BHIM APP Kya Hai | BHIM UPI का इस्तेमाल कैसे करें?

भीम एप (BHIM APP) से संबंधित जानकारी

देश में डिजिटल कैशलेस ट्रांसक्शन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार नें 30 दिसंबर 2016 में भीम एप (Bhim App) लॉन्च किया था। इस एप के द्वारा ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करनें के साथ ही बहुत सारी सुविधाएँ दी गयी है| इसमें साथ में कैश लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होती है, आप अपने बैंक खाते से सीधे दूसरे बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है | हालाँकि ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने के लिए और भी कई दूसरी सुविधाएँ उपलब्ध है, परन्तु भीम एप उनमें से सबसे सरल है। इस एप की सबसे खास बात यह है, कि इसे इस्तेमाल करने के लिये स्मार्टफोन और इंटरनेट की बाध्यता अनिवार्य नहीं है। साधारण फोन के माध्यम से भी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। तो आईये जानते है भीम एप (BHIM APP) क्या है, इसका फुल फार्म, भीम एप डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करे ?

दीक्षा एप्प या पोर्टल क्या है

भीम फुल फार्म (BHIM Full Form)

भीम (BHIM) का पूरा नाम ‘भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी ( Bharat Interface For Money )’ है|  यह एप UPI ( Unified Payment Interface ) पर कार्य करता है | युपीआई (UPI) एक पेमेंट सिस्टम है, इसकी सहायता से आप अपनें बैंक अकाउंट से किसी अन्य खाते में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है|

भीम एप क्या है (What Is BHIM App)

भीम एप का प्रयोग मनी ट्रान्सफर के लिए किया जाता है। इस एप का निर्माण एनसीपीएल (NCPL) नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (National Payments Corporation Of India) द्वारा किया गया है| भीम एप का नाम संविधान निर्माता डा० भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है। इस एप से भीम एप की मदद से आप किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में अपने मोबाइल की मदद से पैसे भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है| इसके लिए बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है ।

भीम एप से मनी ट्रान्सफर करनें के साथ-साथ ऑनलाइन ख़रीददारी, बिजली के बिल का भुगतान, फ़ोन रिचार्ज, टिकट बुकिंग आदि अनेक प्रकार के कार्य कर सकते है| सबसे खास बात यह है कि इस एप से आप इन्टरनेट भी चला सकते है, इसके लिए आपको *99# डायल करना होगा| साथ ही पैसे ट्रान्सफर करनें के लिए अकाउंट नंबर और IFSC कोड की आवश्यकता नही होती है|    

ई गन्ना एप्प क्या है

BHIM app कौन से Bank को support करता है?

Allahabad BankAndhra BankAxis BankBank of Baroda
Bank of MaharashtraCanara BankCatholic Syrian BankCentral Bank of India
DCB BankDena BankFederal BankHDFC Bank
ICICI BankIDBI BankIDFC BankIndian Bank
Indian Overseas BankKotak Mahindra BankOriental Bank of CommercePunjab National Bank
Induslnd BankRBL BankSouth Indian BankStandard Chartered Bank
Karnataka BankSyndicate BankUnion Bank of IndiaState Bank of India
Karur Vysya BankUnited Bank of IndiaVijaya BankYes Bank Ltd

BHIM app का इस्तेमाल

BHIM app का इस्तेमाल करने के लिए हमारा bank में account होना बहुत ही जरुरी है तभी जाकर हम इस app का सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे अगर हमारा bank में account नहीं है तो हम इस app का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. BHIM app का इस्तेमाल आप free में कर सकते हैं, चलिए अब जान लेते हैं की BHIM app का इस्तेमाल कैसे करते हैं-

सबसे पेहले अपने phone में Play Store में जाकर इस app को download कर install कर लीजिये. Install कर लेने के बाद इसे open करिए, open करने के बाद आपसे भाषा चुनने के लिए पूछेगा जहाँ दो भाषा मौजूद होंगे English और Hindi. कोई भी एक भाषा अपने मर्जी से चुन लीजिये उसके बाद ठीक निचे NEXT का option होगा उस पर click कर लीजिये।

