[List] एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट | One District One Product Registration

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना को 24 जनवरी  2018 को लॉन्च किया गया है जिसका उदेश्य प्रदेश के जनपदों में पारम्परिक शिल्प एवं लघुउद्ययमो (Traditional Crafts and Small Enterprises ) के संरक्षण के लिए और उसमे अधिक से अधिक रोजगार प्रताप कराना है|

उत्तर प्रदेश में छोटे छोटे लघु उद्योग है जहा पर विशेष पदार्थ बनकर देश विदेश में जाता है | उत्तर प्रदेश में काच का सामान ,लखनवी कढ़ाई के कपडे, विशेष चावल आदि बहुत फेमस है जिसे छोटे-छोटे कलाकार छोटे छोटे गांव में बनाते है पर उन्हें कोई नहीं जानता | सरकार का उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना के माध्यम से येही प्रयास है छोटे छोटे गांव के छोटे छोटे कलाकारों  को रोजगार मिले और साथ ही जो भी जिला, जनपद किसी विशेष सामान के लिए प्रसिद्ध है तो वहा के लघु उद्योग को पैसा देगी और काम करने वालो  को आगे बढ़ाएगी।

ई गन्ना एप्प क्या है

ODOP Official Website

एक जनपद एक उत्पाद योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर जिले, जनपद के कलाकारों के हुनर को सुरक्षित एवं बढ़ाया जाये | ताकि उस जनपद में रोजगार की समस्या न रहे लोगो के पास रोजगार हो और  तभी हो सकता  है  जब उस जनपद के विशिष्ट उत्पाद के लिए कच्चा माल, बढ़िया उत्पादन तकनीकी एवं माल बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराया जा सके | One District One Product (ODOP)  योजना के ज़रिये प्रदेश के जनपदों के सभी कलाकारों को आर्थिक आय में भी वृद्धि होगी | वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के जरिए छोटे – छोटे कारीगरों को स्थानीय स्तर पर भी अच्छा मुनाफा होगा और वह अपना घर, जिला छोड़कर किसी दूसरी जगह जा कर काम करना नहीं पड़ेगा |

One District One Product Scheme 2023 Key Features?

  • With the help of One Industry One Product Scheme names of small town and village having some specialty will get famous and youth will get benefit from it by getting employment.
  • Uttar Pradesh state Small, Medium, and Traditional Industries will grow with the help of ODOP Yojana
  • To grow business, new technology will be introduced under this scheme and people will get training for it so that their product will compete will the other products in the market
  • Under One District One Product Scheme 2023 selection of the product for each districts has been done on the basis of tradition and availability in the selected area. For example Agra for Leather Products, Firozabad for Glass Chudas, Allahabad for Guava Fruit Processing etc.
  • The scheme aims to expand traditional industries by establishing specific traditional produce industrial centers in 75 districts of Uttar Pradesh.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) क्या है

उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना के अन्तर्ग्रत लगभग 25 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिलेंगी और 2 प्रतिशत राज्य का सकल घरेलू उत्पाद बढ़ेगा
  • इस योजना के सहायता से जिले के छोटे, मध्यम और परंपरागत उद्योगो का विकास होगा |
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश जनपद के छोटे छोटे कलाकारों को जो अपनी पहचान खोये हुए है उन्हें पहचान मिलेगी और आर्थिक रूप से सहायता भी मिलेगी |
  • प्रदेश में रोजगार की समस्या भी इससे काम होगी और बहुत से नौजवानो को इस योजना के तहत रोजगार मिलेगा लगभग 25 लाख लोगो को रोजगार मिलेगा |
  • इस योजना के तहत कम ब्याज दर में लोन दिया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ सके और लाभ ले सके |
  • इस योजना की वजह से उस जिले, जनपद की अलग पहचान बनेगी जो उसे अपने उत्पादन के लिए मशहूर करेगी |

एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत चुने हुऐ  जिला और उत्पाद की सूची

