पीएनआर स्टेटस | पीएनआर स्थिति चेक करें | PNR Status in Hindi

पीएनआर स्टेटस (PNR Status) से सम्बंधित

भारत देश में रेलवे आवागमन का सबसे विस्तृत तथा उत्तम साधन है, भारतीय रेलवे को अंग्रेजी में इंडियन रेलवे (Indian Railway) कहते है| देश की अधिकांश जनता यातायात के लिए भारतीय रेल का प्रयोग करती है, प्रतिदिन करोडो लोग ट्रेन द्वारा यात्रा करते है, आपके द्वारा भी कभी न कभी रेल के द्वारा यात्रा की गयी होगी, यात्रा के लिए टिकट लेना आवश्यक होता है, लम्बी यात्रा के लिए सीट का रिजर्वेशन करवाया जाता है, कभी-कभी सीट कन्फर्म हो जाती है तथा कभी वेटिंग का टिकट प्राप्त होता है, टिकट कन्फर्म हो गया है या नहीं प्रतिदिन पीएनआर नंबर (PNR Number) के द्वारा स्थिति चेक कर सकते है |

पीएनआर कोड 10 अंको का होता है जो टिकट पर अंकित रहता है | यहाँ आपको पीएनआर नंबर क्या होता है, इसे किस प्रकार ऑनलाइन चेक करेंगे तथा इसके लाभ के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई|

ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें

पीएनआर (PNR) क्या होता है?

भारतीय रेलवे में पीएनआर नंबर पर ही यात्री के नाम का पूरा रिकार्ड होता है, पीएनआर का फुलफॉर्म “पैसेंजर नेम रिकार्ड (Passenger Name Record)” होता है| यात्री का नाम रिकॉर्ड एक ऐसा रिकार्ड है, जो कंप्यूटर रिजर्वेशन सिस्टम के डाटाबेस में रहता है | पीएनआर नंबर टिकट में ऊपर बायीं तरफ दिया होता है,  इस नंबर के द्वारा ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध रहती है |

साथ ही ट्रेन के आगमन एवं प्रस्थान की जानकारी, टिकट कन्फर्म हो गया है या वेटिंग में है इसकी जानकारी, कोच, सीट नंबर, किराया आदि से सम्बंधित जानकारी भी ऑनलाइन मह्ध्यम से प्राप्त कर सकते है | टिकट कैंसिल करवाने के समय भी पीएनआर की आवश्यकता होती है |

GNWL, TQWL, PQWL, RLWL, RSWL, RQWL टिकट क्या है

पीएनआर किस प्रकार कार्य करता है?

सीआरआईअस (CRIS) का मतलब “सेंटर ऑफ रेलवे इनफॉर्मेशन सिस्टम (Center Of Railway Information System) “ होता है तथा यह एक डाटाबेस है, जिसके अंतर्गत सभी यात्रियों से सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध होती है| यह सिस्टम प्रत्येक उस व्यक्ति का 10 अंको का पीएनआर नंबर बनाता है, जिसने आईआरसीटीसी (IRCTC), अन्‍य प्राइवेट ट्रैवल वेबसाइट या टिकट काउंटर से भारतीय रेलवे में यात्रा करने के लिए टिकट बुक कराने के लिए जारी किया जाता है | IRCTC का पूरा नाम “इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation )” होता है|

केवाईसी (KYC) क्या होता है

पीएनआर ( PNR) नंबर के लाभ

  • पीएनआर द्वारा यात्रा कर रहे यात्रियों की जानकारी प्राप्त होती है|
  • यात्रा के प्रारंभिक तथा अंतिम स्टेशन की जानकारी प्राप्त होती है|
  • टिकट के किराये के विषय में जानकारी मिलती है|
  • टिकट कन्फर्म हुआ या वेटिंग में होने की जानकारी भी प्राप्त होती है|
  • ट्रांजेक्शन की जानकारी भी पीएनआर नंबर से प्राप्त हो जाती है|
  • टिकट बुकिंग के स्टेटस की भी जानकारी पीएनआर द्वारा प्राप्त की जाती है|

बुलेट ट्रेन (Bullet Train) क्या है

पीएनआर किस प्रकार चेक करे

पीएनआर नंबर चेक करना काफी आसान हो गया है, आज के समय में पीएनआर नंबर चेक करने के बहुत से माध्यम उपलब्ध है जिनके द्वारा आप पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते है |

  • IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पीएनआर नंबर की स्थिति चेक कर सकते है|
  • IRCTC के मोबाइल एप  या मोबाइल एप्लीकेशन से भी आप अपने पीएनआर नंबर के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है|
  • SMS के द्वारा पीएनआर नंबर की स्थिति चेक करने के लिए PNR<space> 10 अंको का पीएनआर नंबर लिखकर 139 नंबर पर मैसेज भेज देंगे|
  • आरक्षण चार्ट के द्वारा भी पीएनआर की स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है|
  • रेलवे स्टेशन या रेलवे जांच काउंटर पर पीएनआर की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है|

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या है

ऑनलाइन पीएनआर कैसे चेक करे (PNR Status Check Online)

  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IndianRail.gov.in पर आप स्टेटस चेक करने के लिए लिंक डाल कर क्लिक करे|
  • अब आपके सामने इस तरह से पेज खुलकर आएगा उसके बाद 10 अंको का पीएनआर नंबर डाल कर सबमिट करे|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको पीएनआर नंबर की जानकारी प्राप्त हो जाएगी|
  • इसके अतिरिक्त गूगल के सर्च बॉक्स में पीएनआर नंबर डाल कर भी आप स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है|

मुख्यमंत्री का चुनाव (Assembly Election) कैसे होता है

इस लेख में आपको पीएनआर स्टेटस (PNR Status) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है उम्मीद है आपको पसंद आयी होगी|

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) क्या है