Marksheet Loan Online Apply: मार्कशीट पर लोन कैसे अप्लाई करे

मार्कशीट लोन (Marksheet Loan) से सम्बंधित जानकारी

आप यदि खुद का व्यवसाय करना चाहते है, और आपके पास व्यवसाय के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है, तो इस स्थिति में आप बैंक द्वारा ऋण (Loan) प्राप्त कर सकते है, किसी भी बैंक तथा प्राइवेट संस्था के द्वारा ऋण प्राप्त करना आसान नहीं होता है| बैंक या प्राइवेट संस्था के द्वारा ऋण सम्पति पर या गहनों पर प्राप्त होता है, इसके लिए आप जानकारी के आभाव में गोल्ड लोन या पर्सनल लोन ऋण के रूप में ले लेते है| यदि आपके पास यह दोनों ही सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, तो ऋण प्राप्त करना बहुत मुश्किल हो जाता है|

वर्तमान समय में अधिकतर बैंको तथा प्राइवेट संस्थानों में आपकी योग्यता के आधार पर हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की मार्कशीट पर ऋण प्रदान किया जाता है इसलिए आपको “मार्कशीट पर लोन (Marksheet Loan) कैसे लें, फुल प्रोसेस, आवश्यक दस्तावेज,पूरी जानकारी” उपलब्ध कराई गयी है|

बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें

मार्कशीट पर लोन प्रदान करने वाली प्रमुख संस्थाये

भारत में मार्कशीट पर लोन उपलब्ध करानें वाली प्रमुख बैंक तथा संस्थाये इस प्रकार हैं:-

  • यूनियन बैंक मार्कशीट लोन (Union Bank)
  • यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन (United Bank)
  • देना बैंक मार्कशीट लोन (Dena Bank)
  • एसबीआई मार्कशीट लोन (SBI Bank)
  • पीएनबी मार्कशीट लोन (Panjab National Bank)
  • यूको बैंक मार्कशीट लोन (Uco Bank)
  • c मार्कशीट लोन (HDFC Bank)
  • आदित्य फाइनेंस ग्रुप मार्कशीट लोन (Aditya Finance Group)
  • कैनरा बैंक मार्कशीट लोन (Canara Bank)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन (Bank of Baroda)
  • आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन (ICICI Bank)
  • रिलायंस मार्कशीट लोन (Reliance Finance)
  • बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन (Bajaj Finance )
  • महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन (Mahindra Finance)
  • मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन (Muthut Finance)

भारत के सरकारी बैंकों की सूची

मार्कशीट पर ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Document for Marksheet Loan)

1. पहचान का प्रमाण (इनमे से कोई एक)

2. पते का प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
  • बिजली का बिल (Electricity Bill)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • रेंट अग्रीमेंट (Rent Agreement)

3. बैंक नवीनतम स्टेटमेंट (तीन महीनें पुराना बैंक का विवरण)

4. आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय प्रमाण पत्र, वेतन प्राप्त की नवीनतम स्लिप)

5. गारंटर या जमानत का प्रमाण पत्र

बैंक लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिन्दी मे

मार्कशीट ऋण के लिए पात्रता (Eligibility for Mark sheet Loan)

  • मार्कशीट पर ऋण प्राप्त करने के लिए आपका हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है, क्योकि इसी के आधार पर आपको ऋण प्रदान किया जायेगा|
  • जिन बैंक द्वारा आप ऋण लेना चाहते है उसी बैंक में आपका खाता होना अनिवार्य है|
  • ऋण के लिए आवेदनकर्ता दिमागी रूप से पागल तथा दिवालिया नहीं होना चाहिए|
  • आवेदक पर किसी भी प्रकार का पूर्व बैंक ऋण नहीं होना चाहिए| 
  • आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ऑनलाइन फॉर्म

मार्कशीट पर ऋण प्राप्ति की प्रक्रिया (Process of getting loan on Marksheet)

मार्कशीट पर ऋण प्राप्त करने की दो प्रक्रियाएं है ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आप आवेदन कर सकते है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-

ऑनलाइन आवेदन (Online Application)

मार्कशीट पर ऋण प्राप्त करने के लिए आप बैंक या प्राइवेट संस्था की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर लोन प्राप्त करने के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है, यहाँ से आपको बैंक के नियमो, शर्तो तथा निर्देशों के विषय में सम्पूर्ण जानकारी तथा आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है| इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सही- सही जानकारी भरकर तथा साथ में ऋण से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके ऋण के लिए आवेदन कर सकते है|

ऑफलाइन आवेदन (Offline Application)

मार्कशीट पर ऋण के लिए आपको बैंक जाना होगा तथा बैंक से ऋण के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना होगा| बैंक के द्वारा ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा, जिसमे सही प्रकार से मांगी गयी जानकारी भरना होगा, तथा साथ में आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके बैंक में जमा करना होगा|  नियम और शर्तो का ध्यानपूर्वक अवलोकन अवश्य करें, बैंक द्वारा पूरी शर्ते नहीं बनाई जाती है तथा कुछ शर्ते छिपी हुई होती हैं और इनके विषय में जानकारी हमें बाद में प्राप्त होती हैं | इस प्रकार आप ऋण के लिए आवेदन कर सकते है |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

Instant Marksheet loan provider Finance Company

  • Marksheet Loan Apply- Reliance Finance
  • Marksheet Loan Apply- Bajaj Finance
  • Marksheet Loan Apply- Mahindra Finance