MP Rojgar Portal Registration Form 2023| MP रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 कैसे करे |

MP रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित जानकारी

हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या सबसे बड़ी समस्या है और इस बात से हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ भी है| हालाँकि देश में बेरोजगारी को समाप्त करनें के लिए सरकार द्वारा लगातार सार्थक कदम उठाये जा रहे है| इसी दिशा में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार नें राज्य में बेरोजगारी की समस्या से युवाओं को निजात दिलानें के उद्देश्य से रोजगार पंजीकरण की वेबसाइट को लॉन्च किया है| इसके माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है, इसके लिए उन्हें रोजगार कार्यालय जानें की आवश्यकता नहीं है| MP रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो, MP Rojgar Portal Registration Form के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है|

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ऑनलाइन फॉर्म

एमपी रोजगार पंजीयन योजना 2023

राज्य में ऐसे बहुत से शिक्षित युवा है, जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे है| इस समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार नें एमपी रोजगार पंजीयन योजना का शुभारम्भ किया है| इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा| सबसे खास बात यह है, कि युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए रोजगार कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी| अब वह घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते है| इसके माध्यम से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करानें वाले युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा| इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा|

Information About MP Rojgar Panjiyan 2023

योजना का नामMP रोजगार पंजीयन
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीमध्य प्रदेश के बेरोजगार नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभबेरोजगार नागरिकों को रोजगार मिलेगा
श्रेणीराज्य सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://mprojgar.gov.in/

नवीन रोजगार छतरी योजना क्या है

एमपी रोजगार पंजीयन 2023 का उद्देश्य (Purpose of MP Rojgar Panjiyan)

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार पंजीयन पोर्टल शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है| सरकार का मानना है, कि इससे राज्य में बेरोजगारी कम होगी| सबसे खास बात यह है, कि इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करानें वाले युवाओं को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर नौकरी प्रदान की जाएगी| इस पोर्टल में आवेदन प्रक्रिया को बहुत ही सरल बनाया गया है, ताकि लोगो को रजिस्ट्रेशन करनें में किसी तरह की कठिनाई न हो|

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना 

एमपी रोजगार पंजीयन से लाभ (Benefits From MP Rojgar Panjiyan)

  • इस पोर्टल के शुरू होनें से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए रोजगार कार्यालय जानें की आवश्यकता नहीं है, वह घर बैठे ही अपना पंजीकरण कर सकते है|
  • इस पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे, जिससे राज्य में बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
  • इस पोर्टल की सहायता से आवेदको को भविष्य में लगने वाले सभी रोजगार मेलो की जानकारी प्राप्त होती रहेगी|
  • इस पोर्टल पर युवाओं को पंजीकरण करानें हेतु उन्हें किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा|
  • सभी आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाकर उसमे अपनी योग्यता, प्रशिक्षण, अनुभव का विवरण अपलोड कर सकेंगे| इसी के आधार पर उनका चयन संभव किया जायेगा।

एमपी रोजगार पंजीयन हेतु पात्रता (Eligibility Of MP Rojgar Panjiyan)

  • आवेदक को भारत का नागरिक और मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना आवश्यक है |
  • आवेदन बेरोजगार होना चाहिए |
  • आवेदक को नौकरी उसकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रदान की जाएगी |
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होना आवश्यक है|
  • यदि आवेदक पहले से कोई व्यवसाय या किसी क्षेत्र में कार्यरत है, तो वह इसके लिए पत्र नहीं माने जायेंगे।

उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना

एमपी रोजगार पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)

एमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (MP Rojgar Panjiyan Process)

  • अब आपको आवेदक पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करे|
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- नाम, जिला, शहर ,मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी ,आदि भरकर यूज़र आईडी, पासवर्ड लिखकर Submit and Proceed पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार आपका एमपी रोजगार पंजीयन के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन हो जायेगा|

UP Kanya Sumangala Yojana क्या है

जॉब सीकर लॉग इन प्रक्रिया (Job Seeker Login Process)

  • सबसे पहले आपको एमपी रोजगार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर For Job Seeker में Login Here पर क्लिक करे
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना User Name और Password दर्ज कर Signin पर क्लिक करे|
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार Job Seeker पोर्टल के अंतर्गत लॉगिन हो जायेंगे।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) क्या है

रजिस्ट्रेशन रिन्यू कैसे करे (Registration Renew Process)

  • सबसे पहले आपको एमपी रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब होम पेज पर आपको रिन्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया ओपन होगा, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करना होगा।
  • अब आपको Renew Registration के बटन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
  • आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना (CG Nyay Scheme) क्या है