बात कैसे करे Baat Karne Ka Tarika जाने पूरी जानकारी इन हिंदी

हम जब किसी भी व्यक्ति से मिलते है तो सबसे पहले उससे बात करके ही मिलते है।  लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि समझ नहीं आता  कि वे अपनी बात की शुरुआत कैसे कर सकते है। इसलिए बात करते हुए हिचकिचाते है। बात करना किसी इंसान के लिए बहुत  मुश्किल काम नहीं होता है। हम बचपन से ही किसी से बात करना सीखते आ रहे है। लेकिन फिर भी हम किसी से बात करने से डरते है। बात करने का भी सबका अपना अंदाज़ होता है। कुछ लोग बहुत ही आराम से और विनर्मता से बात करते है। जिससे सामने वाले लोगो को आपकी बात अछि भी लगेगी और वो आराम से सुनेगे भी।  और कुछ लोग चीख  कर और जल्दी जल्दी बात करते है जो सामने वाले को बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती है। यही कारण होता है,  बात करने ना आना। हम इस पोस्ट में जानेगे की Kisi Se Baat Karne Ka Tarika kya hai है। इसलिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस ऐसे पता करे

Kisi Se Baat Karne Ka Tarika

संवाद हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। संवाद यानी किसी से बात करना और अपने विचारों को अभिव्यक्त करना. हम समाज में कई लोगों से प्रतिदिन बात करते हैं। लेकिन फिर भी समझ नहीं आते की आप  किसी व्यक्ति किस तरह से बात करे।  इन सभी समस्याओ को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिससे आप जिस किसी से भी बात करेंगे  वह आपसे  बात करके बहुत अधिक इम्प्रेस हो जायगा। ये टिप्स निम्नलिखित है।

अपने अंदर  आत्म  विशवास जगाये

यदि आप किसी से बात करने जा रहे हैं और उस चीज़ को लेकर आपके अंदर ही विश्वास की कमी हैं तो फिर आप कैसे ही किसी दूसरे के साथ बात कर पाएंगे। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपकी बातचीत दूसरों के साथ अच्छी रहे तो आप सबसे पहले अपने अंदर आत्म विश्वासको जागृत करने का काम करें।

बात करते समय धीरे बोले

किसी से अच्छे से बात करना है तो जब भी बात करें धीरे आवाज में बोलने की कोशिश करे। इतना भी धीरे ना बोले की सामने वाले को सुनाई ही ना दे। लेकिन काफी तेज आवाज में भी ना बोले। धीरे बोलने से साफ आवाज निकलती है। इसके साथ ही सामने वाले को जो आपकी बात को सुन रहा होता है उसको काफी अच्छा लगता है। धीरे बोलने से हर बात दूसरे के मन तक पहुँचता है।

पूरी ऊर्जा और उत्साह से अपनी बात कहे

कई बार हम अपनी बात पूरी ऊर्जा के साथ नहीं कह पाते हैं। हम अपनी बात कहना शुरू तो कर देते हैं पर हम कई बार बिना energy  के करते हैं। जिससे हमारी अच्छी से अच्छी बात भी प्रभावशाली रह जाती। इसलिए हमें बात करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल करना चाहिए। हम जो भी शब्द कहें उसे पूरी तरह से महसूस करके बोलें।

सही टॉपिक चुने

आप किसी से बात करना शुरू करते हैतो आपको बात शुरू करने के लिए कोई टॉपिक चाहिए होता है यह टॉपिक बहुत महवपूर्ण होता है क्योकि इससे आपकी मानसिकता व्यक्त होती है| इसलिए आप जब भी किसी से बात करे तो सही Topic का चुनाव करे जो सबको पसंद आये ऐसे टॉपिक पर बात करने से अगला व्यक्ति भी आपसे बात करने में रुचि दिखायेगा।

मीठे शब्दों का चयन करे

किसी से बात करते समय हमें एक बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि हम जिन शब्दों का उपयोग बात करने के लिए कर रहे हैं वो शब्द मीठी, सरल और प्रभावशाली होने चाहिए। कई बार हम घंटो अपनी बात कह कर सामने वाले को impress नहीं कर पाते, लेकिन अगर बात करने के Topic पर उचित शब्दों का चयन करें तो हम वही बात कुछ मिनट में ही अच्छे से समझा सकते हैं।

सामने वाले व्यक्ति को सुने

किसी से बात करने का यह मतलब नहीं होता है कि बस हम ही बोले। दूसरे को भी बोलने का मौका देना भी बात को करने का अच्छा तरीका होता है। अच्छे तरीके से बात करने के लिए दूसरे को भी बोलने का मौका देना होता है। जब हमारी बात ख़त्म हो जाए तब दूसरे को बोलने को कहना ताकि दूसरे भी बोल सके।

गलती होने पर तुरंत Sorry बोले

 यदि बात करते समय कुछ गलत बात मुँह से निकल जाए, तो ऐसे समय में हमें तुरंत Sorry बोलना चाहिए। चाहे हम बड़े व्यक्ति से बात कर रहे हो या फिर किसी छोटे व्यक्ति से अगर बोलने में कोई गलती हो गई हो तो हमें तुरंत ही माफ़ी मांग लेना चाहिए। माफ़ी मांगने से हम अपने शिष्टाचार को दिखाते है।

सकारात्मक बातचीत करे

सामने वाले व्यक्ति के साथ ज़्यादा से ज़्यादा सकारात्मक बात करने से व्यक्ति की समझदारी का पता लगया जा सकता है।  यदि आप किसी भी व्यक्ति के साथ सकारात्मक बात करते है इससे अगला व्यक्ति काफी प्रेरित होता है और आपसे बात करना भी उसको अच्छा लगता है।

सामने वाले व्यक्ति की प्रशंसा करे

आप जानते ही होंगे की प्रशंसा एक ऐसी चीज़ है जो हर व्यक्ति को आपके काबू में कर सकती है| जब भी आप किसी व्यक्ति से बात करते है तो आप उस व्यक्ति से उनकी जितनी अधिक हो सके उतनी प्रशंसा करने की कोशिश करे ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति आपसे बात करके बहुत जल्द इम्प्रेस हो सकता हैं और उसको आपसे बात करना अच्छा भी लगने लगता है।

मुस्कान बनाए रखें

मुस्कान बनाए रखने से समझना चाहिए कि यहां बात चेहरे की expression की हो रही है। जब हम सामने वाले से बात करते हैं और उसका मूड काफी अच्छा है या अच्छे मूड के साथ बातचीत चल रही है तो हमें अपने चेहरे पर मुस्कान रख कर बात करनी चाहिए, लेकिन अगर सामने वाला दुखी है या उदास है तो आपको उसे महसूस करना चाहिए और आपके चेहरे पर भी उदासी दिखनी चाहिए। इसका सीधा सा मतलब है की आप सामने वाले के हावभाव और स्थित के अनुसार अपने चेहरे का का एक्सप्रेशन रखे तभी आप उस व्यक्ति से बात करने में पूरी तरह involve हो पाएंगे।