोन लिया है इससे कंपनी का कोई मतलब नहीं है। इसके साथ ही ग्राहकों को क्रेडिट रिस्क प्रोफाइल मूल्यांकन तथा पिछली वित्तीय जानकारी जैसे कि आइटीआर फाइल के संबंधित कोई भी दस्तावेज को कंपनी में जमा करने की ज़रूरत है।

What is Mutual Funds in Hindi 

व्यक्ति आसानी पूर्वक लेनडिंग्कार्ट फाइनेंस व्यवसाय लोन 2023 के लिए घर बैठे आवेदन की प्रिक्रिया को पूरा कर सकता है। आगे आवेदन की प्रिक्रिया की जानकारी भी प्राप्त करते है।

Lendingkart Finance Business Loan का उद्देश्य और विशेषताएं

प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह जिस क्षेत्र में कदम रखे उस में पहुंचने से पहले उसके बारे में अच्छी छानबीन करें। इस प्रकार ही लैंडिंग कार्ड बिजनेस फाइनेंस लोन लेने के लिए ग्राहकों द्वारा किए जाने वाले आवेदन से पहले Lendingkart Finance कंपनी के बारे में जानना एवं उसका व्यवसाय लोन को जारी करने का उद्देश्य एवं विशेषता को जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। तो आपको बता दें डिंग कार्ड भारत में छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसायों को Customized Business Loan प्रदान करता है |

इस लोन प्रोडक्ट में आवेदन करने के लिए काफी साधारण प्रक्रिया को रखा गया है। यदि आप इस तरह से लोन अन्य बैंकों या अन्य संस्थाओं से लेते हैं तो आपको एप्लीकेशन अप्रूवल के साथ साथ डिस्प्यूट से होकर गुजरना पड़ता है, परंतु आपके द्वारा Lendingkart Finance Business Loan की प्रक्रिया अधिक भारी नहीं है। जिसको प्रत्येक ग्राहक आसानी से पूरा कर सकता है।

Lendingkart Finance Business Loan के फायदे

लेंडिंगकारत कंपनी की ओर से जारी किए गए बिजनेस लोन एक असुरक्षित लोन है। इस लोन के अंतर्गत किसी भी संपत्ति को गवाने या किसी शेयर को निवेश के रूप में देने का कोई भी जोखिम या नुकसान नहीं है। इसलिए बिजनेस ओनरशिप को सुरक्षित रखा जाता है। जिससे की कंपनी और अधिक विस्तार करने के लिए बिजनेस लोन राशि आगे तक प्रदान करती रहे |

लोन प्रोसेसिंग प्रक्रिया:- Lendingkart के माध्यम से लाभार्थियों को अन्य मार्केट है। लीडर की तुलना में प्रोसेसिंग का मतलब कम समय में आपको बिजनेस लोन उपलब्ध कराती है। जितना जल्दी आपको लोन प्रोवाइड कर आएगा उतना ही लाभ आप कमा सकेंगे ! इस लोन प्रक्रिया में आपका समय का काफी बचत होता है ताकि आप अपने व्यापार को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में सफल होगा।


लैंडिंगकार्ड से व्यवसायिक लोन लेने के उपरांत क्रेडिट स्कोर बेहतरीन हो जाता है
यदि आप व्यवसायिक ऋण लेते हैं और समय अनुसार व्यवसायिक लोन को पूर्ण कर देते हैं। तो एनबीएफसी द्वारा पेश किए गए बिजनेस लोन सभी क्रेडिट ब्यूरो की जानकारी रखता है। इसके उपरांत आपका व्यवसाय का क्रेडिट स्कोर बढ़ता रहता है। इस हिसाब से आपको भविष्य में लोन लेने में काफी सहायता प्राप्त होती है |

पात्रता मापदंड

  • लोन प्राप्त करने वाले आवेदनकर्ता के व्यवसाय पिछले 6 महीने से संचालन में होना चाहिए |
  • आपके द्वारा किए गए व्यवसाय का भौतिक स्थान नकारात्मक क्षेत्र की सूची में कदापि नहीं होना चाहिए |
  • इसके साथ ही आपके द्वारा किए गए व्यवसाय में कम से कम 3 महीने मैं ₹90000 रुपए का टर्नओवर होना चाहिए |
  • आपके व्यवसाय को किसी भी तरह के ब्लैक लिस्टेड या बहिष्कृत सूची में नहीं होना चाहिए |
  • लैंडिंगकार्ट के माध्यम से Lendingkart Finance Business Loan 2023 हेतु आवेदनकर्ता के रूप में धर्मार्थ संस्थान, गैर सरकारी संगठन और ट्रस्ट लघु व्यवसाय ऋण के लिए पात्र नहीं है |
  • वह सभी आवेदककर्ता जिन्हें पहले कभी किसी बैंक अथवा एनबीएफसी द्वारा डिफाल्टर घोषित किया गया है। उन्हें में लोन नहीं दिया जाएंगे।

Lendingkart Business Loan लेने में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

  • पिछले 1 सालों के बैंक पासबुक के स्टेटमेंट का होना।
  • एड्रेस के रूप में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का होना।
  • आईडेंटी प्रूफ के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट का होना
  • इनकम टैक्स रिटर्न करने के संबंधित दो फाइनेंशियल ईयर के आईटीआई की कॉपी का होना।
  • ग्रुप ऑफ बिजनेस के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ट्रेड लाइसेंस सेल्स टैक्स की जानकारी का होना।

बिजनेस लोन ईएमआई कैलकुलेटर – @lendingkart.com

ग्राहक को किसी भी तरह के लोन प्रोडक्ट में आवेदन करने से पहले Lendingkart Finance में मौजूद लोन केलकुलेटर की मदद से सभी प्रकार के लोन प्रोडक्ट का केलकुलेटर की जांच ज़रूर करनी चाहिए | जिस में शामिल सभी लोन सेवाएं यही जानकारियां नीचे दर्ज है। जिसमें आप कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके आकलन कर सकते हैं :-

• EMI Calculator
• GST Calculator
• Tax Calculators
• Machinery Loan Calculator
• Machinery Loan Calculator
• Business Loan EMI Calculator
• Commercial Loan Calculator
• Loan Against Property Calculator
• Working Capital Loan EMI Calculator
• FD Calculator
• Loan Calculators
• Income Tax Calculator
• Savings Calculators
• Moratorium Calculator
• Free GST Invoice Generator Online
• RD Calculator – Recurring Deposit Calculator
• Foreclosure Calculator – Business Loan, Home, Personal, Car Loan India
• Prepayment Calculator For Business Loan, Home, Personal, Car Loan India

व्यावसायिक ऋण के प्रकार जाने


• इक्विटी फंड
• अल्पावधि ऋण
• उपकरण वित्त
• लेखा प्राप्य पर ऋण
• फैक्टरिंग / अग्रिम
• व्यापार लेनदार
• बैंक ओवरड्राफ्ट क्रेडिट लाइन ऋण