जिले का नामउत्पाद का नामजिले का नामउत्पाद का नाम  
आगराचमड़ा उत्पादहापुड़होम फर्निशिंग
अमरोहावाद्य यंत्र (ढोलक)हाथरसहैंडलूम
अलीगढ़ताले एवं हार्डवेयरहमीरपुरहींग
औरेयादूध प्रसंस्करण (देसी घी)जालौनजूते
आजमगढ़काली मिट्टी की कलाकृतियाँजौनपुरहस्तनिर्मित कागज कला
आंबेडकर नगरवस्त्र उत्पादझांसीऊनी कालीन (दरी)
अयोध्यागुड़कौशाम्बीसॉफ्ट ट्वॉयज
अमेठीमूँज उत्पादकन्नौजखाद्य प्रसंस्करण (केला)
बदायूज़री जरदोज़ी उत्पादकुशीनगरइत्र
बागपतहोम फर्नीशिंगकानपुर देहातकेला फाइबर उत्पाद
बहराइचगेहूँ डंठल (हस्तकला) उत्पादकानपुर नगरएल्युमिनियम बर्तन
बरेलीज़री-ज़रदोज़ीकासगंजचमड़ा उत्पाद
बलियाबिंदी उत्पादलखीमपुरखीरीज़री-जरदोज़ी
बस्तीकाष्ठ कलाललितपुरजनजातीय शिल्प
बलरामपुरखाद्य प्रसंस्करण (दाल)लखनऊज़री सिल्क साड़ी
भदोहीकालीन (दरी)महाराजगंजचिकनकारी एवं ज़री ज़रदोज़ी
बांदाशज़र पत्थर शिल्पमेरठफर्नीचर
बिजनौरकाष्ठ कलामहोबाखेल की सामग्री
बाराबंकीवस्त्र उत्पादमिर्ज़ापुरगौरा पत्थर
बुलंदशहरसिरेमिक उत्पादमैनपुरीकालीन
चंदौलीज़री-ज़रदोज़ीमुरादाबादतारकशी कला
चित्रकूटलकड़ी के खिलौनेमथुराधातु शिल्प
देवरियासजावट के सामानमुज़फ्फर नगरसैनिटरी फिटिंग
इटावावस्त्र उद्योगमऊगुड़
एटाघुंघरू, घंटी एवं पीतल उत्पादपीलीभीतवस्त्र उत्पाद
फरुखाबादवस्त्र छपाईप्रतापगढ़बांसुरी
फतेहपुरबेटशीट एवं आयरन फैब्रीकेशन वर्क्सप्रयागराजखाद्य प्रसंस्करण (आंवला)
फ़िरोज़ाबादकांच के उत्पादरायबरेलीकाष्ठ कला
गौतमबुद्ध नगररेडीमेड गार्मेंटरामपुरपैचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, जरी पैचवर्क
गाज़ीपुरजूट वॉल हैंगिंगसंत कबीर नगरब्रासवेयर
गाज़ियाबादअभियांत्रिकी सामग्रीशाहजहांपुरज़री-ज़रदोज़ी
गोंडाखाद्य प्रसंस्करण (दाल)शामलीलौहकला
गोरखपुरटेराकोटासहारनपुरलकड़ी पर नक्काशी
श्रावस्तीजनजातीय शिल्पसोनभद्रकालीन
संभलहस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)सुल्तानपुरमूँज उत्पाद
सिद्धार्थनगरकाला नमक चावलउन्नावज़री-जरदोज़ी
सीतापुरदरीवाराणसीबनारसी रेशम साड़ी

आशा करते है की उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना (ODOP Yojana) के बारे में जो जानकारी पेज पर दी हुई है उस से काफी संतुष्ट होगे | अधिक जानकारी के लिए अप ऑफिसियल वेबसाइट (odopup.in) पर जा सकते है और भाषा का चेयन करते ही सरकारी डिटेल्स ले सकते है |

नवीन रोजगार छतरी योजना क्या है