Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 : इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना कैंप लिस्ट जारी,

राजस्थान की महिलाओ के लिए बड़ी खुशखबरी, क्योकि Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 के अंतर्गत महिलाओं को प्रथम चरण में मोबाइल का वितरण 10 अगस्त 2023 से किया जाएगा। राजस्थान की वह महिलाएं जो चिरंजीवी योजना के अंतर्गत राजस्थान में Free Mobile को लेकर काफी समय से इंतजार कर रही है अब उनका इंतजार हुआ ख़त्म, क्योकि 10 अगस्त से फ्री मोबाइल का वितरण राजस्थान में कैम्प द्वारा शुरू किया जाएगा।

Charan Paduka Yojana

यदि आप भी राजस्थान के निवासी है। और Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 का लाभ प्रदान करना चाहते है। तो आज हम आपको आपने लेख के माध्यम से इंद्रा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना हेतु कैम्प से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर लिखे।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा साल 2023 में बजट की घोषणा में चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं को टेक्नोलॉजी के साथ इंटरनेट प्रस्ताव पेश करने के लिए “मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना” का ऐलान किया गया था। अब इस घोषणा के अनुसार “इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना” का नाम से क्रियान्वित किया जाएगा। Indira Gandhi Smartphone Yojana के तहत पहले चरण में लगभग 40 लाख महिला सशक्तिकरण और डेटा सिम पंप करने के लिए 10 अगस्त 2023 से शिविर आयोजित किया जाएगा। इस योजना से वह छात्र-छात्राएं जो दूर शहर में पढ़ाई करने जाती हैं उन्हें अब ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था उनके अपने घर पर मोबाइल की मदद से कर पाएगी।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023

विभागराजस्थान राज्य सरकार
योजना का नामइंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023
फ्री स्मार्टफोन देने शुरू किए जाएंगे10 अगस्त 2023 से
फ्री मोबाइल कहाँ मिलेंगेकैंप में
योजना के लाभार्थीचिरंजीवी और खाद्यान्न योजना से जुड़े परिवार
उद्देश्यफ्री स्मार्टफोन वितरित करना
कुल स्मार्टफोन दिए जाएंगे40 लाख परिवारों की महिला मुखियाओं को
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

लाभार्थियों की पात्रता

  • लाभार्थी महिला को सबसे पहले राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राएं पात्र होंगी।
  • शासकीय उच्च शिक्षण संस्थानों (कॉलेज/आईटीआई/पॉलिटेक्निक) में अध्ययनरत छात्राएं पात्र होंगी।
  • विधवा/एकल महिला पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं पात्र होंगी।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022- 2023) पूरा करने वाली परिवार की महिला मुखिया पात्र होंगी।
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022- 2023) पूर्ण करने वाली परिवार की महिला मुखिया पात्र होंगी।
  • लाभार्थियों की सूची DoIT&C द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है।
  • यदि किसी पात्र लाभार्थी का नाम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में नहीं है तो उनका पंजीकरण राजस्थान संपर्क 181 पर करवाया जाना चाहिए।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Camp

जिला प्रशासन लाभार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए किस गांव में कितने कैंप लगाने का निर्णय लेंगे। शिविरों का प्रबंध लाभार्थी की संख्या, वर्षा ऋतु, मोबाइल सुरक्षा, यातायात प्रबंधन,कानून व्यवस्था के अनुसार ही किया जायेगा।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana List

यदि आपका नाम Indira Gandhi Free Smartphone योजना के तहत विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गयी लिस्ट में उपलब्ध नहीं है। तो इस स्थिति में राजस्थान संपर्क सहायता नंबर 181 पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

indira Gandhi Free Smartphone के लिए अलग अलग केटेगरी के अनुसार ही डॉक्युमेंट्स की मांग भी अलग अलग ही की जाएगी, जो निम्न प्रकार हैं –

  1. School, College, Polytechnic, ITI में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए आवश्यक दस्तावेज:
  • लाभार्थी का आधार कार्ड e-KYC के साथ
  • जिन छात्राओं की उम्र 18 वर्ष से कम है उनके आधार कार्ड के साथ चिरंजीवी परिवार के मुखिया का आधार कार्ड एवं खुद चिरंजीवी परिवार मुखिया का उपस्थित होना भी जरूरी है।
  • 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं के विद्यालय का एवं महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक
  • कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के आईडी कार्ड एवं एनरोलमेंट नंबर का कार्ड
  1. एकल/विधवा नारी के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • एकल विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिला के पेंशन का PPO Number जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके की वह एकल विधवा है एवं पेंशन प्राप्त कर रही है।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana जरूरी निर्देश

  • यदि पात्र लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम है तो e-KYC SIM चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगी तथा मोबाइल फोन भी चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर ही दिया जायेगा।
  • इसके लिए चिरंजीवी परिवार के मुखिया को eKYC SIM के लिए आधार कार्ड और मोबाइल फोन के लिए जनाधार कार्ड लेकर कैम्प जाना होगा।
  • यदि कोई लाभार्थी अपनी समय-सीमा पर सम्बंधित ब्लॉक शिविर स्थल से Indira Gandhi Smartphone Scheme का लाभ नहीं ले पाता है,
  • तो उस स्थिति में वह जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में जाकर भी फ्री फोन प्राप्त कर सकता है।
  • Indira Gandhi Smartphone Scheme 2023 शिविरों की सम्पूर्ण जानकारी टोल फ्री नंबर 181 पर कभी भी call करके प्राप्त की जा सकती है।
  • लाभार्थी अपनी पात्रता की जाँच public information portal के माध्यम से E-Mitra Plus Machine पर भी कर सकते है।

