हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या है : UP HSRP Apply Online,

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) से संबंधित जानकारी

सरकार द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन के बाद देश के कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है| ऐसे में यदि आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं है, तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है|  सरकार के इस निर्णय से वाहन स्वामियों की समस्याएं बढ़ गयी है|

बहुत से लोग ऐसे है, जिन्हें इस प्लेट के बारें में कोई भी जानकारी नहीं है और जिन्हें पता भी है तो उनकी समस्या यह है कि आखिर इस नई नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कैसे और कहाँ करे? यदि आपको भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से सम्बंधित जानकारी नहीं है, तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या है, इससे लाभ, नियम और ऑनलाइन आवेदन के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है|           

फास्टैग क्या है | नियम | FASTag Mandatory Information in Hindi

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है (What Is High Security Registration Plate)

हाई सिक्योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट (High Security Registration Plate) एल्युमिनियम  की बनी एक खास तरह की नंबर प्लेट है|  इस प्लेट पर एक होलोग्राम लगा होता है, जिसमें  अशोक चक्र बना हुआ है और इस होलोग्राम पर एक स्टीकर होता है जिस पर गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर अंकित होता है| इसके साथ ही इस प्लेट पर आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी होता है जो कि प्रेशर मशीन से लिखा जाता है| इस प्लेट में बाएं किनारे में नीचे की तरफ 10 अंको का परमानेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर लिखा होता है, जो कि एक खास लेजर कोडेड नंबर होता है, जिसे मिटाया नहीं जा सकता।

HSRP Apply Online Highlights

आर्टिकल का नामहाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
लाभार्थी कौन होंगेदेश के सभी नागरिक
विभागदिल्ली परिवहन विभाग
आवेदन मोडऑनलाइन
पोर्टलBook-My HSRP
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bokmyhsrp.com

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से सम्बंधित नियम (High Security Number Plate Rules)

सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक, 1 दिसंबर से सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है| देश के कई बड़े राज्यों जैसे दिल्ली, मुंबई आदि में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोड स्टीकर जरूरी हो गया है। हालाँकि दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट नें अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए सभी वाहनों के लिए छूट प्रदान की गई है। दिल्ली जैसे बड़े शहरों में इन नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक पर 5500 हजार रुपये के चालान के साथ ही  10 हजार तक का जुर्माना लगानें का का प्रावधान है।

यदि हम उत्तर प्रदेश की बात करे तो, उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी वाहन मालिकों के लिए अभी थोड़ी छूट दी गयी है परन्तु यह छूट सिर्फ ऐसे वाहनों के लिए है जिन्होनें अपना वाहन अप्रैल 2019 से पहले ख़रीदा है| दूसरे शब्दों में कहे तो, यदि आपनें कोई भी दोपहिया या चार पहिया वाहन अप्रैल 2019 से पहले खरीदा था, तो अब उस पर एचएसआरपी लगाना जरूरी नहीं है। दरअसल, परिवहन विभाग नें हाल ही में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है और 22 अक्तूबर 2020 को विभाग की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देश को वापस ले लिया गया है। 

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें

आचार संहिता क्या है | नियम

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से लाभ (Benefit Of High Security Registration Plate)

  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वारदातों और हादसों पर रोक लगेगी|
  • किसी भी तरह की दुर्घटना या आपराधिक वारदात होने पर इस प्लेट के माध्यम से वाहन और वाहन स्वामी के बारे में जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी|
  • इस प्रकार की नंबर प्लेट पर IND लिखा होगा, और इसके साथ ही इसमें क्रोमियम प्लेटेड नंबर और इंबॉस होनें के कारण रात के समय कैमरे द्वारा इसकी निगरानी की जा सकती है|
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर लेजर डिटेक्टर कैमरा लगा होता है, जिससे किसी भी वाहन के बारे में कभी भी आसानी से पता लगाया जा सकता है|
  • कई बार दुर्घटना होनें के दौरान वाहन जल जाते है, ऐसे में वाहन प्लेट भी जल जाती है परन्तु इस एचएसआरपी प्लेट के साथ ऐसा नही होगा, क्योंकि इस प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर उभरे हुए अंकों में लिखे होते है, जिन्हें छू कर अंदाजा लगाया जा सकेगा कि वाहन का नम्बर क्या है|

ऑनलाइन FIR कैसे दर्ज करे | प्रक्रिया

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई (HSRP Online Apply Process)

  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन के लिए आप Book-My HSRP की Official Website पर जाएँ।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद निजी या फिर सार्वजनिक वाहन से सम्बंधित एक विकल्प को चुनना होगा|
  • इसके बाद आपको वाहन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, वाहन मालिक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, व्हीकल क्लास, व्हीकल टाइप और फ्यूल का प्रकार जैसी जानकारी देनी होंगी।
  • अब आपको अपनें क्षेत्र का पिन कोड डालना होगा, जिससे आपके नजदीकी एजंसियों की जानकारी सामने आ जाएंगी, अब आप अपनी सुविधानुसार एजंसी, अपॉइंटमेंट की तिथि और समय का चयन कर सब्मिट पर क्लिक करे।
  • सब्मिट पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • आपको यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा और फिर पेमेंट करना होगा।
  • आपकी एक रिसीट जेनरेट हो जाएगी, आपको निर्धारित तिथि और समय पर दस्तावेज के साथ जाना होगा और वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा दी जाएगी।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) क्या है 

 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत (High Security Number Plate Price)

नये वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) वाहन का रजिस्ट्रेशन करानें के उपरांत आपको निशुल्क मिलेगी| यदि आप अपनें पुराने वाहन पर इस प्लेट को लगवाना चाहते है, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन या अपने स्थानीय आरटीओ कार्यालय में संपर्क कर सकते है| आवेदन के उपरांत लगभग 48 घंटों के अंदर आपको हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जारी कर दी जायेगी और आरटीओ कार्यालय द्वारा इस प्लेट को वाहन पर लगा दिया जाता है| यदि इस नंबर प्लेट लगवानें में खर्च कि बात करे, तो दोपहिया वाहनों के लिए लगभग 125-150 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए लगभग 250-350 रुपये तक है|  

नीति आयोग (NITI Aayog) क्या है