eMulakat System 2023 : जेल में कैदी से मिलने या वीडियो कॉल के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे |

भारत सरकार द्वारा अपने देश की सहूलत के लिए आये दिन नए नए सिस्टम को लांच करती ही रहती है चाहे वो किसी आम नागरिक के लिए हो या चाहे किसी जेल में रहने वाले कैदियों के लिए हो। ऐसा ही एक E Mulakat System सिस्टम जेल में रहने वाले कैदियों के लिए शुरू किया गया है जिसके ज़रिये जेल में बंद सभी कैदी अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते है।ऐसे में उनके डॉक्टर और वकील भी आसानी से उनसे राब्ता कर सकेंगे। E Mulakat System एक प्रकार का ऑनलाइन पोर्टल है emulakat system  के जरिये कैदियों के परिजन उनसे मोबाइल और computer के जरिये video call के द्वारा बात कर सकते है। आज हम आपको बताएंगे की ई मुलाकात सिस्टम पर Video Call कैसे की जाती है।

साइबर अपराध (Cyber Crime) क्या होता है

E Mulakat System 2023 Kya Hai

E Mulakat System एक प्रकार का ऑनलाइन पोर्टल है जो जेल में रहने वाले कैदियों के लिए बनाया गया है E Mulakat System को सन 2017 में भारत सरकार के राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा संचालित किया गया है।जिसकी सहायता से कैदी अपने परिवार के सदस्य, वकील, डॉक्टर से वीडियो कॉल पर आसानी से बात कर सकतें हैं, साथ ही उनसे Face to Face मिल भी सकतें हैं।जिसके लिए उनके परिजनों को घर बैठे ही Online Registration प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

ई मुलाकात सिस्टम का उद्देश्य

E Mulakat System उद्द्देश्य जेल में रह रहे कैदियों को उनके परिजनों से फेस तो फेस बात करा ना है। पहले कैदियों से मिलने के लिए उनके परिजनों को घंटों लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब इस E Mulakat System ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा कैदी न केवल अपने परिजनों से बल्कि जरूरत पड़ने पर अपने वकील और डॉक्टर से भी विडियो कॉल पर बात कर सकतें हैं और साथ ही फेस टू फेस मिल भी सकते हैं। ऐसे में अब कागज पेन प्रणाली को धीरे-धीरे कम किया जा सकेगा और डिजिटल करण में भी एक बढ़ावा देखने को मिलेगा।

ई-मुलाकात सिस्टम की कुछ मुख्य बातें

वेब पोर्टल का नामनेशनल प्रिसंस इनफॉर्मेशन पोर्टल (National Prisons Information Portal )
पोर्टल का नाम ई-मुलाकात सिस्टम
किसके द्वारा संचालित भारत सरकार के राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा।
कब लॉन्च किया 2017
उद्देश्य कैदियों को अपने परिवार से ऑनलाइन वीडियो कॉल द्वारा मुलाकात।
लाभार्थी देश के सभी कैदी और उनके परिवार 
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटeprisons.nic.in

ई मुलाकात सिस्टम के लाभ एवं विशेषताएं

  • केंद्र सरकार राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा emulakat system को शुरू किया गया है।
  • यह एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस सिस्टम के माध्यम से कैदी के परिजन घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से वीडियो कॉल कर सकते हैं।
  • इस सिस्टम का लाभ प्राप्त करने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • ई मुलाकात सिस्टम के माध्यम से जेल में बंद कैदी के परिजन वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर सकते हैं।
  • जेल में बंद कैदी से मुलाकात करने के लिए उम्मीदवार ई मुलाकात पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • केंद्र सरकार राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा emulakat system को सभी राज्यों में लागू किया गया है।
  • emulakat system के लागू होने से कैदी के परिवारों को काफी राहत मिली है।

रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

ई-मुलाकात सिस्टम के ऑनलाइन Registration की प्रक्रिया

जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता हैं। अगर आप भी कैदियों से वीडियो कॉल या मुलाकात करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ePrisons की Official Website पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
  • अब आपको होमपेज पर ई मुलाकत (eMulakat) का option दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने New Visitor Registration का फॉर्म ओपन हों जाएगा
  • जिसमें आपको Visitors Details में जिसे मिलना है, उसकी डिटेल और To Meet में जिससे मिलना है उसकी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद Submit के बटन के ऊपर आपको 2 ऑप्शन मिलते है

ई-मुलाकात Visit Status को कैसे Check करें

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले राष्ट्रिय कारागार की ई-मुलाकात की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर Visit Status का लिंक देखने को मिलेगा। आपको लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने स्टेटस से सम्बंधित पेज खुल कर आ जायेगा।
  • अब इस ओपन हुए पेज पर आपको अपने Registration No. से संबंधित डिटेल्स को डालना है।
  • डिटेल्स डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने visit status से संबंधित डिटेल्स ओपन होकर आपके सामने आ जाएगी।