Indira Gandhi Free Smartphone Kab Milega

राज्य में अब फ्री स्मार्टफोन देने के लिए पहला चरण 10 अगस्त 2023 से शुरू हो रहा है। अलग-अलग समय पर विभिन्न चरणों में गांव और शहरो में ये कैंप लगाए जाएंगे। राज्य की लगभग 40 लाख परिवारों की महिलाओं को फ्री मोबाइल दिया जायेगा। अलग-अलग समय पर गांव और शहरों में लगने वाले शिविरों की जानकारी आपको यहां उपलब्ध कराई जायेगी।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana में कैम्प लगने के बाद की प्रक्रिया

कैम्प के दौरान कनेक्टिविटी में दिए गए Layout के अनुसार Zone 1 से Zone 6 तक की योजना तैयार कर निम्नानुसार फ्री मोबाइल और SIM दिए जाएंगे:-

Indira Gandhi Smartphone Yojana Zone – 1

  • help desk team लाभार्थी के आधार कार्ड, जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पहचान करेगी।
    और आधार कार्ड, फोटो और लाभार्थी के फोन में eKYC के लिए अन्य जरूरी दस्तावेज की जांच भी करेगी।
  • लाभार्थी के फोन में e-wallet app download कर संबंधी जानकारी प्रदान करेगी।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration Zone – 2

  • IGSY एप्लिकेशन द्वारा, जोन 2 में हेल्पडेस्क पर मौजूद DoIT&C अधिकारी लाभार्थी की पात्रता की पहचान करेंगे,
  • व Jan Aadhaar E-Wallet KYC Form , TSP Form और Form -60 प्रदान करेंगे।

Indira Gandhi Smartphone Yojana SIM Zone – 3

  • विभिन्न टेलीकॉम सेवा हेतु लाभार्थी को eKYC के बाद उसकी मनपसंद का सिम और internet data plan दिया जायेगा।
  • eKYC के लिए जिन लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष से कम है,
  • वे चिरंजीवी परिवार के मुखिया को साथ लेकर कैम्प आए और चिरंजीवी परिवार के मुखिया को अपना आधार कार्ड साथ लाना जरूरी होगा।

Indira Gandhi Smartphone Zone – 4

  • लाभार्थी रजिस्टर्ड मोबाइल डीलरों से अपनी पसंद का मोबाइल फोन खरीद सकेंगे।
  • लाभार्थी किसी भी डीलर से कोई भी फोन खरीदने के लिए स्वतंत्र होंगे।

Indira Gandhi Smartphone DBT Zone – 5

  • लाभार्थी के E-Wallet KYC की प्रक्रिया को पूरा करना। लाभार्थी द्वारा अपनी पसंद का सिम और इंटरनेट डेटा प्लान लेने के बाद उसका ई-केवाईसी किया जायेगा।
  • ई-केवाईसी के बाद प्रत्येक लाभार्थी का नया मोबाइल नंबर सरकारी कर्मचारी द्वारा लैपटॉप पर IGSY Application में दर्ज किया जायेगा।
  • आईजीएसवाई एप्लीकेशन में लाभार्थी द्वारा चुने गये मोबाइल एवं सिम की जानकारी दर्ज कर ई-वॉलेट के माध्यम से लाभार्थी को DBT किया जाएगा।
  • DOIT&C के अधिकारी लाभार्थियों के सभी दस्तावेज तिथिवार एकत्रित करेंगे,
  • और प्रतिदिन कैम्प की समाप्ति के बाद बंडल जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।

Indira Gandhi Smartphone डिजिटल हैंडहोल्डिंग क्षेत्र Zone – 6

लाभार्थियों के लिए डिजिटल साक्षरता हेतु निम्नलिखित डिजिटल गतिविधियाँ, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। लाभार्थियों के साथ बातचीत करके उनके मोबाइल में राज्य सरकार के Jan Aadhaar App Wallet 2-0 App, Jan Aadhaar App, E-Mitra App, Raj Sampark App Jan Soochna App Download करके देना।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना। विजेताओं को प्रोत्साहन के लिए प्रतीकात्मक पुरस्कार देना लाभार्थियों को डिजिटल साक्षरता के लिए “Digital Sakhi Book” का वितरण करना। Rajiv Gandhi Yuva Mitra, Start-up और DoIT&C के माध्यम पूरा किया जायेगा।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कैसे करे

आपको इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन के लिए कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। आपके पास जन आधार कार्ड होना चाहिए, आप विधवा/ एकल नारी, स्कूल कॉलेज छात्रा, मुफ्त खाद्यान्न योजना, चिरंजीवी योजना से जुड़े होने चाहिए।

अगर आप ऊपर बताई गयी पात्रता में से कोई एक भी पात्रता पूरी करते हैं,तो आपका Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Registration अपने आप ही हो जायेगा। अगर आपके पात्रता पूरी करने के बाद भी Indira Gandhi Free Smartphone List में आपका नाम नहीं आता है, तो ऐसे में आप 181 नंबर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।