Fashion Designer Kaise Bane | फ़ैशन डिज़ाइनर कैसे बने, इसके लिए क्या करना होता है?

वर्तमान समय में स्त्री हो या पुरुष दोनों ही अपने धारण किये गए वस्त्रों के द्वारा किसी भी समारोह में आकर्षण का बिंदु बनना चाहते है| किसी भी स्त्री या पुरुष की आकर्षकता का मुख्य केंद्र उनका पहनावा होता है| पुराने समय में अमीर परिवारों में  विवाह या समारोह के लिए फैशन डिज़ाइनर के द्वारा डिज़ाइन किये गए वस्त्र धारण किये जाते थे, लेकिन वर्तमान युग फैशन का युग है, इसलिए अब शादी के कार्यक्रम के लिए, समारोह के लिए तथा हॉलीवुड, बॉलीवुड तथा टीवी धारावाहिको आदि में भी डिज़ाइनर पोशाकों का चलन है |

आज का युवा वर्ग भी डिज़ाइनर पोशाकों में रूचि लेने लगा है| साथ ही अधिक मांग के कारण इस क्षेत्र में फैशन डिजाइनर का स्कोप भी अधिक हो गया है| यह उधोग धन-दौलत तथा प्रसिद्धि की चकाचौंध से भरा हुआ है, यदि आप भी इस  चकाचौंध से भरी नगरी में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आज इस पोस्ट में हम आपको “फैशन डिज़ाइनर कैसे बने, इसके लिए योग्यता, वेतन, फीस,कोर्स और कॉलेज के विषय में पूरी जानकारी” उपलब्ध कराई गयी है|

ITI Course (आईटीआई) कैसे करे

फैशन डिजाइनर क्या है? (What is Fashion Designer)

फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में फैशन डिज़ाइनर कई प्रकार के होते है, जैसे – ड्रेस डिज़ाइनर, शूज डिज़ाइनर, टेक्सटाइल डिज़ाइनर तथा एक्सेसरीज डिज़ाइनर आदि मुख्य है | फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए क्रिएटिव होना आवश्यक होता है, यह एक कला है जिससे चलन के अनुसार अपनी सोच के द्वारा पोशाक को डिज़ाइन करना होता है | फैशन डिज़ाइनर को अपनी क्रिएटिविटी के द्वारा नई-नई डिज़ाइन स्केच करना होता है, कपड़ो की पहचान करना भी आना आवश्यक होता है जिससे स्केच के अनुसार बाजार से पोशाक को तैयार करने के लिए कपडा तथा प्रयोग की जाने वाली सभी वस्तुए लानी होती है| साथ ही सिलाई का काम भी फैशन डिज़ाइनर को आना चाहिए, ताकि स्केच के अनुसार टेलर को बता सके, की इस पोशाक की सिलाई किस प्रकार से करनी है |

फार्मासिस्ट (Pharmacist) कैसे बने 

फैशन डिज़ाइनिंग के लिए शैक्षणिक योग्यता (Acadimic Qualification for Fashion Designing)

फैशन डिज़ाइनिंग करने के लिए छात्र का 50 प्रतिशत अंको के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है, इसके लिए अंग्रेजी (English) विषय में पकड़ अच्छी होना भी जरूरी है |

फैशन डिज़ाइनिंग के लिए योग्यता (Skills for Fashion Designing)

  • सर्वप्रथम क्रिएटिविटी और डिजाइनिंग करने की योग्यता होनी चाहिए|
  • क्रिएटिविटी के द्वारा दूसरे डिज़ाइनर से अच्छी डिज़ाइन करने की क्षमता होनी चाहिए|
  • अच्छी स्केच बनाने में रूचि होनी चाहिए |
  • कपड़े की सिलाई करना आना चाहिए |
  • कपड़े की अच्छी परख करने की जानकारी होनी चाहिए |
  • फैशन के नए चलन में रूचि होनी चाहिए |
  • फैशन से सम्बंधित व्यवसाय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ।
  • रंगो के शेड्स, की सही प्रकार से पहचानने की परख होनी चाहिए |

नर्स (Nurse) कैसे बने

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स (Course of Fashion Designing)

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में डिप्लोमा करने की अवधि एक से दो वर्ष की होती है, यदि आप डिग्री प्राप्त करना चाहते है, तो कोर्स की अवधि चार वर्ष की होती है| फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में आपको वस्त्र, फैशन और डिजाइन से सम्बंधित आधुनिक जानकारी प्रदान की जाती है | फैशन डिजाइनिंग के कोर्स इस प्रकार है:-  

  • बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग (B.Sc. in Fashion Designing)
  • एमएससी इन फैशन डिजाइनिंग (M.Sc. in Fashion Designing)
  • वीए इन फैशन डिजाइनिंग (B.A. in Fashion Designing)
  • एमए इन फैशन डिजाइनिंग  (M.A. in Fashion Designing)
  • बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी  (Bachelor in Fashion Technology)
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग  (Diploma in Fashion Designing )

आरएएस (RAS) ऑफिसर कैसे बने

फैशन डिजाइनिंग के लिए शुल्क (Fees for Fashion Designing)

