पैन कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें | PAN Card Correction in Hindi|

पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार से सम्बंधित जानकारी

पैन कार्ड एक इलेक्ट्रानिक प्रणाली है, जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति या संस्था की कर (Tax) सम्बन्धी जानकारी पैन कार्ड में अंकित 10 अंको के नंबर के द्वारा पैन कार्ड अभिलिखित की जाती है| पैन कार्ड दिखने में एटीएम कार्ड के ही समान होता है, पैनकार्ड के द्वारा आयकर विभाग का मुख्य उद्देश्य कर (Tax) चोरी की रोकथाम करना होता है | पैन कार्ड की आवश्यकता बैंक में नया खाता खुलवाते समय, आईटीआर (ITR) भरने तथा अन्य स्थानों पर भी पहचान के तौर पर प्रयोग किया जाता है|

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के द्वारा आवेदन किया जा सकता है लेकिन ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन प्रक्रिया अधिक सरल है, पैन कार्ड खोजने या कार्ड पर गलत नाम, जन्म की तारीख आदि अंकित हो जाने की अवस्था में ऑनलाइन माध्यम से आप पैन कार्ड को अपडेट कर सकते है, कार्ड अपडेट होने के बाद डाक द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जाता है| इस तरह आपको “पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें, PAN Card Correction in Name, Date of Birth” के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है|

पीएनआर स्टेटस चेक कैसे करे

पैन कार्ड क्या है? (What is PAN Card)

पैन कार्ड  (PAN Card) का फुलफॉर्म Permanent Account Number (परमानेंट अकाउंट नंबर) होता है | पैन कार्ड पर 10 अंको का अल्फानुमैरिक कोड अंकित रहता है, जिसे आयकर विभाग  जारी किया जाता है | पैन कार्ड पर अकिंत पैन संख्या एक व्यक्ति या संस्था के लिए आयकर विभाग के द्वारा जारी किया जाता है, एक व्यक्ति या संस्था की दो पैनकार्ड संख्या नहीं होती है|

पैनकार्ड पर आपका स्थाई खाता संख्या (PAN), नाम, जन्मतिथि, हस्ताक्षर, पिता का नाम या पति का नाम अंकित होता है, तथा साथ ही आपकी फोटो भी लगी होती है | पैन कार्ड पर आपका पता नहीं दर्ज होता है, इसलिए यह पैन कार्ड आप निवास के साक्ष्य के रूप में प्रयोग नहीं कर सकते है|

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें

पैन कार्ड में नाम तथा जन्मतिथि सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Document for Update In PAN Card Name and Date of Birth)

पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधारने के लिए इन दस्तावेजो की आवश्यकता होती है

  • जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
  • हाईस्कूल का प्रमाणपत्र (High School Certificate)
  • हाईस्कूल की अंकतालिका (High School Mark sheet)

पैन कार्ड में सुधार के लिए शुल्क (Fees for Update PAN Card)

पैन कार्ड में सुधार के लिए या नये पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होता है, कार्ड में सुधार के लिए शुल्क की राशि समान होती है|

  • भारत देश से ही आवेदन शुल्क -110 रुपये
  • भारत के बाहर से आवेदन शुल्क -1,020 रुपये

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण

पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें (How to Update PAN Card Online)

  • पैन कार्ड में सुधार करने के लिए ऍनएसडीएल ( NSDL ) या UTITSL वेबसाइट गूगल पर डाल कर क्लिक करे| यदि एनएसडीएल साइट गूगल पर डाला है तो सबसे पहले आपको ऐप्लिकेशन टाइप पर जाना होगा , इसके बाद Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card पर क्लिक करिये |
  • इसके बाद  मांगी गई जानकारी को सही प्रकार से भरकर कैप्चा कोड सबमिट करें।
  • इसके बाद आप दस्तावेज किस माध्यम से जमा करना चाहते है उसे चुने, अब ई-केवाईसी के द्वारा दस्तावेज जमा करे।
  • आपको लाल (*) चिन्ह दिखाई दे, वहां पर जानकारी को भरने के बाद नेक्सट (Next) पर क्लिक करना होता|
  • लाल (*) चिन्ह वाले प्रत्येक स्थान पर अपनी निजी जानकारी भरकर  Next पर क्लिक करें |
  • आपको आधार कार्ड पर अंकित जानकारी तथा आपके द्वारा भरी गयी जानकारी समान होनी चाहिए, दी गयी जानकारी तथा आधार कार्ड पर उपलब्ध जानकारी से अलग होने की अवस्था में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायेगी तथा सामान जानकारी न भरने की अवस्था में भुगतान किया गया शुल्क आपको वापस मिल जायेगा|
  • इसके बाद दस्तावेज का चयन करें, जो आपको ऐप्लिकेशन के साथ लगाना हैं। eKYC माध्यम को चुनकर Proceed पर क्लिक करे|
  • शुल्क भुगतान के लिए आपको  Pay Confirm कर भुगतान सम्बन्धी जानकारी अंकित करके  शुल्क का भुगतान करे| इसके बाद आपको बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजेक्शन नंबर मिलेगा। इन दोनों को सेव करने के बाद Continue पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आधार कार्ड की संख्या को प्रमाणित करना होगा | इसके लिए आधार कार्ड संख्या के नीचे बने बॉक्स पर Tick करें और फिर Authenticate पर क्लिक करे|
  • यदि आपकी निजी जानकारी तथा आधार कार्ड पर अंकित जानकारी से मिलती है तो Continue with e-Sign / e-KYC पर क्लिक करें |
  • चेक बॉक्स पर Tick करने के बाद Generate OTP पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ऐप्लिकेशन फॉर्म दिखाई देगा | इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है तथा यह आपको ईमेल के द्वारा भी प्राप्त होगा |

पैन कार्ड अपडेट के लिए ऑफलाइन आवेदन

कोई व्यक्ति पैन अपडेट के लिए ऑफ़लाइन (PAN Card Offline Update)  भी आवेदन कर सकता है। आपको पैन करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को भरें और इसे वैध दस्तावेजों की कॉपी के साथ निकटतम NSDL केंद्र में जमा करें। आपको अधिकार क्षेत्र निर्धारण अधिकारी के साथ एक पत्र भी दाखिल करना होगा। ऑफलाइन फॉर्म में वहीं जानकारी भरनी है ऑनलाइन फॉर्म में भरी जाती है।

  • इस फॉर्म का उपयोग आपके मौजूदा पैन में सुधार, पैन को फिर से जारी करने और अतिरिक्त पैन कार्ड सरेंडर करने के उद्देश्य से भी किया जाता है। इसलिए, फॉर्म भरने से पहले, ध्यान से टिक करें।
  • एक बार फॉर्म जमा करने के बाद, आपको एक रसीद मिलेगी, जिसे NSDL कार्यालय को भेजा जाना है। यह पत्र अनुरोध दाखिल करने के 15 दिनों के भीतर कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।

PAN Card Update/ Correction: फीस

पैन कार्ड में सुधार (PAN Card Correction)  के लिए, एक आवेदक को फीस का भुगतान करना होगा। नए पैन आवेदन और पैन अपडेट / सुधार के लिए फीस की राशि समान है –

  • अगर भारत में से ही आवेदन किया गया तो 110 रु।
  • 1,020 रुपये, यदि भारत के बाहर से आवेदन किया है।

यहाँ हमने आपको पैन कार्ड (Pan Card) में ऑनलाइन सुधार कैसे करें इसके विषय में सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया है उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आएगी|

ITI Course (आईटीआई) कैसे करे