Email ID कैसे बनाये | Email id Kaise Banaye in Hindi

Email ID कैसे बनाये

आज का युग इन्टरनेट का युग है, क्योंकि आज हम इन्टरनेट की सहायता से दुनिया में कब कहा क्या हो रहा है? इसकी जानकारी पलक झपकते ही प्राप्त कर लेते है| जबकि इससे पहले हम अपना सन्देश पत्रों के माध्यम से दूसरो को भेजते थे, जिसमें काफी समय लग जाता था, परन्तु टेक्नोलॉजी के इस युग में आप घर बेठे किसी को भी ईमेल के माध्यम से अपनें डाक्यूमेंट्स आ आवश्यक डाक्यूमेंट्स सेंड कर सकते है | इन्टरनेट द्वारा किसी भी कार्य को करने के लिए एक ईमेल आईडी की जरुरत होती है जैसे- एप्लीकेशन में लॉगिन करना, किसी को ईमेल भेजना, या ऑनलाइन शॉपिंग करना हो आदि सभी काम आज ईमेल के द्वारा ही किये जाते है।

सबसे खास बात यह है कि हमें अपनें स्मार्टफ़ोन को चलानें के लिए भी ईमेल अकाउंट होना आवश्यक है | यदि आपको ईमेल आईडी बनाना नहीं आता है, ती आईये जानते है, कि Email ID कैसे बनाये, Gmail पर रजिस्टर्ड होने का आसान तरीका क्या है?

साइबर अपराध (Cyber Crime) क्या होता है

ईमेल आईडी क्या है (What Is Email ID)

ईमेल (Email) का मतलब इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) होता है, इसका मतलब  इन्टरनेट मीडियम (Internet Medium) द्वारा किसी मेसेज या किसी प्रकार का डाटा एक स्थान से दूसरे स्थान पर सेंड करते है, यहाँ डाटा या मेसेज सेंड करना ही ईमेल कहलाता है|

ईमेल आईडी कैसे बनाये

ईमेल आईडी बनाना बनाना बहुत ही आसान है, और यह पूरी तरह से निःशुल्क है, अर्थात इसे बनानें में किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है, और ना ही भविष्य में आपसे इस सर्विस का कोई चार्ज लिया जायेगा। अभी भी बहुत से लोग ऐसे है, जो अपनी ईमेल आईडी दूसरो से अर्थवा बाजार में पैसे देकर बनवाते है। अपनी ईमेल आईडी बनानें के लिए यहाँ आपको कुछ स्टेप्स बता रहे है, जिसको फॉलो कर आप अपनी आईडी आसानी से बना सकते है, यह स्टेप्स इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आप अपनें Web Browser ओपन करे, जैसे कि आप Google Chrome यूज़ कर रहे है, तो Gmail.com लिखकर इंटर कर वेबसाइट ओपन कर ले|
  • Gmail.com वेबसाइट ओपन करनें के बाद आप क्रिएट अकाउंट (create account) पर क्लिक करे
  • जैसे ही आप क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करते है, तो आपके सामनें एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम और पासवर्ड डालना है| इसके बाद ईमेल आईडी (Email id) का चयन करना है| यहाँ आपको यह बात ध्यान रखना है, कि आपकी ईमेल आईडी यूनिक होनी चाहिए, यदि जिस नाम से आप आईडी बनाना चाहते है, और वह पहले से बनी हुई है, तो आपको एक मेसेज दिखायेगा The User name is take, try again | आपको यहाँ फार्म कैसे भरना है, इसकी जानकारी इस प्रकार है-

सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे 

Name

नेम बॉक्स में आपको आपको अपना नाम डालना है, और दूसरे बॉक्स में आपको अपना सर नेम डालना है|

Choose Your Username

इस आप्शन में आपको अपना यूजर नेम डालना है, यही  यूजर नेम आपकी ईमेल आईडी होगी| उदहारण के रूप में यदि आपका नाम Abhinav है और Chauhan आपका सर नेम है, तो आपको यूजर नेम के अन्दर Abhinavchauhan या Abhinavchauhan123 डाले, यही आपकी ईमेल आईडी होगी, सिर्फ आपके यूजर नेम के बाद @gmail.com लग जायेगा|

Create a Password

यहाँ आपको एक पासवर्ड डालना है, क्योंकि इसी पासवर्ड आप ईमेल अकाउंट ओपन कर सकते है, पढ़ सकते है या फिर भेज सकते है| आप एक ऐसे पासवर्ड का चयन करे जिसे आप जो आपको आसानी से याद रहे|  

भीम एप (BHIM APP) क्या है

Confirm Your Password

इस आप्शन में आपको वही पासवर्ड इंटर करना है, जो आपने बनाया है| यहाँ आपको कोई नया पासवर्ड नहीं देना है| 

Birthday

इस आप्शन में आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है, यदि आपको अपनी जन्मतिथि याद नहीं है, तो आप अनुमानतः भी डाल सकते है|

ई गन्ना एप्प क्या है

Gender

इस आप्शन में आपको अपना जेंडर लिखना है, यदि आप लड़के है तो Male पर क्लिक करे और यदि आप एक लडकी है, तो Female पर क्लिक करे| इसके अतिरिक्त यदि आप किसी और केटेगरी में आते है, तो आप Other पर क्लिक करे|

Mobile Number

इस बॉक्स में आपको अपना फ़ोन नम्बर डालना है, जिसे आप यूज़ करते है| इस बात का ध्यान रखे यह नंबर गलत नही होना चाहिए, क्योंकि यदि आप कभी अपना भूल जाते है, तो आप अपनें इसी नंबर की सहायता से अपनी आईडी पर लॉग इन कर एक नया पासवर्ड बना सकते है|

यूपीआई (UPI) क्या मतलब है

Your Current Email Address

इस बॉक्स में आपको अपनी एक पहले से बनी हुई Email id डालनी है, यदि आपके पास नहीं है, तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते है|

Location

इस बॉक्स के अन्दर आपको अपनें देश का चयन करना है, जैसे कि आप India में रहे है तो India (भारत) पर क्लिक करे, और Next पर क्लिक करे|

I Agree  

जैसे ही आप Agree पर क्लिक करते है, तो एक पॉप अप विंडो खुलेगा, जिसमे  Privacy and Terms का  मेसेज शो होगा तो आपको निचे स्क्रॉल कर के AGREE पर क्लिक कर दे|

Continue to gmail

अब आपकी Email Id बन चुकी है, और आपको वेलकम का मेसेज सामने शो होगा इसके बाद आपको Continue to gmail पर क्लिक करना है, अब आप जीमेल आईडी से वर्क कर सकते है|

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण