बीपीएल (BPL) राशन कार्ड क्या है | BPL APL Full Form in Hindi | बीपीएल तथा एपीएल में अंतर

बीपीएल तथा एपीएल से सम्बंधित जानकारी

सरकार के द्वारा देश के नागरिको की सहायता के लिए अनेक प्रकार के कार्ड जारी करती रहती है, जिससे गरीब वर्ग की जनता को सरकार के द्वारा अधिक से अधिक सहायता मिल सके तथा उनका जीवनयापन हो सके| इसी उद्देश्य के तहत राशन कार्ड (Ration Card) भी सरकार के द्वारा सहायता प्रदान करने का एक माध्यम है |

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसे सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा देश के नागरिको को दिया जाता है | राशन कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है| राशन कार्ड के द्वारा आम जनता उचित मूल्य पर राशन तथा अन्य खाद्य पदार्थ खरीद सकती है |

राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्ड वितरण के लिए देश की आम जनता के लिए  दो स्तर निर्धारित किये है एपीएल (APL) तथा बीपीएल (BPL) राशन कार्ड | गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाली जनता के लिए बीपीएल राशन कार्ड तथा गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर जीवन व्यतीत करने वाली जनता को एपीएल राशन कार्ड सरकार के द्वारा जारी किये जाते है| यहाँ आपको “बीपीएल (BPL) तथा एपीअल (APL) राशन कार्ड क्या है फुल फॉर्म तथा अन्तर के विषय में पूरी जानकारी” उपलब्ध कराई गयी है|

ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनवाएं

बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)

गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यतीत करने वाले नागरिको के लिए सरकार बीपीएल (BPL) कार्ड जारी करती है, इसी राशन कार्ड के आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को सहायता तथा सहारा प्रदान करती है | सरकार के द्वारा खाद्य पदार्थ, राशन आदि वस्तुए उचित मूल्य पर प्रदान की जाती है | इसके लाभार्थी किसी भी धर्म, जाति या लिंग के व्यक्ति हो, सभी के लिए यह सुविधा उपलब्ध है|

वह नागरिक जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है तथा जिनका जीवन बहुत ही मुश्किलों में व्यतीत हो रहा है, तथा उन परिवारों को सरकार द्वारा यह सुविधा प्राप्त होती है | ताकि वो अपना और अपने परिवार का आसानी से पालन पोषण कर सके । सरकार की इस सहायता का लाभ प्राप्त करने लिए राशन कार्ड बनवाना भी अनिवार्य है इसके लिए वार्षिक आय 27,000 रूपये से कम होनी चाहिए | तभी आप इस कार्ड द्वारा सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है|

पैन कार्ड क्या होता है

एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card)

यह कार्ड उन नागरिको के लिए जारी किया जाता है, जो गरीब तो होते है, लेकिन उनका जीवन स्तर गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर होता है | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत इन कार्ड धारको को 15 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान किया जाता है| यह कार्ड सरकार के द्वारा गरीबो की सहायता के लिए प्रदान किया जाता है|

इस कार्ड के लिए आवेदन कोई भी नागरिक कर सकता है | आपकी  मासिक या वर्षीय आय कितनी भी हो कोई तय सीमा नहीं निश्चित की गयी है इस कार्ड के माध्यम से सरकार गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर जीवन व्यतीत करने वाले लोगो को भी सहायता प्रदान करती है| इन कार्डधारको को बीपीएल (BPL) कार्डधारको की अपेक्षा सरकार के द्वारा कम सुविधाए प्राप्त होती है |

बीपीएल तथा एपीएल का फुलफॉर्म  (Full Form of BPL & APL)

बीपीएल का फुलफॉर्म Below Poverty Line (बिलों पावर्टी लाइन) होता है जिसका हिंदी में अर्थ “गरीबी रेखा से नीचे निर्धनता रेखा” होता है|

एपीएल का फुलफॉर्म Above Poverty Line (अबव पावर्टी लाइन) होता है जिसका हिन्दी में अर्थ “गरीबी रेखा से ऊपर निर्भरता रेखा” होता है|

आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) क्या है

बीपीएल तथा एपीएल कार्ड में अन्तर (Difference Between BPL & APL)

  • बीपीएल (BPL) कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए वार्षिक आय 27,000 या इससे कम होनी चाहिए, तथा जिनकी वार्षिक आय इससे ऊपर होती है, वो लोग  एपीएल  (APL) राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है| 
  • बीपीएल (BPL) का फुल फॉर्म “बिलो पावर्टी लाइन” होता है और एपीएल (APL) का फुल फॉर्म “अबोव पावर्टी लाइन” होता है|
  • एपीएल (APL) कार्डधारको की तुलना में बीपीएल (BPL) राशन कार्डधारको को सरकार की तरफ अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती है |
  • एपीएल (APL) राशन कार्डधारको को  प्रदान किया जाने वाला राशन थोड़ा महंगा होता है तथा बीपीएल (BPL) राशन कार्डधारको की तुलना में|
  • एपीएल (APL) राशन कार्डधारको की अपेक्षा बीपीएल (BPL) राशन कार्डधारको के लिए सरकार द्वारा समय समय पर नई  योजनाएं आती रहती है|

APL की अन्य फुल फॉर्म:

  • ASSISTANT PATROL LEADER 
  • AIRSOFT PACIFIC LEAGUE
  • ALLOWANCE PARTS LIST
  • APPLIED PHYSICS LETTER
  • AMERICAN PREMIER LEAGUE

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे ?

यहाँ आपको बीपीएल (BPL) तथा एपीअल (APL) राशन कार्ड क्या है फुल फॉर्म तथा अन्तर के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है |