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए सभी संस्थाओं का शुल्क अलग-अलग निर्धारित होता है, इस कोर्स के लिए न्यूनतम शुल्क 21,000 हजार रूपये तथा अधिकतम 6,79,000 रूपयेतक होता है, तथा कुछ प्रमुख संस्थानों का शुल्क इस प्रकार है:-  

फैशन डिजाइनिंग के संस्थानशुल्क
नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी , दिल्ली195,500
नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी , मुंबई6,85,000
निफ्ट -टीईए  कॉलेज  ऑफ़  निटवियर  फैशन , दिल्ली6,79,000
पर्ल  अकादमी , दिल्ली2.5 से 3.5 लाख पर सेमेस्टर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें 

फैशन डिजाइनिंग के लिए भारत के प्रमुख संस्थान (India’s Best Institute for Fashion Designing)

  • पर्ल  अकादमी , दिल्ली (Parl Academy, Delhi)
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी , चेन्नई (National Institute Of Fashion Technology, Cennai)
  • पर्ल अकादमी , जयपुर (Parl Academy, Jaipur)
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी,पटना (National Institute Of Fashion Technology Patna)
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी , हैदराबाद (National Institute Of Fashion Technology, Haidrabad)
  • निफ्ट -टिया  कॉलेज  ऑफ़  निटवियर  फैशन , दिल्ली (Nift-Tiya College of Nitwear Fashion, Delhi)
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी, दिल्ली (National Institute Of Fashion Technology, Delhi)
  • एमिटी  स्कूल  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी, नॉएडा (AMITI School of Fashion Technology, Noaida)
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी, मुंबई (National Institute Of Fashion Technology, Mumbai)
  • सिम्बायोसिस  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  डिज़ाइन , पुणे (Symbayosis Institute of Desigine)
  • नेशनल  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  फैशन  टेक्नोलॉजी , बेंगलुरु (National InstituteOf Fashion Technology, Bangluru)

समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) कैसे बने

फैशन डिज़ाइनिंग के व्यवसाय (Career of Fashion Designing)

  • मॉडलिंग (Modelling)
  • फैशन  स्टाइलिस्ट (Fashion stylist)
  • फैशन  डिज़ाइनर (Fashion designer)
  • फैशन  कोऑर्डिनेटर्स (Fashion coordinator)
  • फैशन  जर्नलिस्ट (Fashion journalist)
  • फैब्रिक डिज़ाइनर या टेक्सटाइलडिज़ाइनर (Fabric or Textile designer)
  • अपना खुद का बिज़नेस भी कर सकते है (you can also do your own business)

फैशन डिजाइनिंग के तहत  नौकरी देने वाली कुछ बेस्ट कंपनियां (Best Job Companies in Fashion Designing)

  • अरविंद मिल्स (Arvind mills)
  • रेमण्ड (Raymond)
  • भारती वेल्मार्ट (Bharti Welmart)
  • केरियन (Cairon)
  • पर्ल ग्लोबल (Pearl Global)
  • लेविस (Levis)
  • डिज़ाइन एन डेकोर (Design N Decore)
  • फैबिंदिया (Fabindia)
  • कार्ले इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (Karle International Pvt Ltd)
  • पाल फैशन रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Pal Fashion’s Reliance Brands Ltd)
  • श्री भरत इंटरनेशनल (Shree Bharat International)
  • प्रोलाइन (Proline)
  • टाटा इंटरनेशनल (Tata International)
  • लाइफस्टाइल (Lifestyle)
  • विशाल मेगा (Vishal Mega)

लेखपाल (Lekhpal) कैसे बने 

फैशन डिजाइनर का वेतन (Salary for Fashion Designing)

फैशन डिजाइनर का  शुरुआती वेतन  20 हज़ार से 30 हज़ार रुपये तक होता है, यह आपकी नौकरी पर  निर्भर करता है कि आप किस कंपनी में तथा किस पद पर नौकरी कर रहे है | अनुभव होने के साथ-साथ वेतन भी बढ़ता रहता है | यदि आप खुद की कंपनी या व्यवसाय करते है तो महीने में 2 से 3 लाख तक भी कमा सकते है |

यहाँ आपको फैशन डिज़ाइनर कैसे बने, इसके लिए योग्यता, वेतन, फीस, कोर्स और कालेज के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है अब उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आएगी |

सीडीओ (CDO) कैसे बने

फैशन डिज़ाइनिंग कोर्स के विषय

  • पैटर्न मेकिंग एंड गारमेंट कंस्ट्रक्शन
  • एलिमेंट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल वैट प्रोसेसिंग
  • फैशन इलस्ट्रेशन एंड डिज़ाइन
  • टेक्सटाइल एंड एप्रिल टेस्टिंग
  • फैशन डिज़ाइन
  • फैशन मार्केटिंग
  • एप्रिल कंप्यूटर एडिड डिज़ाइन
  • ड्रैपिंग एंड नीडल क्राफ्ट
  • बिज़नेस डेवलपमेंट
  • क्लोथिंग क्वालिटी मैनेजमेंट
  • कल्चर एंड फैशन कम्युनिकेशन
  • फैशन पोर्टफोलियो और डिज़ाइन कलेक्शन