बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें | बैंकों के लोन ऑफर, ब्याज दरें और योग्यता शर्तें जानें

बैंक से लोन लेने से संबंधित जानकारी

किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था के द्वारा लिए गए कर्ज को व्यक्तिगत ऋण कहते है| बैंक के द्वारा पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया अन्य लोन की तुलना में सरल है, अन्य लोन लेने पर आपको लोन लेने का कारण देना होता है, लेकिन इस लोन को लेने के लिए खास कारण होने की आवश्यकता नहीं है| लोन लेने वाला व्यक्ति अपनी इच्छानुसार लोन की धनराशि का प्रयोग किसी भी कार्य में कर सकता है, यदि आप पहली बार लोन ले रहे है तो आपको किसी शर्त को पूरा नहीं करना है तथा आप छोटी तथा आसान किश्तों में लोन चुका सकते है|

आज इस पृष्ठ पर आपको बैंक लोन किस प्रकार प्राप्त कर सकते है आवश्यक दस्तावेज तथा लोन लेने की प्रक्रिया के साथ “बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें | जरूरी डॉक्यूमेंट, आवेदन फॉर्म” की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गयी है|

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है

बैंक लोन के लिए पात्रता (Eligibility for Bank Loan)

  • बैंक द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपकी आयु  21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए|
  • आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है|
  • आपका कोई भी आय का स्रोत होना चाहिए|
  • आपकी मासिक आय कम से कम 12000 (नौकरी से) या 15000 (व्यवसाय से )प्रत्येक माह में होना चाहिए|

बैंक लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document For Bank Loan)

पहचान का साक्ष्य (इनमे से कोई एक )

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport)
  3. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
  4. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Lisence)
  5. पैन कार्ड (Pan Card)

पते का साक्ष्य (इनमे से कोई)

  • आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Lisence)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • लेटेस्ट बिजली का बिल |
  • पिछले 3 महीनों की नवीनतम सैलरी स्लिप होना चाहिए|
  • फॉर्म 16 की भी आवश्यकता होती है|
  • करेंट डेट का सैलरी सर्टिफिकेट होना चाहिए|

भारत के सरकारी बैंकों की सूची

कम ब्याज दर पर लोन देने वाली बैंक (Easy Bank Loan process With Cheapest Interest Rates)

सामान्यतः पर्सनल लोन सभी बैंको के द्वारा प्राप्त हो जाता है, लेकिन सबसे कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करने वाली बैंक इस प्रकार है

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  • इंडसइंड बैंक (Indusind Bank)
  • भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
  • बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India)
  • बंधन बैंक (Bandhan Bank)

बैंक लोने के लिए निर्देश (Instructions for Bank Loan)

  • बैंक सूची बनाकर लोन प्राप्त करने के लिए बैंक निर्धारित करे जिस बैंक में आपको कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो रहा हो|
  • बैंक द्वारा लोन जमा करने की अवधि की जानकारी करे|
  • जिस बैंक से लोन लेना है आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी करे|
  • लोन प्रक्रिया के अंतर्गत लगने वाले शुल्क की जानकारी करे|
  • आपको बैंक द्वारा कितने समय में लोन की धनराशि प्राप्त हो जाएगी|
  • आपके द्वारा कितने समय तथा आसान किस्तों में लोन चुकाना है जानकारी प्राप्त करे|
  • आपको लोन की धनराशि कितनी किश्तों में प्राप्त हो जाएगी|
  • आप जिस बैंक के द्वारा लोन प्राप्त कर रहे है उसके सभी नियमो, निर्देशों तथा शर्तो के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले|

Scrutiny (स्क्रूटनी) का मतलब क्या होता है

लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया (Apply Process For Bank Loan)

पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनोंप्रकार से आवेदन कर सकते है

ऑनलाइन आवेदन

लोन के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर लॉगिन कर लोन प्राप्त करने के नियमो, शर्तो तथा निर्देशों के विषय में सम्पूर्ण जानकारी आवेदन फॉर्म प्राप्त कर आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर तथा साथ में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है|

ऑफलाइन आवेदन

लोन के लिए आपको बैंक द्वारा लोन आवेदन फॉर्म लेना होगा, जिसे सही से मांगी गयी सभी जानकारी भर कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके बैंक में जमा करना होगा| इस प्रकार आप बैंक लोन के लिए आवेदन कर सकते है|

इस प्रष्ठ पर आपको बैंक लोन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गई है अब उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी |

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) क्या है