दुसरे screen पर welcome किया जायेगा वहां पर भी next के option पर click कर आगे बढ़ना है. आगे BHIM app के features के बारे में बताया गया है जिसमे लिखा है की सभी तरह के payments UPI के सुरक्षित network के जरिये होगा और आप कभी भी किसी भी वक़्त अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे सीधे उनके bank account में भेज सकते हैं. इसके अलावा आप QR code set कर के भी आसानी से पैसे जल्दी भेज सकते हैं।

भीम एप डाउनलोड कैसे करें (How To Download  BHIM App)

  • भीम एप डाउनलोड करनें के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएँ और BHIM APP लिखकर सर्च कर इसे इनस्टॉल करे|
  • भीम एप ओपन करने पर आपको एक Pass Code बनाने के लिए कहा जाएगा, यह केवल एक एक्सेस कोड के रूप में काम करता है।
  • इसके पश्चात आपको भाषा चयन के लिए विकल्प मिलेगा, जिसे आप अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते है|    
  • Language सेलेक्ट करने के बाद वेलकम का मैसेज आएगा, यहाँ पर Next पर क्लिक करे।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा और आपका नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा।
  • भीम एप में लॉग इन करे और Bank Account विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको बैंक सेलेक्ट करने के ऑप्शन दिखेंगे, आपका अकाउंट जिस बैंक में है उसका चयन करे।
  • बैंक का चयन करनें के पश्चात आपको Set UPI Pin के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आप अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट इंटर करे और डेबिट कार्ड की वैलिडिटी इंटर करके Right Sign (✓) पर क्लिक करे।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को यहाँ इंटर करे।
  • ओटीपी इंटर करने के बाद अपना UPI Pin Number इंटर करे और Right Sign (✓)पर क्लिक करे।
  • राईट साईन पर क्लिक करने के बाद कन्फर्म पिन नंबर दर्ज करे । Right Sign पर क्लिक करते ही आपका UPI Pin Set हो जाएगा।
  • अब आप भीम एप का इस्तेमाल करके पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

भीम एप से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे (How to transfer money from Bhim App)

  • सबसे पहले भीम एप ओपन करे और Send Money आप्शन पर क्लिक करे।
  • आप जिस शख्स के एकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है, उसका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर या पेमेन्ट एड्रेस दर्ज करे।
  • अब आपको वह राशि अर्थात अमाउंट लिखना है जो आप भेजना चाहते है|
  • अब आपको अपना UPI पिन दर्ज करनें के पश्चात Continue पर क्लिक करना है।
  • अब Pay आप्शन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप Pay आप्शन पर क्लिक करेंगे पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा।

Tulip Portal क्या है

भीम एप से पैसे भेजने की लिमिट (Bhim App Transaction Limit)

भीम एप से  पैसे भेजनें की अधिकतम लिमिट 40,000 रूपए है, परन्तु आप एक बार में 20000 रूपये से ज्यादा नहीं भेज सकते इसलिए यदि आप 20,000 रूपए से ज्यादा भेजना है, तो इसके लिए आपको यह दो बार करना होगा। आप  एक दिन में किसी बैंक से सिर्फ 10 ट्रांसेक्शन वह भी लिमिट के अन्दर ही कर सकते है|

भीम एप से लाभ (Benefits from Bhim App)

  • भीम एप से किसी भी प्रकार का ट्रांसक्शन करनें पर बैंक द्वारा कोई अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है।
  • भीम एप एक यूज़र फ्रेंडली एप है, अर्थात इसे आप अपनें मोबाइल में बहुत ही सरलता से चला सकते है।
  • भीम वॉलेट डायरेक्ट बैंक अकाउंट से लिंक होनें के पैसे ट्रान्सफर करनें में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है।
  • भीम ऐप की सहायता से आप Paytm की भांति क्‍यूआर कोड को स्‍कैन कर मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट, मॉल में शॉपिंग आदि का भुगतान डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से कर सकते हैं।
  • भीम ऐप की सबसे खास बात यह है कि किसी भी प्रकार का लेन-देन करनें में एकाउंट नंबर तथा IFSC कोड आदि का विवरण दर्ज करनें की आवश्यकता नहीं होती है|
  • यदि आपके पास इंटरनेट बैकिंग सुविधा नहीं है, इसके बाद भी आप एक एप से एलआईसी  सहित कई प्रकार के Premimums जमा कर सकते है।

समग्र पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण (samagra.gov.in)